नशा तस्कर से मिली 10 ग्राम हेरोइन, गिरफ्तार
चरखी दादरी, 28 जून (हप्र) हरियाणा नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की भिवानी यूनिट ने शनिवार को गांव रावलधी के समीप बाईपास से एक नशा तस्कर को 10.30 ग्राम अवैध हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। एसपी सुश्री पंखुरी कुमार व...
Advertisement
चरखी दादरी, 28 जून (हप्र)
हरियाणा नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की भिवानी यूनिट ने शनिवार को गांव रावलधी के समीप बाईपास से एक नशा तस्कर को 10.30 ग्राम अवैध हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। एसपी सुश्री पंखुरी कुमार व डीएसपी सत्येंद्र कुमार के दिशा-निर्देशन में तुफान सिंह की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की है। काबू आरोपी की पहचान गांव लाम्बा निवासी मंदीप पुत्र रणबीर के रूप में हुई है। आरोपी के खिलाफ सदर थाना दादरी में एनडीपीएस अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज करते हुए आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
Advertisement
Advertisement
×