मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

तकनीक के इस्तेमाल से पाएं कामयाबी का शिखर

कैरियर में तकनीकी दक्षता
Advertisement

तकनीकी प्रगति के इस युग में चाहे आप शिक्षक हों, डॉक्टर हों, इंजीनियर हों, वकील हों या फिर किसान ही क्यों न हों, अगर पेशेवर कामयाबी चाहते हैं तो इस इंटरनेट तकनीकी का इस्तेमाल आना ही चाहिये। ई-मेल, गूगल वर्क प्लेस, एमएस ऑफिस, जूम आदि का उपयोग रोजमर्रा में अनिवार्य है। वहीं कार्यक्षेत्र में तकनीकी दक्षता हेतु डाटा एनालिसिस, कोडिंग, एआई तथा डिजिटल मार्केटिंग सीखना फायदेमंद है।

यह तकनीकी क्रांति का युग है, तो हर जगह आपको तकनीक के साथ ही जीवन में आगे बढ़ना होगा। जहां तक कैरियर की बात है तो इस समय दुनिया में चौथी औद्योगिक क्रांति आ चुकी है, जिसमें आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, मशीन लर्निंग, डेटा एनालिटिक्स, ब्लॉक चेन, इंटरनेट ऑफ थिंग्स एंड क्लाउड कंप्यूटिंग जैसी तकनीकों से दूर रहकर या कटकर कैरियर में कामयाबी के शिखर पर नहीं पहुंच सकते। इसलिए अगर अपने कैरियर में नई ऊंचाइयां छूनी हैं तो तकनीक से जुड़ना ही समझदारी है।

Advertisement

जरूरी है डिजिटल साक्षरता

चाहे आपकी उम्र 24 साल हो या 44 साल, डिजिटल साक्षरता की योग्यता आपमें कैरियर को आगे बढ़ाने के लिए होनी ही चाहिए। यह किसी भी योग्यता के मुकाबले कहीं ज्यादा आवश्यक बन चुकी है। आज ई-मेल, गूगल वर्क प्लेस, एमएस ऑफिस, जूम, टीम्स आदि की जानकारी के बिना पेशे में कामयाबी के पहले पायदान पर चढ़ना भी संभव नहीं है। चाहे आप शिक्षक हों, डॉक्टर हों, इंजीनियर हों, वकील हों या फिर चाहे आप किसान ही क्यों न हों, अगर अपने क्षेत्र में कामयाब होना चाहते हैं तो इस इंटरनेट का इस्तेमाल करना आपको आना ही चाहिये। ऐसा नहीं करेंगे तो आप दूसरों से पिछड़ जाएंगे, क्योंकि तकनीक का इस्तेमाल नहीं करेंगे तो आपके काम की रफ्तार तकनीक का इस्तेमाल करने वालों की बराबरी नहीं कर पायेगी। वहीं इंटरनेट के स्मार्ट इस्तेमाल के बिना क्लाइंट और सहकर्मियों से बेहतर संवाद नहीं कर सकते। इंटरनेट में दक्ष हुए बिना आप मल्टी टॉस्किंग नहीं कर सकते। जबकि मल्टी टॉस्किंग आज जरूरी है।

टेक स्किल सीखें और रिज्यूमे बनाएं प्रभावी

आपने चाहे जितनी पढ़ाई की हो, लेकिन यदि आपके पास टेक्नोलॉजी की स्किल नहीं हैं तो आपकी एजुकेशन काम की नहीं। कैरियर में तेजी से आगे बढ़ने के लिए रोजमर्रा के कामकाज की टेक्नोलॉजी से जुड़ी स्किल आपमें होनी ही चाहिए। ऐसी जरूरी स्किल हैं-

डाटा एनालिसिस- अगर आप इंटरनेट के जरिये तेजी से डाटा एनालिसिस नहीं कर पाते यानी एक्सल, पॉवर बीआई, एसक्यूएल और पाइथन जैसी स्किल्स आपमें नहीं हैं, तो आपके प्रमोशन में दिक्कत आ सकती है। क्योंकि इन स्किल्स के बिना आजकल आप बेहतर निर्णय ले ही नहीं सकते।

कोडिंग- एचटीएमएल, टीएसएस, जावा स्क्रिप्ट और पाइथन जैसी भाषाएं सीखना तकनीक आधारित कैरियर्स के लिए अनिवार्य है। इनके बिना आगे बढ़ना संभव नहीं।

एआई और मशीन लर्निंग- आने वाले समय में हर क्षेत्र में एआई और मशीन लर्निंग का इस्तेमाल होगा। हेल्थ केयर से लेकर कृषि तक। इसलिए एआई और मशीन लर्निंग टेक्नोलॉजी में दक्षता हासिल करनी ही होगी।

