शिविर में 100 यूनिट रक्त संग्रह
सेवा पखवाड़ा के तहत मंगलवार को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में रैडक्रॉस सोसायटी झज्जर के सहयोग से रक्तदान शिविर लगाया गया। शिविर में 100 यूनिट रक्त का संग्रह हुआ। कार्यक्रम में मुख्यातिथि तौर पर पूर्व विधायक नरेश कौशिक व विशिष्ट...
Advertisement
सेवा पखवाड़ा के तहत मंगलवार को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में रैडक्रॉस सोसायटी झज्जर के सहयोग से रक्तदान शिविर लगाया गया। शिविर में 100 यूनिट रक्त का संग्रह हुआ। कार्यक्रम में मुख्यातिथि तौर पर पूर्व विधायक नरेश कौशिक व विशिष्ट अतिथि तौर पर रैडक्रॉस सोसायटी सचिव देवेंद चहल ने शिरकत की। विभिन्न गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। सेवा पखवाड़े के तहत अभी तक आईटीआई में नशा मुक्त भारत अभियान, संविधान पर संगोष्ठी, निबंध प्रतियोगिता, प्रधानमंत्री राष्ट्रीय अप्रेंटिशिप मेला व अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया है। प्रधानाचार्य गीता आर सिंह व स्टॉफ ने अतिथियों का यहां पहुंचने पर सम्मान किया।मुख्यातिथि पूर्व विधायक नरेश कौशिक व विशिष्ट अतिथि देवेंद्र चहल ने दीप प्रज्ज्वलित करके रक्तदान शिविर का शुभारम्भ किया। पूर्व विधायक नरेश कौशिक व पूर्व मंडल अध्यक्ष कृष्ण चंद्र ने कार्यक्रम शुरुआत पर संगठन गीत गाया। अतिथियों ने रक्तदाताओं को बैज लगाकर, प्रशस्ति पत्र भेंट कर उनका सम्मान किया।
Advertisement
Advertisement