ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

जिला स्तरीय समाधान शिविर में पहुंची 10 जन शिकायतें

उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को दिये समाधान के निर्देश हरियाणा सरकार के निर्देश पर सोमवार को लघु सचिवालय के सभागार में जिला स्तरीय समाधान शिविर का आयोजन किया गया। उपायुक्त की अध्यक्षता में आयोजित इस समाधान शिविर में पीपीपी...
जींद लघु सचिवालय में आयोजित समाधान शिविर में जन शिकायतें सुनते उपायुक्त। -हप्र
Advertisement

उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को दिये समाधान के निर्देश

हरियाणा सरकार के निर्देश पर सोमवार को लघु सचिवालय के सभागार में जिला स्तरीय समाधान शिविर का आयोजन किया गया। उपायुक्त की अध्यक्षता में आयोजित इस समाधान शिविर में पीपीपी आईडी में आय संबंधी त्रुटियों, राशन कार्ड, पुलिस और बिजली विभाग से संबंधित 10 शिकायतें प्राप्त हुईं।

उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा ने संबंधित अधिकारियों को उनका शीघ्र समाधान करने के निर्देश दिये। शिविर के दौरान देशखेड़ा गांव से रोशनी ने आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण बिजली कनेक्शन दिलवाने की मांग की। गांव पेगां से रघुवीर ने कैंसर पीड़ित पेंशन के लिए आवेदन दिया। एक फरियादी अपने पिता के निधन के बाद मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए अर्जी लेकर आया।

Advertisement

पटियाला चौक की कृष्णा ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत किस्त दिलवाने की मांग की, जबकि बिरोली गांव के सरपंच ने गांव की फिरनी की मरम्मत की मांग रखी।  उपायुक्त ने सभी समस्याओं पर संज्ञान लेते हुए तत्परता के साथ समाधान करने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने निर्देश दिए कि सभी विभाग 60 दिनों से अधिक समय से लंबित शिकायतों का समाधान आगामी शुक्रवार तक अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करें।

शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण और स्थायी समाधान ही प्रशासन की प्राथमिकता होनी चाहिए। इस अवसर पर एडीसी विवेक आर्य, एसडीएम सत्यवान मान, डीएमसी सुरेंद्र सिंह, सीटीएम डॉ. आशीष देशवाल, डीआरओ राजकुमार, डीडीपीओ संदीप भारद्वाज सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune newsharyana newsHindi Newslatest news