ताकि देर तक चेहरा रहे ताजगी भरा
उमस, नमी और बारिश में मेकअप खराब हो सकता है। ऐसे में बेहतर समाधान है संपूर्ण चेहरे पर वॉटरप्रूफ मेकअप। लंबे समय तक मुंह पर ताजगी और चमक बनाए रखने के लिए मॉइश्चराइजर, आइशैडो आइलाइनर , मस्कारा और ब्लश के अलावा मैट बेस्ड लिपस्टिक अप्लाई करना चाहिए।
बारिश का मौसम है और ऐसे में यदि आप कहीं घूमने या किसी पार्टी में जा रही हैं तो मेकअप में वॉटरप्रूफ मेकअप को ही अप्लाई करें। क्योंकि यदि आपने मेकअप बिना वॉटरप्रूफ कर लिया तो हो सकता है आपका मेकअप बरसात के कारण खराब हो जाए। यूं भी वॉटरप्रूफ मेकअप में एक से बढ़कर एक प्रोडक्ट आ रहे हैं जो आपके चेहरे को अट्रैक्टिव बना सकते हैं। जानिए, इस वॉटरप्रूफ मेकअप को आपको किस तरह करना चाहिए।
Advertisementमेकअप बेस को बनाएं
जब हम मेकअप करते हैं तो उसमें सबसे जरूरी यह तय करना होता है कि मेकअप का बेस किस तरह से बनाया जाए। मेकअप बेस जब सही तरह से बना होता है तो मेकअप का लुक ही अलग नजर आता है। मेकअप का बेस बनाने के लिए सबसे पहले आपको चेहरे को धोकर उसे अच्छी तरह से मॉइश्चराइज करना है। इसके बाद फाउंडेशन का इस्तेमाल करना है लेकिन फाउंडेशन क्रीम बेस्ड नहीं होना चाहिए। दरअसल, मानसून के मौसम में क्रीम बेस्ड फाउंडेशन लगाने से आपकी त्वचा चिपचिपी नजर आएगी। तो फाउंडेशन को पहले पूरे चेहरे पर लगा लें, इसके बाद मैट कॉम्पैक्ट लगाएं।
आंखों का मेकअप
जब आपके चेहरे पर मेकअप का बेस बन जाए तो जरूरी है कि आप आंखों के मेकअप पर ध्यान दें। इसके लिए अपनी आंखों पर सबसे पहले आईशैडो लगाएं लेकिन आईशैडो वॉटरप्रूफ होना चाहिए। साथ ही ध्यान रखें कि बहुत ज्यादा भड़कीले आईशैडो का इस्तेमाल न करें। इसके बाद ही आपको वॉटरप्रूफ आइलाइनर और मस्कारा का इस्तेमाल करना है। यहां खास ख्याल रखने वाली बात ये है कि आपको क्रीम बेस्ड के बजाय पाउडर वाला आईशैडो का ही इस्तेमाल करना है।
ब्लश से करे हाइलाइट
आंखों का मेकअप करने के बाद अगला चरण है, आपको अपनी चिकबोन पर ब्लश का इस्तेमाल करने का। इसके लिए आपको मेकअप करते समय लाइट कलर में ब्लश को चिकबोन पर लगाना है। तो इसके लिए ब्लश को ब्रश की सहायता से चिकबोन पर लगाएं। लेकिन ध्यान दें कि पीच या फिर लाइट पिंक कलर में ही यह ब्लश होना चाहिए। साथ ही हाईलाइटर से नाक और चिकबोन को हाइलाइट करें। खास तौर पर इस तरह से मेकअप को हाईलाइट किया जाता है कि आपका मेकअप इससे उभरकर आता नजर आये। लेकिन इसका इस्तेमाल सही से करना जरूरी है। साथ ही अच्छी क्वालिटी के ही मेकअप प्रोडक्ट का इस्तेमाल करना चाहिये।
लिपस्टिक
जब पूरा मेकअप हो जाए तो सबसे लास्ट में बारी आती है लिप्स के मेकअप की। दरअसल लिपस्टिक हमारे मेकअप में सबसे महत्वपूर्ण होती है। जब आप लिपस्टिक को लगाएं तो जरूरी है सबसे पहले कलर को देख लें कि आपके ऊपर सबसे ज्यादा कौन सा कलर सुंदर लग रहा है। इसके बाद ध्यान रखें कि आजकल वेदर मानसून का चल रहा है तो ऐसे में आपको क्रीम बेस्ड लिपस्टिक का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। क्योंकि यह नमी के कारण जल्दी से फैलती है। साथ ही आपको मैट बेस्ड लिपस्टिक का इस्तेमाल करना है। आजकल इनमें भी काफी सारी वैरायटी बाजार में व ऑनलाइन साइट पर उपलब्ध है। वहीं यदि आप वॉटरप्रूफ लिपस्टिक की बात करें तो आपको लिक्विड से लेकर मैट तक, सभी तरह की लिपस्टिक मार्केट में मिल जाएगी।