सिविल अस्पताल में 4 साल से बंद 10 बेड का आईसीयू फिर शुरू
चरखी दादरी, 15 मई (हप्र) स्वास्थ्य विभाग द्वारा सिविल अस्पताल में चार साल से बंद पड़े आईसीयू को दोबारा से शुरू किया गया है। इस दौरान दादरी विधायक सुनील सांगवान व बाढड़ा विधायक उमेद पातुवास ने संयुक्त रूप से 10...
चरखी दादरी के सिविल अस्पताल में बृहस्पतिवार को आईसीयू सेंटर का शुभारंभ करते सुनील सांगवान व उमेद पातुवास।
Advertisement
चरखी दादरी, 15 मई (हप्र)
स्वास्थ्य विभाग द्वारा सिविल अस्पताल में चार साल से बंद पड़े आईसीयू को दोबारा से शुरू किया गया है। इस दौरान दादरी विधायक सुनील सांगवान व बाढड़ा विधायक उमेद पातुवास ने संयुक्त रूप से 10 बेड के आईसीयू का शुभारंभ किया। सीएमओ राहुल राठी की मौजूदगी में दादरी विधायक सुनील सांगवान व बाढड़ा विधायक उमेद ने आईसीयू सेंटर का उद्घाटन करते हुए कहा कि जिले से रेफर होने वाले मरीजों को इसका सीधा लाभ प्राप्त होगा और उनका उपचार सिविल अस्पताल में बनाए गए आईसीयू में ही किया जाएगा। इस अवसर पर डिप्टी सीएमओ डा. आशीष मान, डा. संजय गुप्ता, डा. अंकुर नागर, डा. वेदपाल व आरएमओ डा.राहुल अरोड़ा, डा. उदयभान, डा. संदीप कुमार सहित डीपीएम संजय कुमार आदि मौजूद रहे।
Advertisement
Advertisement