Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

आपके किफायती बजट में कई दर्शनीय स्थल

पर्यटन
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
लक्ष्मण झूला
Advertisement

अगर आप कम बजट में बेहतरीन यात्रा का अनुभव चाहते हैं, तो भारत में कई ऐसी जगहें हैं जो आपको रोमांच, प्राकृतिक सुंदरता और सांस्कृतिक धरोहर का अद्भुत संगम प्रदान करती हैं। इन स्थलों पर घूमते हुए आप न केवल पैसे बचा सकते हैं, बल्कि जीवनभर याद रखने लायक अनुभव भी प्राप्त कर सकते हैं।

पारुल आनंद

Advertisement

छुट्टियों के आते ही मन में हलचल होती है कि कहीं घूमने निकला जाये, पर जेब पर भी बोझ न पड़े। भारत में कई ऐसी जगह हैं, जो रहस्य, रोमांच और अपने पौराणिक इतिहास के लिए मशहूर हैं। यह स्थल सुन्दर, मनमोहक और अपनी पौराणिक विरासत संजोय हुए हैं। इन स्थानों में प्रमुख नाम आते हैं— मध्य प्रदेश, गोवा, पांडिचेरी, तमिलनाडू, उड़ीसा-कोणार्क, उत्तराखंड में ऋषिकेश आदि।

केरल का अल्लेपी

अल्लेपी एक पूर्व वेनिस हरे भरे लैगून और जलमार्ग के लिए प्रसिद्ध है। यहां के बैक वाटर्स और हाउस बोट सबको आकर्षित करते हैं। यह एक मनमोहक और विस्मरणीय स्थान हैं जहां आप कम बजट में घूम सकते हैं ।

सर्वोत्तम समय : अक्तूबर से फरवरी

घूमने की जगहें : अलाप्पुझा समुद्र तट, वेम्बनाड झील, पथिरमनल द्वीप

करने योग्य बातें : हाउसबोट में रहो, रात को टहलने जाएं, नौका विहार।

निकटतम हवाई अड्डा/रेलवे स्टेशन : कोचीन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा (75 किमी), अलाप्पुझा ट्रेन स्टेशन

प्रसिद्ध व्यंजन : पुट्टू, कडाला, बीफ रोस्ट

क्या खरीदें : कॉयर आइटम, हस्तशिल्प।

गोवा के सुंदर बीच

सुन्दर बीचेस और नाइट लाइफ के लिए मशहूर गोवा। इसके पुर्तगाल काल और किले और स्थानीय बाज़ार में रौनक दर्शनीय है। यहां पर बाइक भी किराये पर मिलती है, जिस पर आप जहां चाहे घूम सकते हैं। यहां पर बहुत सारे रहने के स्थान जो कि बजट में आते हैं।

सर्वोत्तम समय : नवंबर से मार्च

घूमने की जगहें : पणजी, कलंगुट, अंजुम समुद्रतट

करने योग्य बातें : खूबसूरत दूधसागर झरने को देखें, किलों का अन्वेषण करें, विश्व धरोहर स्थलों का भ्रमण करें

निकटतम हवाई अड्डा/रेलवे स्टेशन : डाबोलिम हवाई अड्डा/ वास्को डी गामा रेलवे स्टेशन, मडगांव रेलवे स्टेशन

प्रसिद्ध व्यंजन : गोअन फिश करी, बेबिनका, पोर्क विंदालू, फोना कादी, चिकन कैफ़्रियल

क्या खरीदें : काजू, मसाले, फेनी, पेंटेड टाइलें

पांडिचेरी में फ्रांस की छाप

फ्रांस का अनुभव करना चाहते हैं तो पांडिचेरी में उसकी छाप आपको मिल जाएगी। यह सस्ता और बजट में आने वाला प्रांत है। बढ़िया रोड और सुन्दर ऐतिहासिक कलाकृतियों से परिपूर्ण पांडिचेरी कई कहानियां छुपाये हुए है। यहां पर घूमने को बहुत सारी जगह तो नहीं पर यहां का शांतिपूर्ण वातावरण आपका हृदय छू लेगा।

सर्वोत्तम समय :  अक्तूबर से मार्च

ठहरें : आरामदायक कॉटेज या होटल

घूमने की जगहें : स्वर्ग समुद्र तट, अरबिंदो आश्रम, ऑरोविले।

करने योग्य बातें : मछली पकड़ना, साइकिल यात्रा, पोंडी बाज़ार में खरीदारी

निकटतम हवाई अड्डा/रेलवे स्टेशन : चेन्नई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा/पुडुचेरी रेलवे स्टेशन

प्रसिद्ध व्यंजन : केकड़ा मसाला फ्राई, मटन रोल्स, खोसुए, परोटा

क्या खरीदें : कपड़ा, मिट्टी के बर्तन, तिब्बती हस्तशिल्प, अरोमा थेरैपी उत्पाद

ऋषिकेश

गंगा का किनारा और उसकी निर्मल जल धारा। मनमोहक और विहंगम दृश्य आपको अपनी और आकर्षित करेंगे। ऋषिकेश, जिसे उत्तराखण्ड में जाने वाले 4 धाम की आधारशिला माना जाता है। यह एक शाकाहारी प्रदेश है, यहां पर आपको शुद्ध सात्विक भोजन मिलेगा। घूमने के लिए बहुत ही सुन्दर गंगा का किनारा है। वहां पर आरती का आनंद लीजिये और वहां पर बाजार है जहां पर आप आध्यात्मिक खरीदारी कर सकते हैं ।

सर्वोत्तम समय : सितंबर के अंत से मध्य नवंबर तक

घूमने की जगहें : लक्ष्मण झूला, परमार्थ निकेतन, त्रिवेणी घाट

करने योग्य बातें : रिवर राफ्टिंग और समुद्र तट कैम्पिंग, रस्सी बांधकर कूदना, कैम्पिंग और अलाव

निकटतम हवाई अड्डा/रेलवे स्टेशन : जॉली ग्रांट हवाई अड्डा/देहरादून रेलवे स्टेशन

प्रसिद्ध व्यंजन : आलू पूरी, छोले भटूरे, पानी पुरी

क्या खरीदें : कांच की चूड़ियां, नक्काशीदार पत्थर की मूर्तियां, अचार, आयुर्वेद औषधियां।

Advertisement
×