Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

स्टाइलिश परिधानों में वर्कआउट का ट्रेंड

जिम वियर फैशन
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

आजकल लोगों में स्वस्थ जीवनशैली के प्रति सजगता बढ़ी है। व्यायाम के लिए वे रेगुलर जिम जाते हैं व खूब पसीना बहाते हैं। इस दौरान ड्रेस के तौर पर लोग स्टाइलिश व आरामदायक जिमवियर को तरजीह दे रहे हैं। ऐसे फिटनेस वियर जो पसीना भी सोखें व जेब आदि की जरूरत भी पूरी करें। फिटनेस वियर और एक्टिव वियर के प्रति एथलीट्स का भी रुझान बढ़ा है।

पिछले कुछ सालों में देश में लोग भोजन और फिटनेस के प्रति काफी सजग हुए हैं। लोगों का ध्यान हेल्दी लाइफस्टाइल की ओर बढ़ा है, जिसके चलते वे स्वस्थ खानपान की जीवनशैली को तरजीह देने लगे हैं। वहीं जिम में वर्कआउट करने चलन बढ़ा है। शहरों में जिम जाकर पसीना बहाना एक आम ट्रेंड है। यही वजह है कि जिम वियर फैशन की बहार आ गई है। फिटनेस वियर और एक्टिव वियर के प्रति लोगों का बहुत रुझान बढ़ा है। वजह, सही कपड़े एक तरह से फिट रहने की राह आसान बनाते हैं। आजकल फिटनेस के प्रति सजग लोग अपनी जरूरत के अनुसार फिटनेस वियर का चुनाव करते हैं। आज हर कोई अपने आपको शारीरिक और मानसिक रूप से फिट रखना चाहता है। ऐसे में स्पोर्ट्स वियर कंपनियां ऐसे फिटनेस वियर लेकर आ रही हैं ताकि लोग वर्कआउट करते हुए स्टाइलिश भी दिखें।

आरामदायक स्पोर्ट्स वियर

फिटनेस के शौकीन अनेक लोग घर पर व्यायाम करने के साथ-साथ जिम जाते हैं या खेल प्रतिस्पर्धा में भी भाग लेते हैं। वे खेलों के लिए उपयुक्त इक्विपमेंट का चुनाव करते हैं, जो उनकी परफोर्मेंस को बेहतर बनाने में मददगार हों। इसी तरह उनके कपड़ों में लैगिंग, स्वेट पेंट और एक्टिवयर पसीना बहाने वालों के लिए बेहद आवश्यक हो गये हैं। ये जिम वियर इस तरह डिजाइन और स्टाइल किए जाते हैं कि इन्हें पहनकर वे अपने को पूरे दिन कंफर्टेबल महसूस करें। ये स्पोर्ट्स वियर इस तरह तैयार किए जाते हैं कि अगर इनमें पसीना आता है तो वह जल्दी से सूख जाए। पसीना आने वाली जगहों में जालीदार वेंटीलेशन से शरीर को अंदर हवा लगती है और पसीना जल्दी नहीं आता।

योगाभ्यास के लिए भी उपयोगी

जिम के अलावा योगासन करने के लिए इस तरह की ड्रेस डिजाइन की जाती हैं कि उन्हें कंफर्टेबली कैरी किया जा सकता है। यही वजह है कि ये स्पोर्ट्स वियर या जिम वियर लाखों लोगों द्वारा इस्तेमाल किये जाते हैं। एक्सरसाइज के उपयुक्त कपड़े फिटनेस फ्रीक्स की जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन गये हैं। पॉकेट वाले शॉट्स, फोन पॉकेट वाले शॉट्स, खेल प्रेमियों और जिम लवर्स की जरूरत को भी पूरा करते हैं।

क्वालिटी को तरजीह

एथलीट्स और जिम फ्रीक्स इन आरामदायक कपड़ों में निवेश करते वक्त कीमत नहीं बल्कि इन्हें पहनकर कंफर्टेबल रहने को वो तरजीह देते हैं। कपड़े की क्वालिटी व उसमें चुस्त रहना उन्हें भाता है। हालांकि इसमें भी अलग-अलग लोगों की पसंद अलग होती है। कुछ को हल्के पतले और जल्दी सूखने वाले जिम वियर पसंद होते हैं तो कुछ मोटे कपड़ों के पसंद करते हैं।

वैरायटी भी उपलब्ध

बाजार में स्पोर्ट्स वियर में कई तरह के वैरायटी मिलती है। फुल स्ट्रेच ड्राइफिट पेंट, स्ट्रेच डेली शॉटस और हाई स्ट्रेच पावर लैगिंग इनमें सबसे लोकप्रिय हैं। इनमें फोन पॉकेट वाली लैगिंग्स महिलाओं के लिए हर समय पहनने वाली आम चीज बन गई है। पुरुषों के लिए भी सिंपल डिजाइन की, लेकिन आरामदायक स्ट्रेच वाली डेली पेंट और कॉटन जोगर्स, आम हो गये हैं।

बहरहाल बदलते दौर में लोगों में फिट रहने का दबाव बढ़ा है और फिटनेस के प्रति नजरिया भी बहुत पॉजीटिव हुआ है। यही वजह है कि स्पोर्ट्स पर्सन हों, जिम जाने वाले हों या खिलाड़ी हों, उनमें ऐसे कपड़ों की मांग तेजी से बढ़ी है जिनको पहनने पर वे आत्मविश्वास से भर उठते हैं। स्पोर्ट्स वियर कंपनियों में ग्राहकों की जरूरत को समझकर उन्हें पूरा करने की एक होड़ सी लग गई है। - इ.रि.सें.

 

Advertisement
×