Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

वेस्ट नहीं, बेस्ट यूज हो टाइम का

बच्चों की समर वेकेशन
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

किसी वजह से समर वेकेशन के लिए घूमने नहीं जा रहे हैं तो घर में भी कुछ आनंददायक व उपयोगी गतिविधियां की जा सकती हैं। बच्चे-बड़े सब मिलकर वॉल पेंटिंग, कॉमिक्स बुक, फैमिली हिस्ट्री बुक बनाने जैसे क्रिएटिव कार्य करें या फिर कोई स्किल सीख सकते हैं। वहीं पजल्स व गेम्स खेलें व आंगन में बर्ड फीडर बनाने का सुकून लें।

शिखर चंद जैन

Advertisement

बच्चों की समर वेकेशन का लंबा ब्रेक आ गया है। लेकिन पारिवारिक कारणों या खराब मौसम के कारण इस बार कहीं घूमने नहीं जा पा रहे तो टेंशन न लें। आप चाहते हैं कि बच्चे की गर्मी की छुट्टियां यानी वेकेशन बोरिंग न हों और ये टाइम वेस्ट ना हो तो उन्हें बताएं इसके बेस्ट यूज के उपाय। इससे आपको व बच्चों को कुछ ‘फन’ भी मिलेगा और कुछ लर्न करने का मौका भी मिल जाएगा। जानिये कुछ उपयोगी मजेदार तरीके-

बालकोनी बर्ड फीडर

गर्मी के दिनों मेजैसे चिलचिलाती धूप ,उमस और प्यास से हम बेचैन हो जाते हैं वैसे ही पशु-पक्षी भी परेशान रहते हैं। अपने घर की बालकोनी, छत या सामने पड़ी खाली जगह को एक शानदार बर्ड फीडिंग स्टेशन बना सकते हैं। यहां पक्षियों के लिए पानी से भरे बड़े सिकोरे या अन्य बर्तन एवं उनके चुगने की व्यवस्था करने के लिए दाने भरे फीडर लगा सकते हैं। इससे पक्षियों का भला तो होगा ही, आपको और बच्चों को उनकी भोली अठखेलियां देखने और मधुर चहचहाहट सुनने का मौका मिलेगा। साथ ही चिड़ियां, कबूतर, मैना, तोते आदि तरह-तरह के पक्षी सुबह-शाम जब महफिल जमाएंगे तो आंतरिक सुख और सुकून मिलेगा।

बरामदे या गार्डन की वॉल पेंटिंग

अगर घर के सामने या पिछवाड़े में कोई बगीचा है, छत पर गमले वगैरह रखे हैं या फिर बरामदे की बाहरी दीवारें रास्ते की तरफ से नजर आती हैं तो यहां सुबह-शाम छाया के वक्त सुंदर-सुंदर पेंटिंग बनाकर इन दीवारों को सजा सकते हैं और इन्हें आकर्षक बना सकते हैं। इन पर फूलों ,पक्षियों ,तितलियों ,बीटल्स आदि के चित्र सजेंगे तो दीवारें जीवंत नजर आएंगी। साथ ही म्यूरल पेंटिंग की प्रैक्टिस का मौका भी मिलेगा। इसी तरह प्लांटर्स और गमलों को भी तरह-तरह के पेंट से सजाकर उन्हें आकर्षक लुक दे सकते हैं।

रंग बिरंगा कॉमिक्स

कहानी और कॉमिक्स तो बच्चों के साथ ही आप भी पढ़ते होंगे लेकिन कितना मजा आए अगर आप या बच्चे खुद अपनी लिखी हुई किसी कहानी के आधार पर खूब सारे रंगीन चित्र बनाएं और अपना खुद का कॉमिक्स बना डालें। अगर खुद कहानी न लिख पाएं तो किसी रोचक घटना के आधार पर या फिर अपनी पढ़ी हुई किसी पसंदीदा कहानी के आधार पर भी स्केच पेन या क्रेयॉन कलर्स के इस्तेमाल से एक प्लेन पेपर नोटबुक में कॉमिक्स बना सकते हैं। हां ,सब कुछ करके कॉमिक्स का आकर्षक कवर जरूर बनाएं।

बनाएं फैमिली हिस्ट्री बुक

कई बार बच्चों को अपने मम्मी-पापा के मम्मी-पापा यानी दादा-दादी, नाना-नानी का नाम तो पता होता है लेकिन इसके बाद यानी परदादा-परदादी, परनाना-परनानी का नाम मालूम नहीं होता। इन छुट्टियों में उन्हें अपनी जड़ों की जानकारी दें। अपने और उनके जन्मस्थान ,वहां से जुड़ी बातें,खास रीति-रिवाजों ,वहां का विशेष खानपान , उनकी खास यादें और उनके ग्रैंडपेरेंट्स और ग्रेट ग्रैंडपैरेंट्स का नाम भी लिखवाएं। इन सारी बातों को चित्रों और तस्वीरों के साथ एक नोटबुक में सुंदर तरीके से लिखवाएं। जन्म स्थान के गांव, कस्बे या शहर की कोई जानकारी भी लिखवायें। फैमिली ट्री बनाएं। अपने नजदीकी रिश्तेदारों की भी जानकारी दें। यह सब जानकर उन्हें बहुत अच्छा लगेगा और जो नोटबुक बनाएंगे वह अपने आप में एक दस्तावेज और पारिवारिक धरोहर साबित होगा।

बनाएं अपने पजल्स और गेम्स

गेम्स और पजल्स भला किसे अच्छे नहीं लगते। हम इन्हें खूब पसंद करते हैं। लेकिन कितना अच्छा हो कि अपनी कल्पनाशक्ति से वे खुद ही नए-नए गेम्स और पजल्स बना डालें। जिगशॉ पजल बनाने के लिए किसी प्रसिद्ध इमारत ,पक्षी या सेलिब्रिटी की तस्वीर लेकर उसे कार्डबोर्ड पर चिपका सकते हैं। फिर इसे जगह-जगह से काटकर अलग कर दें। इसी तरह तरह कोई अलग सा बोर्ड गेम या अपनी पतंग वगैरा बनाकर वे उनसे खेल सकते हैं।

सीख़ें नई स्किल

छुट्टियों का इससे अच्छा उपयोग और क्या होगा कि आप और बच्चे कोई नई स्किल सीख लें। समर वेकेशन में नई भाषा ,कोई म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट बजाना, क्राफ्ट वर्क जैसे पेपर क्विलिंग, ओरिगामी , डेकोपेज (किसी वस्तु पर विशेष कलर इफेक्ट, सजावटी चीजों के साथ रंगीन कागज के कट आउट चिपकाकर उन्हें सजाने की कला) जैसी कलाएं सीखने में बहुत मजा आएगा और कुछ क्रिएटिव करने का संतोष भी मिलेगा। जब बच्चे कोई नई स्किल , भाषा या कौशल सीख लेंगे तो स्कूल खुलने पर अपने दोस्तों के सामने उसका प्रदर्शन करके अपना इंप्रेशन भी जमा सकेंगे और टीचर भी खूब शाबासी देंगे।

Advertisement
×