जो दंत चिकित्सक पेशेवर सफलता के साथ देश की सेवा का भी जज्बा रखते हैं उनके लिए भारतीय डेंटल कॉर्प्स में भर्ती एक स्वर्णिम अवसर है। भारतीय सेना के डेंटल कॉर्प्स ने वर्ष 2025 के लिए शॉर्ट सर्विस कमीशन (एसएससी) के तहत दंत चिकित्सा अधिकारियों की भर्ती हेतु अधिसूचना जारी की है। आवेदन के लिए योग्यताओं में बीडीएस या एमडीएस डिग्री, नीट एमडीएस-2025 स्कोर तथा एक वर्ष की रोटेटरी इंटर्नशिप शामिल है।
भारतीय सेना में सेवा केवल हथियारों और युद्ध कौशल तक सीमित नहीं है, बल्कि इसमें चिकित्सा और दंत चिकित्सा जैसे विशिष्ट क्षेत्रों के लिए भी सुनहरे अवसर उपलब्ध हैं। इसी क्रम में, भारतीय सेना के डेंटल कॉर्प्स ने वर्ष 2025 के लिए शॉर्ट सर्विस कमीशन (एसएससी) के अंतर्गत दंत चिकित्सा अधिकारियों की भर्ती हेतु अधिसूचना जारी की है। वैसे तो आर्म्ड फोर्सेज मेडिकल कॉलेज , पुणे देश की सेना के लिए चिकित्सक और अन्य मेडिकल स्टाफ तैयार करने की जिम्मेदारी निभाता है। परंतु देश के हर युवा को अवसर प्राप्त हो सके, इसके लिए यह ओपन भर्ती की जाती हैं। यह भर्ती न केवल एक प्रतिष्ठित कैरियर विकल्प है, बल्कि राष्ट्रसेवा का अनूठा माध्यम भी है। आर्मी डेंटल कॉर्प्स, आर्म्ड फोर्सेज मेडिकल सर्विसेज (एफ़एमएस) के अधीन आता है ।
पदों की संख्या और आवेदन तिथि
इस वर्ष कुल 30 पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। आवेदन प्रक्रिया आगामी 18 अगस्त से प्रारंभ होकर 17 सितंबर 2025 तक चलेगी। सभी आवेदनों को केवल ऑनलाइन माध्यम से, अधिकृत पोर्टल के जरिये जमा करना होगा।
योग्यता और आवश्यक शर्तें
आवेदक के पास बीडीएस या एमडीएस डिग्री होनी चाहिए, जो भारतीय दंत परिषद (डीसीआई) द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से प्राप्त हो। न्यूनतम 55 प्रतिशत अंक और एक वर्ष की अनिवार्य रोटेटरी इंटर्नशिप का सफल समापन आवश्यक है। साथ ही, उम्मीदवार का नीट एमडीएस-2025 परीक्षा में सम्मिलित होना और स्कोर कार्ड प्रस्तुत करना अनिवार्य है। आयु सीमा 31 दिसंबर 2025 तक अधिकतम 45 वर्ष निर्धारित है।
चयन प्रक्रिया
आवेदन के बाद योग्य उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है। जिसमें पहला चरण व्यक्तिगत साक्षात्कार का होता है। सिर्फ शॉर्टलिस्टेड उम्मीदवारों का इंटरव्यू आर्मी डेंटल सेंटर या चयन समिति द्वारा आयोजित किया जाता है। इसमें उम्मीदवार की पेशेवर क्षमता, संप्रेषण कौशल, नेतृत्व गुणवत्ता और सेना में सेवा की उपयुक्तता का आकलन किया जाता है। उसके उपरांत उम्मीदवार को सेना के निर्दिष्ट अस्पतालों में विस्तृत मेडिकल परीक्षा से गुजरना होता हैं। इसमें शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य, दृष्टि, वजन-ऊंचाई मापदंड आदि जांचे जाते हैं । नीट एमडीएस स्कोर, इंटरव्यू परिणाम और मेडिकल फिटनेस के आधार पर मेरिट सूची तैयार की जाती है। मेरिट सूची में सिलेक्ट उम्मीदवारों को शॉर्ट सर्विस कमीशन के तहत सेना में शामिल किया जाता है।
प्रशिक्षण और कमीशन
चयनित उम्मीदवारों को सैन्य प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद कैप्टन के रूप में कमीशन प्रदान किया जाता है और वे आरक्षित डेंटल ऑफिसर के रूप में कार्यभार ग्रहण करते हैं ।
ऐसे करें आवेदन
आधिकारिक पोर्टल join.afms.gov.in या डीजीएएमएफएस के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना होगा ।आवेदन के दौरान नीट एमडीएस-2025 स्कोर, पंजीकरण, शैक्षणिक प्रमाणपत्र, उम्र, और इंटर्नशिप दस्तावेज़ आदि अपलोड करना अनिवार्य है।
वेतनमान और सेवा लाभ
चयनित अधिकारियों को वेतनमान लेवल-10 ( लगभग ₹56,100 – ₹1,77,500 प्रतिमाह) के अंतर्गत मिलेगा, साथ ही सेना के विशेष भत्ते, रियायती आवास, चिकित्सा सुविधा और अन्य सैन्य लाभ भी प्रदान किए जाएंगे।
भारतीय डेंटल कॉर्प्स में भर्ती उन दंत चिकित्सकों के लिए एक स्वर्णिम अवसर है जो अपने पेशे के साथ देश की सेवा का भी सपना देखते हैं। यह केवल एक नौकरी नहीं, बल्कि गर्व और जिम्मेदारी से जुड़ा जीवन है। योग्य उम्मीदवारों को चाहिए कि वे निर्धारित समय सीमा में आवेदन करें और इस प्रतिष्ठित सेवा के माध्यम से राष्ट्र सेवा में शानदार योगदान देने का अवसर प्राप्त करें।
Advertisement
Advertisement
×