सैक्स रैकेट में फंसाने की धमकी देकर 1.82 लाख ठगे, तीन आरोपी काबू
कॉल करने वाले ने कहा कि उसके खिलाफ सैक्स रैकेट में शामिल होने का केस दर्ज है और गिरफ्तारी से बचने के लिए उसे पैसे देने होंगे। बदनामी और गिरफ्तारी के डर से पीड़ित ने अलग-अलग किश्तों में 1,82,475 रुपये ठगों के बताए खातों में भेज दिए। जब लगातार और पैसों की मांग की जाने लगी तो उसे एहसास हुआ कि उसके साथ धोखाधड़ी हुई है। इसके बाद उसने साइबर थाना सैंट्रल में शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि मामले की जांच के दौरान साइबर थाना सेंट्रल की टीम ने राजस्थान से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें सुनील निवासी गवारेडी, जिला भीलवाड़ा, अजय निवासी गांव उन्दलिया की डुंगरी, जिला बूंदी और राजेश मेघवाल निवासी देवपुरा, जिला बूंदी शामिल हैं। पूछताछ में सामने आया कि सुनील ने प्रकाश नामक खाताधारक का बैंक खाता ठगों को उपलब्ध कराया था।
वहीं अजय और राजेश ने भी अपने बैंक खाते आगे दिए थे, जिनमें 16 हजार और 19 हजार रुपये ट्रांसफर हुए थे। पुलिस ने बताया कि आरोपियों को अदालत में पेश कर तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। इस मामले में खाताधारक प्रकाश समेत तीन अन्य आरोपी पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं।