परंपरा के साथ आकर्षक लुक भी
सभी को पता है कि त्योहारों पर ट्रेडिशनल कपड़े ही ज्यादा फबते हैं। आजकल काफी तरह की ट्रेडिशनल ड्रेस फैशन में मौजूद हैं। करवा चौथ्ा के इस पवित्र पर्व पर परंपरागत पहनावे का चुनाव ट्रेंड्स को देखकर करना चाहिये। ताकि सुहागिनों के इस पर्व के मौके पर आप सुंदर और अट्रैक्टिव के साथ ही डिफ्रेंट नजर आएं।
करवाचौथ पर हर सुहागन चाहती है कि वह सुंदर और अट्रैक्टिव नजर आए। इसके लिए महिलाएं पहले से तैयारी कर लेना चाहती हैं। ऐसे में सबसे पहले वे ट्रेडिशनल टाइप की ड्रेस को ज्यादा पसंद करती हैं। क्योंकि त्योहारों पर तो सबको ही पता है कि ट्रेडिशनल कपड़े ज्यादा फबते हैं। आजकल काफी तरह की ट्रेडिशनल ड्रेस फैशन में मौजूद हैं तो आपको भी उनके बारे में जरूर जानना चाहिए। ताकि इस पवित्र पर्व पर ट्रेंडी के साथ ही परंपरागत पहनावे के चुनाव में आसानी रहे। तो जानिये इस बार करवाचौथ को खास बनाने के लिए करवाचौथ पर कौन सी ड्रेस बेहतर रहेगी।
पटोला सिल्क साड़ी
आपको पता ही है कि हमेशा ही सिल्क साड़ी बेहद सुंदर नजर आती है। लेकिन यदि करवाचौथ का खास मौका है तो ऐसे में आप पटोला सिल्क साड़ी को वियर करें। ये पहनी हुई बेहद सुंदर नजर आती हैं। वहीं इनके प्रिंट और कलर ही इतने अधिक सुंदर होते हैं कि आपका भी मन इनको खरीदने -पहनने का कर ही जाएगा। आजकल तो वैसे भी मार्केट में इनके बहुत सारे पैटर्न मिल रहे हैं। साथ ही साड़ी को स्टाइलिश लुक के लिए आप इसका ब्लाउज कुछ डिफरेंट लुक में बनवाएं क्योंकि उसी पर पूरी साड़ी का अट्रैक्शन होता है। इनमें आप लाल,हरा,पीला कोई भी रंग पहनेंगी तो आप पर फबेगा।
शरारा सूट
आजकल सूट की बहुत सारी रेंज मार्केट में देखी जा रही हैं तो ऐसे में शरारा सूट भी करवा चौथ के मौके पर पहनने के लिए चुना जा सकता है। करवाचौथ पर आप कुछ डिफरेंट पहना चाहती हैं तो शरारा सूट पहनें। क्योंकि शरारा सूट हैवी लुक भी देता हैं और ट्रेडिशनल भी। आजकल इनके रेशम की कढ़ाई या फिर शीशे का वर्क भी काफी चल रहा है। इनमें कुर्ता थोड़ा शॉर्ट और फ्रॉक स्टाइल में चल रहा हैं जो आपको औरो में डिफरेंट बना सकता है। इनमें भी आपको काफी कलर्स देखने को मिल जाएंगे।
लहंगा
यदि आपकी शादी अभी हाल ही में हुई तो जाहिर है कि आप करवाचौथ पर अपने शादी के लहंगे को पहनना चाहेंगी। यदि आप शादी का लहंगा पहनने जा रही हैं तो उसमें दो दुपट्टों के साथ लहंगे को अट्रैक्टिव लुक दे सकती हैं। दूसरी ओर, यदि शादी को काफी समय हो गया है और आप लहंगा पहनना चाहती हें तो आजकल जॉर्जट या फिर सिल्क लुक में भी काफी सुंदर लहंगे मार्केट में आ रहे हैं। आप उनमें से ही किसी को कैरी कर सकती हैं। इनमें हल्का-फुल्का डिजाइन होता है जिससे आप इन्हें कैरी करती हैं तो बेहद आकर्षक लगती हैं। करवाचौथ पर खासकर चटक रंग सुंदर लगते हैं तो इनमें आप ब्राइट कलर्स को कैरी करें।
प्लाजो लॉन्ग कुर्ती
जब आप बेहद चौड़ी मोहरी के साथ लॉन्ग कुर्ते को कैरी करती हैं तो आपका लुक बेहद अट्रैक्टिव लगता है। साथ ही इन सूट के दुपट्टे काफी हैवी होते हैं जो आपके सूट के लुक को ही चेंज कर देते हैं। आजकल फुलकारी दुपट्टा भी बेहद सुंदर नजर आता हैं। कलरफुल होने के साथ यह किसी भी सूट पर आसानी से मैच हो जाता है। तो आप करवाचौथ के लिए प्लाजो सूट को कुछ डिफरेंट बनवाएं। जैसे कि कुर्ते के नैक लाइन पर एक पाइपिंग या फिर एम्ब्रायडरी करवा सकती हैं जिससे आपके सूट की लुक ही चेंज हो जाएगी।