गुरुग्राम में 10 हज़ार का आंकड़ा पार, बोधराज सीकरी ‘मोदी मित्र’ बने
गुरुग्राम, 6 दिसंबर (हप्र) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और समर्पित कार्यकर्ता बोधराज सीकरी ने पार्टी संगठन को मजबूती प्रदान करने की दिशा में एक उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने 10,000 से अधिक नये भाजपा सदस्यों को पार्टी...
गुरुग्राम, 6 दिसंबर (हप्र)
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और समर्पित कार्यकर्ता बोधराज सीकरी ने पार्टी संगठन को मजबूती प्रदान करने की दिशा में एक उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने 10,000 से अधिक नये भाजपा सदस्यों को पार्टी से जोड़कर ‘मोदी मित्र’ का सम्मानित खिताब प्राप्त कर लिया है। भाजपा संगठन के विस्तार और जनसंपर्क को सशक्त करने में सीकरी का योगदान उल्लेखनीय रहा है। उनका यह प्रयास न केवल पार्टी के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है, बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों और विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने के उनके समर्पण को भी प्रकट करता है।
बोध राज सीकरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणादायक नेतृत्व शैली ने उन्हें पार्टी के लिए और अधिक समर्पित होकर काम करने के लिए प्रेरित किया है। उन्होंने सभी सदस्यों से आग्रह किया कि वे पार्टी की नीतियों का प्रचार-प्रसार करें और संगठन को मजबूत बनाने में अपना योगदान दें। भाजपा के स्थानीय और केंद्रीय नेतृत्व ने भी सीकरी के इस योगदान की सराहना की है।