डिजिटल मार्केटिंग- सोशल मीडिया, एसईओ, कंटेंट मार्केटिंग जैसे कौशल, आज के हर व्यवसाय की रीढ़ हैं। बिना डिजिटल मार्केटिंग में पारंगत हुए आप मार्केटिंग के क्षेत्र में एक कदम भी आगे नहीं बढ़ सकते। इसलिए अगर मार्केटिंग में हैं या कैरियर बनाना चाहते हैं तो जल्दी ही डिजिटल मार्केटिंग में दक्षता हासिल कर लीजिए।

ब्लॉक चेन और साइबर सुरक्षा- अगर बैंकिंग, फाइनेंस, लॉ जैसे क्षेत्र में अपना कैरियर सुरक्षित करना चाहते हैं तो ब्लॉक चेन और साइबर सुरक्षा में टेक्नोलॉजिकल दक्षता लगभग शानदार कैरियर की गारंटी है।

तकनीकों में दक्षता के फायदे

अपने कार्य के लिए जरूरी तकनीकों में दक्षता हासिल करके आपके नौकरी लगने और प्रमोशन की संभावना सौ फीसदी तक बढ़ जाती है। वहीं आपका वेतन पहले के मुकाबले डेढ़ से दो गुना तक आसानी से बढ़ सकता है। इन तकनीकों में दक्ष होने के बाद आपके सामने फ्रीलासिंग में पूरी दुनिया की संभावनाएं मौजूद होंगी।

घर बैठे तकनीकी दक्षता करें हासिल

वह दौर गया जब हम अपने शहर को कोसा करते थे कि हमारे शहर में ये सुविधा नहीं है या हमारी पहुंच ऐसे संस्थानों तक नहीं है। यह ऑनलाइन का जमाना है। अब हर संभावना ऑनलाइन के जरिये आपके दरवाजे तक नहीं बल्कि आपकी अंगुलियों तक आ चुकी है। कैरियर में आगे बढ़ने के लिए जिन बुनियादी तकनीकों में दक्षता हासिल करने की जरूरत होती है, उन्हें आप बिना किसी इंस्टीट्यूट में गये, महज अपने मोबाइल की बदौलत दुनिया के बेस्ट से बेस्ट कोर्स कर सकते हैं। इसके लिए कोरसेरा, ईपीडीएक्स, उडेमी, स्किल शेयर, अकेडमी, गूगल स्किल सॉफ्ट, यू-ट्यूब जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स मौजूद हैं। ये कोर्स करके आप समय के साथ कई तरह की तकनीक में दक्ष हो जाएंगे और अपनी कंपनी के लिए महत्वपूर्ण एसेट साबित होंगे। घर बैठे इंटरनेशनल स्तर की शिक्षा और वोकेशनल कोर्स मौजूद हैं तो इनका फायदा उठाएं। जब आपके सीवी में ये स्किल्स मौजूद होंगी तो आप प्रतिस्पर्धा में आगे रहेंगे।

भौगोलिक दूरियां खत्म

आज की वर्किंग कल्चर में तकनीक की भरपूर भागीदारी ने दूरस्थ क्षेत्रों में भी कैरियर के ग्लोबल अवसर पहुंचा दिये हैं। तकनीक ने भौगोलिक दूरियां मिटा दी है। आप हिंदुस्तान के किसी गांव में रहते हुए भी अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा और यूरोप के क्लाइंट्स के लिए काम कर सकते हैं। आपका पारिश्रमिक आपके खाते में पहुंच जायेगा। बस आपको इसके लिए ये करना होगा- अगर फ्रीलांस हैं तो अपवर्क, फ्रीलांसर, फाइवर, जैसे प्लेटफॉर्म्स पर अपनी स्ट्रांग प्रोफाइल बनानी होगी। भाषा, टाइम जोन और टूल्स विशेष का ज्ञान हासिल करना होगा। अच्छी इंटरनेट सुविधा भी जरूरी होगी। इन सुविधाओं की बदौलत आपको आमदनी के अनेक स्रोत हासिल होंगे। विदेशों की कंपनियों में घर बैठे ही काम करने के कई महत्पूर्ण मौके मिलेंगे। तकनीकी के इस युग में कैरियर संबंधी दक्षता हासिल करनी है और कामयाबी के शिखर पर पहुंचना है, तो यह विभिन्न कामकाजी तकनीकों से जुड़कर ही हो सकता है, इनसे कटकर नहीं। दरअसल, तकनीक का रिश्ता अब केवल इंजीनियरों से ही नहीं रहा, हर फील्ड में कामयाबी पाने का जरूरी जरिया बन गया है। -इ.रि.सें.

Advertisement