Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

दुनिया के सैर-सपाटे को खुशनुमा बनाने वाले पेशेवर

पर्यटन के फील्ड में कैरियर
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

देश में पर्यटन उद्योग तेजी से विकास कर रहा है। प्राकृतिक, ऐतिहासिक व आध्यात्मिक पर्यटन केंद्रों पर देशी-विदेशी पर्यटकों की आमद तेजी से बढ़ रही है। ऐसे में पर्यटन में अवसरों की बड़ी संख्या में व बेहतर संभावनाएं हैं। इसमें टूरिज्म मैनेजर ,टूर गाइड,ट्रेवल ब्लॉगर, ट्रेवल कंसल्टेंट, होटल मैनेजर, टूर ऑपरेटर, एयरपोर्ट स्टाफ,एयर होस्टेस तथा कस्टमर सर्विस मैनेजर आदि जॉब ऑप्शन मौजूद हैं।

अशोक जोशी

Advertisement

पर्यटन न सिर्फ लोगों को एक साथ लाता है, बल्कि अधिकतर देशों की अर्थव्यवस्था का अहम हिस्सा है और बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर देता है। भारत में पर्यटन उद्योग एक बड़ा कार्यक्षेत्र है। अभी देश में सालाना एक करोड़ के करीब विदेशी पर्यटक आते हैं और अमृत काल के दौरान इस संख्या को 10 करोड़ तक ले जाने का लक्ष्य तय किया है। सरकार जैसे-जैसे अपने इस लक्ष्य की ओर बढ़ेगी, जॉब के नये अवसर भी बनेंगे।

हालिया केंद्रीय बजट में लोकप्रिय पर्यटन स्थलों एवं आध्यात्मिक पर्यटन स्थलों के विकास पर ध्यान केंद्रित करते हुए भारत को वैश्विक पर्यटन केंद्र बनाने की योजना की घोषणा की है। नीतियों और ई-वीजा जैसी सुविधाओं की वजह से देश में विदेशी पर्यटकों की संख्या में हर साल इजाफा हो रहा है। पर्यटन मंत्रालय के मुताबिक, जनवरी से मई 2024 के दौरान विदेशी पर्यटकों के आगमन में 9.1 फीसदी की वृद्धि हुई है। इस अवधि के दौरान विदेशी मुद्रा आय में 22.52 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी। यह आंकड़ा विदेशी पर्यटकों के आगमन (एफटीए) और विदेशी मुद्रा आय (एफईई) में लगातार वृद्धि के साथ एक विस्तारित पर्यटन उद्योग का संकेत देता है।

पर्यटन में कैरियर की संभावनाएं

पर्यटन में कैरियर की खोज आपके सामने अवसरों की एक ऐसी दुनिया खोलती है, जिसमें अविस्मरणीय अनुभवों के साथ यात्रा का आकर्षण भी शामिल है। डिजिटल मार्केटिंग, ऑनलाइन बुकिंग प्लेटफॉर्म, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, ट्रेवल ब्लॉगिंग आदि ने टूरिज्म सेक्टर में क्रांति लाने का काम किया है। भारत में इस लिहाज में ऐतिहासिक एवं प्राकृतिक के साथ पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मजबूत सांस्कृतिक आधार भी मौजूद हैं। यहां उत्तर में बर्फ से ढके हिमालय से लेकर दक्षिण में केरल के शांत बैकवॉटर तक, प्रत्येक क्षेत्र अद्वितीय पर्यटन कैरियर विकल्प प्रस्तुत करता है

टूर एंड ट्रेवल एजेंट

टूरिज्म के क्षेत्र में कैरियर के कई ऑप्शन है। इसके तहत आप कोई भी कोर्स कर अपने पसंद के फील्ड में कैरियर बना सकते हैं। टूरिज्म कोर्स के बाद किसी नामी कंपनी से इंटर्नशिप कर जॉब अप्लाई कर सकते हैं। जैसे लोग तीर्थयात्रा के लिए, छुट्टियों से पहले प्लानिंग के लिए टूर एंड ट्रेवल एजेंट से संपर्क करते हैं। ट्रेवल एजेंट उनके ठहरने का इंतजाम, होटल, खाने पीने का इंतजाम, घूमने की बेस्ट जगह के बारे में सारी जानकारी देता है। कई एजेंसियां देश और विदेश में आपके लिए ट्रिप प्लान करती हैं। टूर पैकेज प्लान करने वाली कई कंपनियां यात्रा पर आने-जाने से लेकर, ठहरने, वीजा, पासपोर्ट सब कुछ प्लान करती है। जैसे- मेक माय ट्रिप, आईबीबो डॉट कॉम, यात्रा डॉट कॉम, केसरी टूर्स, थॉमस कुक, एक्सपीडिया और क्लब महिंद्रा हॉलिडेज़ जैसी विभिन्न प्रसिद्ध यात्रा और पर्यटन प्रबंधन एजेंसियां हैं जहां साल भर वैकेंसी बनी रहती है।

