रक्षाबंधन पर ट्रेडिशनल ड्रेस जरा सलीके से
मौके के अनुकूल पहनावा ही मोहक लगता है। जैसे किसी पार्टी में मॉडर्न और त्योहार के शुभ मौके पर परंपरागत ड्रेसेज। रक्षाबंधन के पर्व पर भी परंपरागत पहनावे के बहुत से विकल्प आजमाये जा सकते हैं। इन्हें विभिन्न अंदाज में कैरी किया जा सकता है।
त्योहारों के अवसर पर जरूरी है कि आप अपने लुक पर भी ध्यान दें। अगर इस रक्षाबंधन के मौके पर पहनावे की बात की जाए तो जाहिर है आप ट्रेडिशनल ड्रेस को कैरी करें। क्योंकि ऐसे पर्व पर हमेशा ट्रेडिशनल ड्रेस ही आकर्षक नजर आती है। परंपरागत पहनावे में आपको बहुत सारी वैरायटी मिल जाएगी। लेकिन उन्हें सही से कैरी करना भी जरूरी है ताकि आपकी पर्सनैलिटी उभर कर आए। परंपरागत पहनावे के बहुत से विकल्प आजमाये जा सकते हैं। कई तरह की ड्रेसेज उपलब्ध हैं जिन्हें आप रक्षा बंधन पर अलग-अलग व यूनीक तरीकों से कैरी कर सकती हैं। जानिए कैसे करें रक्षाबंधन पर उपयुक्त ड्रेस का चुनाव।
Advertisementहैवी एंब्रॉयडरी सूट
यदि आपका मन सूट में कुछ डिफरेंट पहनने का है तो हैवी एंब्रॉयडरी सूट को कैरी कर सकती हैं। क्योंकि यह देखने में भारी लगता है। हैवी लुक में सूट स्वयं में ही ट्रेडिशनल नजर आते हैं। इन सूट्स में नैक और स्लीव्स पर हैवी एंब्रॉयडरी होती है जिसे पहने हुए शुभ अवसर पर बेहद सुंदर नजर आते हैं। इनमें कांथा वर्क और लखनवी एंब्रॉयडरी वाले सूट्स भी काफी हैवी लुक के साथ ही आपको ट्रेडिशनल लुक देंगे। खरीदना चाहें तो इनमें मार्केट में ऑफलाइन बहुत सारे कलर्स और पैटर्न मौजूद हैं, जिन्हें आप ऑनलाइन तरीके से भी किसी वेबसाइट से मंगवा सकते हैं।
साड़ी
हमेशा से ही साड़ी एवरग्रीन परिधान है। और यदि आप रक्षा बंधन के पवित्र पर्व पर साड़ी कैरी करना चाहती हैं तो ट्रेडिशनल लुक में बॉर्डर प्रिंट वाली साड़ी भी काफी खूबसूरत नजर आती है। इनमें साड़ी में दोनों साइड चौड़ा बॉर्डर होता है जिससे साड़ी का लुक आपके व्यक्तित्व में चार चांद लगाता सा नजर आयेगा। साथ ही अगर आपको एंब्रॉयडरी वाली साड़ी कैरी करनी है तो भी साड़ी में पूरे जाल में एंब्रॉयडरी वाली साड़ी खरीद सकती हैं। इनमें भी बहुत सी वैरायटी मार्केट में मिल सकती है। आजकल ड्रेप साड़ी का भी काफी फैशन है जो सुविधाजनक तरीके से कैरी की जा सकती है। इसके साथ ही यह काफी लाइट वेट भी होती है।
लहंगा चोली
त्योहारों पर हल्के-फुल्के से लहंगे बेहद सुंदर नजर आते हैं। इनमें तो आपको कई किस्में मार्केट में देखने को मिल सकती हैं। खासकर लहरिया प्रिंट और चुनरी प्रिंट में लहंगे बेहद सुंदर नजर आते हैं। इनमें कलर्स बड़े चटख आते हैं जिन्हें पहनने पर आप घर में व किसी फंक्शन में भी खिली-खिली नजर आएंगी। वैसे भी यह रक्षाबंधन का त्योहार है जिसमें आपका लुक डिफरेंट नजर आना ही चाहिए। इनमें वर्क इस तरह किया जाता है कि यह लाइट वेट नजर आयें । जिससे आपको इन्हें कैरी करने में दिक्कत नहीं होती है। साथ ही इनमें आप ब्लाउज थोड़ा डिफरेंट स्टाइल में बनवा सकती हैं।
श्रग ड्रेस
आजकल किसी भी ड्रेस को हैवी और कुछ डिफरेंट लुक देना है तो उसके साथ श्रग कैरी कर लिया जाता है। यह ट्रेंड में भी है। जैसे आपने हैवी स्कर्ट कैरी की है और उसके साथ शॉर्ट टॉप पहना है तो उसके ऊपर श्रग कैरी कर लें और वो भी लोंग श्रग कैरी करना बेहतर रहेगा। जिससे आपकी ड्रेस का लुक ही चेंज हो जाएगा। आजकल श्रग भी रेडिमेड स्टाइल में मिल रहे हैं। जिनमें आप हैवी लुक के साथ ट्रेडिशनल लुक देता हुआ श्रग कैरी करें। आपका लुक मॉडर्न के साथ ट्रेडिशनल नजर आएगा। खरीदना चाहें तो श्रग ड्रेस में भी खूब सारी वैरायटी और कलर्स मिल जाएंगे। बस, अब आपको इन्हें अपनी ड्रेस से मैच करते हुए कैरी करना है।