Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

सैक्स रैकेट में फंसाने की धमकी देकर 1.82 लाख ठगे, तीन आरोपी काबू

साइबर ठगों द्वारा एक व्यक्ति को सैक्स रैकेट मामले में फंसाने की धमकी देकर 1,82,475 रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है। साइबर थाना सेंट्रल पुलिस ने इस प्रकरण में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सेहतपुर की...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement
साइबर ठगों द्वारा एक व्यक्ति को सैक्स रैकेट मामले में फंसाने की धमकी देकर 1,82,475 रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है। साइबर थाना सेंट्रल पुलिस ने इस प्रकरण में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सेहतपुर की सरस्वती कॉलोनी निवासी शिकायतकर्ता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 8 जुलाई को उसे एक अज्ञात व्यक्ति का फोन आया।

कॉल करने वाले ने कहा कि उसके खिलाफ सैक्स रैकेट में शामिल होने का केस दर्ज है और गिरफ्तारी से बचने के लिए उसे पैसे देने होंगे। बदनामी और गिरफ्तारी के डर से पीड़ित ने अलग-अलग किश्तों में 1,82,475 रुपये ठगों के बताए खातों में भेज दिए। जब लगातार और पैसों की मांग की जाने लगी तो उसे एहसास हुआ कि उसके साथ धोखाधड़ी हुई है। इसके बाद उसने साइबर थाना सैंट्रल में शिकायत दर्ज कराई।

Advertisement

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि मामले की जांच के दौरान साइबर थाना सेंट्रल की टीम ने राजस्थान से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें सुनील निवासी गवारेडी, जिला भीलवाड़ा, अजय निवासी गांव उन्दलिया की डुंगरी, जिला बूंदी और राजेश मेघवाल निवासी देवपुरा, जिला बूंदी शामिल हैं। पूछताछ में सामने आया कि सुनील ने प्रकाश नामक खाताधारक का बैंक खाता ठगों को उपलब्ध कराया था।

Advertisement

वहीं अजय और राजेश ने भी अपने बैंक खाते आगे दिए थे, जिनमें 16 हजार और 19 हजार रुपये ट्रांसफर हुए थे। पुलिस ने बताया कि आरोपियों को अदालत में पेश कर तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। इस मामले में खाताधारक प्रकाश समेत तीन अन्य आरोपी पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं।

Advertisement
×