युवक का एटीएम कार्ड बदलकर निकाले 1 लाख
रेवाड़ी, 23 मई (हप्र) धारूहेड़ा स्थित एटीएम बूथ में दो शातिरों ने मदद को झांसा देकर एक युवक का एटीएम कार्ड बदल लिया और उसके खाते से 1 लाख रुपये की नगदी निकाल ली। धारूहेड़ा सेक्टर-6 थाना पुलिस को दी...
Advertisement
रेवाड़ी, 23 मई (हप्र)
धारूहेड़ा स्थित एटीएम बूथ में दो शातिरों ने मदद को झांसा देकर एक युवक का एटीएम कार्ड बदल लिया और उसके खाते से 1 लाख रुपये की नगदी निकाल ली।
Advertisement
धारूहेड़ा सेक्टर-6 थाना पुलिस को दी शिकायत में धारूहेड़ा की लुहारो की ढाणी के रोहित ने कहा कि हाल में उसने एक फाइनेंस बैंक से 8.50 लाख रुपये का लोन लिया था। लोन की राशि उसके पीएनबी बैंक में आई थी। उक्त राशि में कुछ रुपये निकालने के लिए 22 मई को वह धारूहेड़ा के एक एटीएम बूथ पर गया था। जब वह पैसे निकाल रहा था तो दो अंजान युवक बूथ में पहुंचे और मदद का झांसा देकर उससे एटीएम कार्ड बदल लिया। पैसे नहीं निकलने पर वह वापिस लौट गया।
Advertisement
×