हॉस्पिटैलिटी और इवेंट मैनेजमेंट

ट्रेवल एजेंसियों, टूर ऑपरेटिंग कंपनियों, हॉस्पिटैलिटी और इवेंट मैनेजमेंट में कुशल पेशेवरों की मांग बढ़ रही है। ट्रेवल एवं टूरिज्म में कोर्स करने वालों के लिए इंडिया टूरिज्म एंड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन, स्टेट टूरिज्म बोर्ड एवं टूरिज्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन आदि में नौकरी पाने के बेहतरीन मौके मौजूद हैं।

जॉब के लोकप्रिय विकल्प

जॉब देने वाले कुछ लोकप्रिय विकल्पों में ट्रेवल एजेंसी, लॉजिस्टिक कंपनी, होटल इंडस्ट्री, स्टेट टूरिज्म डिपार्टमेंट, क्रूज टूरिज्म आदि शामिल हैं। टूरिज्म इंडस्ट्री में टूरिज्म ऑफिसर, ट्रेवल कंसल्टेंट, ट्रेवल स्पेशलिस्ट, हॉलिडे एडवाइजर, होटल मैनेजर, क्रूज मैनेजर, एडवेंचर टूर गाइड, ट्रेवल प्लानर, ट्रेवल एडमिनिस्ट्रेटर, सेल्स मैनेजर आदि के तौर पर कैरियर बना सकते हैं। आप स्वयं का होमस्टे या होटल शुरू कर स्वरोजगार का विकल्प अपना सकते हैं। पर्यटन उद्योग के कुछ लोकप्रिय पद हैं टूरिज्म मैनेजर ,टूर गाइड,ट्रेवल ब्लॉगर,ट्रेवल राइटर,ट्रेलव एडमिनिस्ट्रेशन,टूरिज्म ऑफिसर,ट्रेवल कंसल्टेंट, हॉलिडे एडवाइजर,होटल मैनेजर,क्रूज मैनेजर,एडवेंचर टूर गाइड, टूर ऑपरेटर, टूर मैनेजर,एयरपोर्ट स्टाफ,एयर होस्टेस तथा कस्टमर सर्विस मैनेजर।

शुरुआती सैलरी

इस फील्ड में आपको शुरुआती सैलरी के तौर पर 30 से 50 हजार रुपये मिलेंगे। इसके बाद वर्क एक्सपीरियंस मिलने पर आपका वेतन बढ़ जाएगा। वहीं किसी अच्छी कंपनी में नौकरी का मौका मिलता है तो आप लाखों कमा सकते हैं

कैरियर बनाने के लिए कोर्स

टूरिज्म सेक्टर में कैरियर बनाना चाहते हैं, तो किसी भी विषय से बारहवीं पास करने के बाद बीए इन ट्रेवल एंड टूरिज्म मैनेजमेंट, बीए इन हॉस्पिटैलिटी, ट्रेवल एंड टूरिज्म मैनेजमेंट, बीएससी ट्रेवल एंड टूरिज्म मैनेजमेंट, बीएससी इन हॉस्पिटैलिटी एंड ट्रेवल मैनेजमेंट, बीबीए इन ट्रेवल एंड टूरिज्म मैनेजमेंट आदि में से किसी एक ग्रेजुएशन कोर्स में दाखिला ले सकते हैं। ट्रेवल, टूरिज्म एवं हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट में पीजीडीएम करने का भी विकल्प है। अगर ट्रेवल एवं टूरिज्म में एमबीए कर लेते हैं, तो जॉब के बेहतरीन अवसर हैं।

यात्रा और पर्यटन प्रबंधन संस्थान आपको किसी ट्रेवल एजेंसी, होटल, हवाई अड्डे या किसी अन्य आतिथ्य-केंद्रित स्थान पर काम करने के लिए तैयार करता है। इसके साथ इस क्षेत्र में कैरियर बनाने वालों को विभिन्न प्रकार के पर्यटन में विशेषज्ञता, जैसे संग्रहालयों, कॉर्पोरेट घरानों और उद्योगों, ऐतिहासिक स्थानों, थीम पार्कों और मनोरंजन पार्कों के पर्यटन का ज्ञान होना चाहिये। वहीं विभिन्न क्षेत्रों के आकर्षक स्थानों, ऐतिहासिक क्षणों और विशेषताओं की सही जानकारी रखना आवश्यक है। संचार कौशल का होना भी आवश्यक है।

महत्वपूर्ण संस्थान

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टूरिज्म एंड ट्रेवल मैनेजमेंट (आईआईटीटीएम), ग्वालियर, नेल्लोर, भुवनेश्वर, नोएडा,इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ हॉस्पिटैलिटी एंड मैनेजमेंट, ठाणे,नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट, हैदराबाद,केरला इंस्टीट्यूट ऑफ टूरिज्म एंड ट्रेवल स्टडीज तिरुवनंतपुरम, जामिया मिलिया इस्लामिया नयी दिल्ली, क्राइस्ट यूनिवर्सिटी बैंगलोर व गोवा विश्वविद्यालय, उत्तरी गोवा।

Advertisement
×