Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Modern Hero Loosing Fan Base लोकप्रियता का आधार खो रहे नयी पीढ़ी के हीरो

ऐसे प्रशंसक नहीं जो किसी खास हीरो की फिल्म रिलीज का इंतजार करें
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
वरुण धवन
Advertisement

पुराने दिग्गज अभिनेताओं के मुकाबले में देखें तो आज के दौर के ज्यादातर हीरो का कोई फैन बेस नहीं है। चाहे वह वरुण धवन हो, चाहे आयुष्मान खुराना ,कार्तिक आर्यन,सिद्धार्थ मल्होत्रा या फिर शाहिद- काफी अनुभव के बाद भी ऐसे प्रशंसक नहीं जो इनकी फिल्म का इंतजार करें। अब वरुण धवन फिल्म ‘बेबी जॉन’ के जरिए फिर दर्शकों से मुखातिब हैं।

Advertisement

असीम चक्रवर्ती

निश्चित तौर पर ‘पुष्पा-2’ के बाद अभिनेता अल्लू अर्जुन के फैन बेस को एक बड़ा मजबूत आधार मिला है। दूसरी ओर वरुण धवन फिल्म ‘बेबी जॉन’ के जरिए फिर दर्शकों की तरफ मुखातिब हैं। गौरतलब है इस फिल्म को लेकर यह तीसरी-चौथी बार उनकी धमाकेदार लॉन्चिंग हो रही है। यही नहीं, आजकल के कई नये हीरो की बात करें,तो कई-कई फिल्में करने के बाद भी उनका कोई प्रशंसक वर्ग नहीं बन पाता है। इनकी तुलना में पुराने दौर के किसी भी हीरो का नाम ले लीजिए,अपने-अपने दौर में इन सबका सशक्त फैन बेस होता था।

सफलता की कसौटी पर नये दौर के हीरो

बात नये दौर के हीरो वरुण धवन की करें तो उन्हें अपने दिग्गज पिता डेविड धवन की वजह से ही बॉलीवुड की जमीन बहुत अच्छी मिली मगर वह उसमें कुछ खास उगा नहीं पाए। हालांकि उनके पिता ने उन्हें स्थापित करने में कोई कोशिश बाकी नहीं रखी थी। कभी उन्हें गोविंदा की इमेज दी,तो कभी सलमान की,पर हर बार वह निरर्थक साबित हुए। उनके एक और गॉड फादर करण जौहर ने भी उन्हें स्थापित करने में कोई कमी नहीं बरती। लेकिन वरुण सशक्त पहचान नहीं बना पाए। बार-बार कुछ नया रूप धरने के बावजूद उनकी किसी भी नयी फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच कोई क्रेज नजर नहीं आता है। जोरदार प्रचार के बावजूद उनकी नयी फिल्म ‘बेबी जॉन’ की रिलीज इससे पहले भी कई बार टल चुकी है। अब अंततः दर्शकों के बीच में यह आ रही है।

