मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

नौकरी लगवाने के नाम पर हड़पे 10 लाख

जींद जिले के अलेवा क्षेत्र के चार युवाओं को नौकरी लगवाने के नाम पर दस लाख हड़प लिए। आरोपी महिला ने युवाओं से राशि लेकर फर्जी ज्वाइनिंग लेटर और आईडी भी दी थी। ज्वाइनिंग के दिन युवा जब पहुंचे तो...
Advertisement

जींद जिले के अलेवा क्षेत्र के चार युवाओं को नौकरी लगवाने के नाम पर दस लाख हड़प लिए। आरोपी महिला ने युवाओं से राशि लेकर फर्जी ज्वाइनिंग लेटर और आईडी भी दी थी। ज्वाइनिंग के दिन युवा जब पहुंचे तो पता चला कि ये फर्जी है। पुलिस ने इस मामले में कंप्यूटर सेंटर संचालिका के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

अलेवा क्षेत्र के शामदो निवासी रणबीर ने पुलिस एफआईआर में बताया कि अलीपुरा गांव निवासी रितु उचाना में बालाजी कंप्यूटर सेंटर चलाती है। रितु ने उससे कहा था कि वह दिल्ली में एग्रीकल्चर विभाग और इनकम टैक्स विभाग में नौकरी लगवाती है। इसलिए कोई जानकार हो तो बता देना। फिर उसने अपनी जानकारी के चार युवाओं को नौकरी लगवाने की बात की तो रितु ने 14 लाख रुपये मांगे। उसने बच्चों के सारे दस्तावेज दे दिए। इसके बाद 14 मार्च से 18 अप्रैल 2023 के बीच कई ट्रांजेक्शन में दस लाख रुपये उसके खाते में डाल दिए। इसके अलावा सेंटर पर जाकर दो से तीन लाख रुपये नकद भी दिए थे।

Advertisement

पूरी राशि लेने के बाद रितु ने उन्हें ज्वाइनिंग लेटर और आईडी थमा दी। जब वे ज्वाइनिंग लेटर लेकर दिल्ली दिए गए पते पर पहुंचे तो वहां पता चला कि ज्वाइनिंग लेटर और आई कार्ड फर्जी हैं। रितु ने दो लाख रुपये तो लौटा दिया, लेकिन दस लाख से ज्यादा की राशि नहीं लौटाई।

Advertisement