मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

सीएनजी फिटिड कार में आग लगने से 1 की मौत, 3 घायल

हथीन, 15 फरवरी (निस) सीएनजी फिटिड कार में लगी आग से कैमिकल इंजीनियर की मौत हो गई जबकि 3 घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद हायर मेडिकल सेंटर रेफर कर दिया। खबर लिखे जाने तक शव मोर्चरी...
Advertisement

हथीन, 15 फरवरी (निस)

सीएनजी फिटिड कार में लगी आग से कैमिकल इंजीनियर की मौत हो गई जबकि 3 घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद हायर मेडिकल सेंटर रेफर कर दिया। खबर लिखे जाने तक शव मोर्चरी में रखा था। हथीन थाना के पुलिस इंचार्ज इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने बताया कि शिकायत मिलने पर केस दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। यूपी के बुलंदशहर निवासी मनीष ने बताया कि वह अलवर के कस्बा भिवाड़ी स्थित पेंट बनाने वाली कंपनी में नौकरी करता है। शुक्रवार को कंपनी के 11 कर्मचारी अर्टिगा और स्विफ्ट गाड़ी में शादी समारोह में बुलंदशहर गए थे। समारोह से शनिवार सुबह करीब 3 बजे वापस लौटते समय केएमपी एक्सप्रेस वे पर मंडकौला के नजदीक स्विफ्ट को पीछे से ट्रक ने टक्कर मार दी। कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई और उसमें आग लग गई। कार चालक और पीछे बैठे तीनों व्यक्ति उतर गए। ड्राइवर सीट के साथ वाली सीट पर बैठा व्यक्ति सीट बेल्ट नहीं खुलने से उतर नहीं सका और उसकी जलकर मौत हो गई। मृतक यूपी के जिला बदायु के गांव कंजुआ निवासी 24 वर्षीय पार्थ राजपूत कंपनी में कैमिकल इंजीनियर था। घायलों में मुरादाबाद निवासी प्रिंस, फरीदाबाद निवासी जितेंद्र सिंह और अलवर निवासी मनीष शर्मा शामिल हैं। कार चालक घटना के बाद मौके से फरार हो गया।

Advertisement

Advertisement
Show comments