और भी कई हीरो हैं

वरुण की तरह कई हीरो इसी तरह के लॉन्चिंग पैड से चलने की कोशिश करते हैं। अब जैसे कि अभिनेता मनोज बाजपेयी एक जिद की तरह कई बार हीरो बनने की काशिश करते हैं,मगर हर बार उन्हें हताश होकर अपने रुटीन ट्रैक पर वापस आना पड़ता है। कुछ माह पहले की अपनी एक फिल्म ‘भैयाजी’ के साथ दमदार एंट्री लेनी चाही थी,मगर दर्शकों ने उन्हें पहले दिन ही जतला दिया कि आप एक अच्छे अभिनेता हैं,इसलिए दमदार कैरेक्टर ही आप पर फबता है। हीरो बनने की चाह में आपकी बेवजह की कोशिश किसी दर्शक को पसंद नहीं है। इसी तरह से प्रचार का सहारा लेकर काबिल एक्टर राजकुमार राव ने फिल्म ‘स्त्री-2’ के बाद अपनी कीमत काफी बढ़ा दी थी,मगर इसके बाद आई ‘विकी और विद्या का वो वाला वीडियो’ ने उन्हें समझा दिया कि वह अपने फैन बेस के आधार पर कोई फिल्म अब भी नहीं चला पाते हैं। देखा जाए तो आयुष्मान खुराना,विकी कौशल,कार्तिक आर्यन,सिद्धार्थ मल्होत्रा,शाहिद कपूर जैसे आजकल के ज्यादातर हीरो का कोई फैन बेस नहीं है। यहा तक कि इनमें उम्रदराज अभिनेता शाहिद कपूर अभी तक अपना प्रशंसक वर्ग तैयार नहीं कर पाए। पांच साल पहले की उनकी सफल फिल्म ‘कबीर सिंह’ के बाद ऐसा लगा था कि शाहिद अपनी इस सुपर हिट फिल्म के सहारे अपनी इमेज को पुख्ता करेंगे। मगर इसके बाद वह फिर जर्सी,ब्लडी डैडी,तेरी बातों में उलझा... जैसी फिल्मों में उलझ कर रह गए। जबकि अभिनेता इतने अनुभव के बाद उम्दा एक्टर के तौर पर सामने आ ही जाता है।

दिलीप, राज, देव, की अलग शान

पुराने दौर के दिग्गज अभिनेताओं को उनके बाद के आए कई हीरो अपना प्रेरणा बताते है। उस दौर के तीन हीरो दिलीप कुमार,राज कपूर और देव आनंद का कोई सानी नहीं था। इनका अलग-अलग विस्तृत आकलन हमेशा चर्चा का विषय होगा। पर इनका जुदा अंदाज इनके फैन बेस का मुख्य आधार रहा है। जैसे कि राज साहब के गरीबीवाले अंदाज को ढेरों दर्शक पसंद करते थे। दूसरी ओर दिलीप कुमार ट्रेजड्री किंग के तौर पर दर्शकों के जेहन में छाए रहे। और देव साहब के लटकों-झटकों का अपना अलग मैनरिज्म था। और इन सबसे ऊपर थी इनकी एक्टिंग संपन्नता। इसी वजह से तीनों एक्टर का प्रभाव अभी तक है।

धर्मेंद्र,राजेश,अमिताभ का जुदा अंदाज़

ये तीन महान एक्टर जब सक्रिय थे,तभी धर्मेंद्र,राजेश खन्ना, अमिताभ बच्चन आदि अपनी पुख्ता जगह बनाने की जद्दोजेहद कर रहे थे। इन तीनों ने फिल्म वर्ल्ड को उम्दा योगदान दिया है। तीनों के हिस्से में कई अच्छी फिल्में आई, प्रसिद्धि भी खूब रही। सुपर स्टार राजेश राजेश खन्ना आज हमारे बीच में नहीं,मगर बाकी दोनों अभिनेता काफी दिनों तक इंडस्ट्री में छाए रहे। इनमें से एक अभिताभ बच्चन तो आज तक सक्रिय हैं। और अपने काम से चौंका रहे हैं। इसके बाद तीनों खान में से सिर्फ आमिर खान को ही परफेक्ट एक्टर माना गया। जहां तक शाहरुख का सवाल है,उन्हें कभी खराब एक्टर नहीं माना गया। हम इसी श्रेणी मे सनी देवोल को भी रख सकते हैं। आमिर के मजबूत फैन बेस की बात जाने दें,तो बाकी दोनों खान के अलावा सनी के साथ अजय देवगन और अक्षय कुमार भी अपना अलग-अलग फैन बेस तैयार करने में सफल रहे हैं। किन्हीं वजहों से नये दौर के अभिनेता इसी बात को पकड़ नहीं पा रहे हैं। -फोटो लेखक

Advertisement
×