Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

बहना के पसंदीदा उपहार में खुशी के साथ झलके प्यार

रक्षाबंधन पर गिफ्ट का चुनाव
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

रक्षाबंधन भाई के बहन के प्रति स्नेह को सेलिब्रेट करने का पर्व है। यह अवसर जीवन के हर मोर्चे पर बहन की केयर यानी रक्षा करने के संकल्प का है। तो जब इस बार बहन आपकी कलाई पर राखी बांधेगी तो पहले ही उसके गिफ्ट का चुनाव कर लें। जो उसकी रुचि व पर्सनैलिटी के अनुकूल हो, ट्रेंडी हो व उसके लिए उपयोगी भी हो।

इस साल रक्षाबंधन के मौके पर जब आप अपनी बहना को अगर गिफ्ट देने के बारे में सोचें तो उसकी पर्सनैलिटी और इंटेरेस्ट का ख्याल रखें तथा उसी से मेल खाता हुआ तोहफा दें, तो उसे पसंद भी आयेगा और उसे खुशी भी होगी। आज के मॉडर्न जमाने में युवा भाइयों के लिए अपनी मॉडर्न युवा बहन के लिए कुछ ट्रेंडी और उपयोगी गिफ्ट देना बनता है, जो उसकी पर्सनैलिटी और इंटेरेस्ट से मेल खाते होंगे। इन्हें पाकर सचमुच आपकी बहन को अच्छा लगेगा, तो जानिये कि अपनी टेक सेवी बहन के लिए इस रक्षाबंधन में क्या गिफ्ट दें?

स्मार्ट गिफ्ट

स्मार्ट गिफ्ट की रेंज यूं तो बहुत लंबी हो सकती है। फिर भी अगर कुछ कॉमन स्मार्ट गिफ्ट की बात करें तो इस रक्षाबंधन में आप अपनी बहन को एक स्मार्ट वॉच या फिटनेस बैंड गिफ्ट कर सकते हैं, जो उसे हेल्थ के प्रति कॉन्शस भी रखेगी और इससे वह स्टाइलिश भी दिखेगी। दूसरे नंबर पर मॉडर्न ईयर बड या ब्लू टुथ हैडफोन भी स्मार्ट गिफ्ट का अच्छा विकल्प हो सकते हैं। आजकल म्यूजिक और कॉलिंग के लिए ईयर बड और ब्लू टुथ हैडफोन की खूब जरूरत पड़ती है। एक और स्मार्ट गिफ्ट का अच्छा विकल्प हो सकता है- पोर्टेबल स्किन केयर डिवाइसेस। जैसे एलईडी फेस मास्क, फेस रोलर आदि। इसके अलावा जब आप बाजार में जाएंगे तो आपको दर्जनों स्मार्ट गिफ्ट के विकल्प दिखेंगे। वहां अपनी बहन की पर्सनैलिटी को ध्यान में रखते हुए कोई अच्छा गिफ्ट चुन सकते हैं।

सेल्फ केयर व ब्यूटी गिफ्ट्स

लग्जरी स्किन केयर और मेकअप किट जैसे सेल्फ केयर गिफ्ट भी इस रक्षाबंधन में अपनी मॉडर्न बहन को देने के लिए पसंदीदा गिफ्ट हो सकता है। इसके लिए उसके पसंदीदा ब्रांड को पूछें या पता लगाएं और उसी के अनुरूप उसके लिए असेंशियल लग्जरी स्किन केयर और मेकअप किट खरीद लें। स्पा बाउचर या सैलून पैकेज भी अच्छे गिफ्ट्स में आते हैं। यह एक रिलैक्सेसिंग एक्सपीरियंस होगा। कोई बेहतर पर्सनलाइज्ड परफ्यूम, बॉडी मिस्ट उसके नाम के साथ कस्टमाइज्ड कराकर अपनी बहन को खुशी से चौंका सकते हैं।

