ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

पार्ट टाइम जॉब और टास्क पूरा करने पर मोटे मुनाफे का लालच देकर 1.26 करोड़ रुपये ठगे, आरोपी काबू

आरोपी लुधियाना के रवि को न्यायिक हिरासत में भेजा
Advertisement
रेवाड़ी, 1 मार्च (हप्र)साइबर थाना पुलिस ने गांव ओढ़ी निवासी एक व्यक्ति से टास्क या इन्वेस्टमेंट के नाम पर ठगी करने के मामले एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान पंजाब के जिला लुधियाना के कबीर नगर निवासी रवि शर्मा के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

जांचकर्ता ने बताया कि बावल के गांव ओढ़ी के दीपेंद्र सिंह ने अपनी शिकायत में बताया था कि वह नंदकिशोर फिलिंग स्टेशन बावल पर कैशियर है। पंप का खाता भी वह ऑपरेट करता है। उसके पास 30 सितंबर 2023 को टेलीग्राम पर पार्टटाइम जॉब का मैसेज आया था। इसके बाद उनकी तरफ से लिंक भेजा गया जिसके ओपन करने के बाद उसका रजिस्ट्रेशन कर लिया गया। इसके बाद उन्होंने फ्री टास्क खिलाया और अगले दिन खाते में पैसे डाल दिए। शुरूआत में आरोपियों ने टास्क के नाम पर उससे 10 हजार रुपये डलवाने के बाद 10 हजार 83 रुपये वापस कर दिए।

Advertisement

इसके बाद आरोपियों ने इसी प्रकार टास्क के नाम पर उससे पैसे डलवाना शुरू कर दिया और उससे कुल 1 करोड़ 26 लाख 74 हजार रुपये अलग-अलग खातों में डलवा लिए। इस पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ साइबर थाना रेवाड़ी में ठगी का मामला दर्ज करके मामले में संलिप्त आरोपी आनंद कुमार को गिरफ्तार कर लिया था। जांच के दौरान पता लगा कि साइबर ठगी में लुधियाना के रवि शर्मा के बैंक खाता भी प्रयोग किया गया था।

Advertisement