Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

जिंदगी पर भारी खूबसूरत लुक्स की होड़

फिल्मी कलाकार अपनी खूबसूरती बढ़ाने और जवान दिखने के लिए कई जोखिम लेते हैं जो सेहत पर भारी पड़ते हैं। जिसमें हद से ज्यादा व्यायाम, डाइटिंग, सर्जरी या प्रतिबंधित दवाओं का सेवन शामिल है। दरअसल, सेलिब्रिटीज पर परफेक्ट लुक्स के...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

फिल्मी कलाकार अपनी खूबसूरती बढ़ाने और जवान दिखने के लिए कई जोखिम लेते हैं जो सेहत पर भारी पड़ते हैं। जिसमें हद से ज्यादा व्यायाम, डाइटिंग, सर्जरी या प्रतिबंधित दवाओं का सेवन शामिल है। दरअसल, सेलिब्रिटीज पर परफेक्ट लुक्स के लिए दबाव रहता है। एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला को लेकर आशंका है कि यही दबाव जानलेवा सिद्ध हुआ।

Advertisement

डी.जे.नंदन

बीते दिनों शेफाली जरीवाला की महज 42 साल की उम्र में दर्दनाक मौत ने बॉलीवुड को झकझोर कर रख दिया। लेकिन उससे ज्यादा इस बात ने दहशत पैदा की है कि कांटा लगा गर्ल के नाम से मशहूर एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला की मृत्यु किसी बीमारी या लंबी बीमारी से नहीं हुई। कथित तौर पर शुरुआती कारण जो माने जा रहे हैं उनमें एक यह है कि वे अपनी उम्र से कम दिखने के लिए पिछले 5-6 सालों से एक दवा ले रही थीं, जो कि डॉक्टरों के मुताबिक स्किन ग्लो ट्रीटमेंट का हिस्सा है। बता दें कि हाल ही में एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला को जबरदस्त कार्डियक अरेस्ट आया और मौत हो गई।

खूबसूरत दिखने के लिए जोखिम

मगर यह कोई अनहोनी बात भी नहीं है। सच बात तो यह है कि दशकों से बॉलीवुड ही नहीं, हॉलीवुड में भी अनेक कलाकार और सेलिब्रिटी ड्रग्स के जरिये खूबसूरती बढ़ाने और जवान दिखने के लिए जोखिम लेते रहे हैं और इसके चलते कई को अपनी जिंदगी से हाथ धोना पड़ा है। फिल्मी दुनिया या कहें ग्लैमर की सभी तरह की दुनिया में चाहे वो मॉडलिंग हो, सिनेमा हो या पेज 3 की पार्टियों का दायरा हो- इन जगहों में उपस्थिति दर्ज कराने वाले फिल्मी कलाकार, मॉडल आदि अकसर इस चकाचौंध की दुनिया में सबसे ज्यादा खूबसूरत दिखना चाहते हैं। कैमरे के सामने ये अपने को परफेक्ट चाहते हैं। इसके लिए ये जिम और एक्सरसाइज करके खुद को जरूरत से ज्यादा थकाते हैं। कुछ स्लिम, फिट दिखने के लिए स्टेरॉयड और प्रतिबंधित डाइट दवा का इस्तेमाल करते हैं और कई दर्दनाक कॉस्मेटिक सर्जरी का सहारा लेते हैं।

सेलिब्रिटीज को महंगा पड़ा क्रेज

बता दें कि कई सेलिब्रिटीज और फिल्मी शख्सियतों को अपनी जान तक से हाथ धोना पड़ा है और हेल्थ कांशस होने के बावजूद कई को सेहत संबंधी गंभीर झटका लगा है। मसलन साल 2023 में मिस यूनिवर्स और बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन को हार्ट संबंधी स्वास्थ्य समस्या आयी थी। सुष्मिता सेन फिटनेस पर पूरा ध्यान देती रहीं और इतना वर्कआउट करने के बावजूद उनको सेहत की प्रॉब्लम हैरानीजनक है। इसी तरह साल 2022 में हरियाणा की एक अभिनेत्री और नेता की अचानक संदिग्ध मौत हो गई थी। पुलिस जांच के दौरान प्रतिबंधित दवा का इस्तेमाल करने का एंगल भी सामने आया था। अभिनेत्री ने पार्टी में किसी दवा का इस्तेमाल किया था।

ग्लैमरस दिखने का प्रेशर हॉलीवुड में भी

दरअसल कई एक्ट्रेस मीडिया और फिल्मी दुनिया के उस दबाव से दो-चार रहती हैं, जिसमें यंग और ग्लैमरस दिखने का लगातार प्रेशर रहता है। यह बात सिर्फ हिंदुस्तान या बॉलीवुड तक ही सीमित नहीं है। यह रोग और दबाव पश्चिम की दुनिया में भी है। साल 2008 में हॉलीवुड एक्टर हीथ लेजर ने ‘द डार्क नाइट’ में जोकर का जो जबरदस्त अभिनय किया था, उससे उन्होंने अपने चाहने वालों का दिल जीत लिया था। लेकिन मानसिक थकावट के चलते उन्हें लगातार नींद की गोलियों और एंटी-डिप्रेशंट का सहारा लेना पड़ा था जिनकी ओवर डोज के चलते मौत हो गई।

ये सेलिब्रिटीज बनीं शिकार

डेढ़ दशक पहले दुनिया में ब्रेक डांस के मसीहा समझे जाने वाले माइकल जैक्सन भी अपनी त्वचा को गोरी बनाने के चक्कर में इतनी ज्यादा ड्रग का इस्तेमाल कर रहे थे कि अचानक ही एक दिन उनकी मौत हो गई। जबकि 70 के दशक में अमेरिकी पॉप सिंगर करेन कारपेंटर भी पतली दिखने के पागलपन में एनोरेक्सिया नेर्वोसा का शिकार हो गईं। फ्रांस की अभिनेत्री जेलेनो ब्लोंट ने भी अपने चेहरे को जवां बनाने को इतनी बार बोटोक्स की सर्जरी करवायी थी कि आखिरकार एक दिन उनका चेहरा बिगड़ गया। अवसाद में चली गईं व आत्महत्या कर ली।

वजन को लेकर जानलेवा दबाव

टीवी शो बालिका वधू की खूबसूरत अभिनेत्री प्रत्यूषा बनर्जी ने महज 24 साल में आत्महत्या कर ली थी। बेशक वह मौत संदिग्ध थी। कथित तौर पर वह सोशल मीडिया ट्रोलिंग और कैरियर के प्रेशर से भी दुखी थीं। दरअसल, ग्लैमर इंडस्ट्री में बने रहने के लिए हर समय लुक और वजन को लेकर दबाव रहता ही है। कोलकाता की इंस्टाग्राम मॉडल रिया घोष की मौत किडनी फेलियर से हुई थी, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला कि वह स्लिम बने रहने के लिए लंबे समय से स्टेरॉयड और दवा ले रही थीं। कई उदाहरण सामने आ चुके हैं कि किस तरह खूबसूरत दिखने का बोझ ग्लैमर इंडस्ट्री में सेलिब्रिटी और फिल्मी कलाकारों को महंगा पड़ जाता है।                                                  -इ.रि.सें.

Advertisement
×