पर्सनल क्रिएटिव गिफ्ट

इन दिनों मिनिमलिस्ट ज्वैलरी ट्रेंड में है, इसलिए चाहें तो उसके नाम वाला एक नेकलेस या ब्रैसलेट भी लिया जा सकता है। अगर ये चीजें उसके पसंद के दायरे में आती हैं। नाम वाला नेकलेस या ब्रैसलेट बहुत पर्सनल और क्रिएटिव लुक देता है।

कस्टमाइज्ड स्कैच व पॉट्रेट फ्रेम

हालांकि अब एआई के कई प्रोग्राम बहुत आसानी से और बहुत आकर्षक कस्टमाइज्ड स्कैच पलक झपकते तैयार कर देते हैं। पर अपना कस्टमाइज्ड पोज हर किसी को खूब आकर्षित करता है। इसलिए अगर एआई की बजाय बाजार में तेजी से तस्वीर देकर मैनुअली अपनी सिस्टर का कस्टमाइज्ड स्कैच तैयार करके उसे देंगे तो उसे बहुत अच्छा लगेगा। अपने बचपन की फोटो के साथ अगर उसे एक पोट्रेट फ्रेम गिफ्ट करेंगे तो यह भी उसे इमोशनली खुश कर देगा। कोई हैंड रिटन लेटर या मैमोरी चार्ट जो भाई-बहन के लम्हों को समेटे हो, ये भी ऐसे स्मार्ट और इमोशनल गिफ्ट्स हैं, जो आपके रक्षाबंधन को खुशी से भर देंगे।

कैरियर और फैशन सपोर्ट गिफ्ट

किसी ऑनलाइन कोर्स का सब्सक्रिप्शन जैसे कोरसेरा, स्किल शेयर (डिजाइन, फोटोग्राफी, म्यूजिक आदि) से भी अपनी हमउम्र बहन को खुश कर सकते हैं। कोई बुक सेट या किंडर भी गिफ्ट कर सकते हैं, अगर उसे पढ़ने का शौक हो। डायरी और हाई-एंड-स्टेशनरी।

फैशन और स्टाइल

अगर आपकी सिस्टर फैशनेबल है, तो उसे इस मौके पर कोई ब्रांडेड बैग या क्लच दे सकते हैं। अगर उसे ट्रेंडी फुटवियर पसंद हों तो इस मौके पर स्नीकर्स या हिल्स भी दे सकते हैं। पर्सनलाइज्ड स्कार्फ/स्टोल का भी आइडिया बुरा नहीं है, इंस्टाग्राम स्टाइल में।

यादगार पल भी बढ़िया गिफ्ट

जी हां, बहन का कोई पसंदीदा बैंड शहर में परफॉर्म कर रहा हो या उसका कोई पसंदीदा प्ले चल रहा हो, तो थियेटर या कंसर्ट की टिकेट्स गिफ्ट करना भी अच्छा आइडिया है और अगर आप दोनों कहीं घूमने का प्लान बना सकें तो वीकेंड ट्रिप प्लान भी इस मौके का बढ़िया गिफ्ट है। अगर आपकी बहन को कुकिंग या पेंटिंग आदि में कुछ नया सीखने का शौक हो तो कुकिंग या पेंटिंग वर्कशॉप का गिफ्ट कार्ड दिया जा सकता है।

फाइनेंशियल गिफ्ट

रक्षाबंधन के अवसर पर अपनी हमउम्र बहन के नाम पर कोई एसआईपी या गोल्ड बांड इन्वेस्ट कर सकते हैं। अगर आप चाहते हों कि बहन जल्द ही फाइनेंशियल इंडिपेंडेंट हो जाए तो उसे कुछ चमकदार शेयर या म्युच्युअल फंड में पहला निवेश करके दे सकते हैं। इनके अलावा बाजार में दूसरे सैकड़ों गिफ्ट भी विकल्प के तौरपर मौजूद हैं। इसलिए जाएं बाजार घूमें और जिस गिफ्ट से आपकी बहन अधिक से अधिक खुशी महसूस करें, वह गिफ्ट इस रक्षाबंधन में दें।                                                                                                                                                        -इ.रि.सें.

Advertisement
×