स्टॉक मार्केट में मुनाफे का लालच देकर 10 करोड़ की ठगी, एक काबू
स्टॉक मार्केट में इन्वेस्टमेन्ट के बदले मुनाफे का लालच देकर 9.72 करोड़ रुपए की साइबर ठगी करने के मामले में कार्रवाई करते हुए थाना साइबर क्राइम रेवाड़ी पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
आरोपी की पहचान जिला गुरुग्राम के नरहेड़ा निवासी अजय ओमपाल के रूप में हुई है। जांचकर्ता पुलिस अधिकारी के अनुसार गांव पीथनवास निवासी जयकृष्ण आभीर ने 22 सितंबर को शिकायत दी थी कि 24 अगस्त को उसका दो व्हाट्सअप नंबरों से संपर्क हुआ। उन्होंने उसे स्टॉक मार्किट में इन्वेस्टमेंट का प्लान बताया और मोटा मुनाफे का लालच दिया। वह उनके लालच में आ गया और 24 अगस्त से 20 सितंबर तक 9.72 करोड़ रुपये इन्वेस्टमेंट कर दिये, जिस पर उसे मुनाफा दर्शाया जा रहा था। लेकिन जब उसने रुपये निकालने का प्रयास किया तो उससे भारी भरकम राशि की डिमांड रखी गई। जिसके बाद उसे ठगी का अहसास हुआ। पुलिस ने बीती शाम एक आरोपी अजय ओमपाल को पकड़ लिया।