ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

शिविर में 100 लोगों ने किया रक्तदान

फरीदाबाद, 4 मई (हप्र) फरीदाबाद कॉन्वेंट स्कूल में भारत विकास परिषद की विवेकानंद शाखा के तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व विद्यालय के प्रशासक बीरबल शर्मा, प्रधानाचार्य सतेन्द्र सौरौत तथा प्रबंधक जया चौधरी द्वारा संयुक्त...
फरीदाबाद के कॉन्वेंट स्कूल में रक्तवीरों की हौसला बढ़ाते एडीजीपी आलोक मित्तल, सतेन्द्र सौरोत व अन्य। -हप्र
Advertisement
फरीदाबाद, 4 मई (हप्र)

फरीदाबाद कॉन्वेंट स्कूल में भारत विकास परिषद की विवेकानंद शाखा के तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

Advertisement

कार्यक्रम का नेतृत्व विद्यालय के प्रशासक बीरबल शर्मा, प्रधानाचार्य सतेन्द्र सौरौत तथा प्रबंधक जया चौधरी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, भ्रष्टाचार निरोधक शाखा हरियाणा आलोक मित्तल रहे। इस मौके पर 100 लोगों ने रक्तदान किया। साथ ही इनका ब्लड ग्रुप, हीमोग्लोबिन व अन्य स्वास्थ्य जांच भी की गयी। इस अवसर पर जिला पार्षद प्रदीप टोंगर, शिवदत्त वशिष्ठ एडवोकेट, हरीश धनकर भाजपा फतेहपुर मंडल अध्यक्ष, भारत विकास परिषद की महिला अध्यक्ष प्रभा सोलंकी, प्रीता, स्वराज सिंह विद्यालय के अध्यापक हरि सिंह, धनखड़ दया शर्मा, प्रियंका भट्ट आदि का विशेष योगदान रहा।

Advertisement