Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

होड़ छोड़ सादगी से निभाएं शादी की रस्में

बेहतर विकल्प है पैसे का कहीं अन्यत्र सदुपयोग
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
शादी की रस्म का एक दृश्य
Advertisement

दिखावे के चलते समाज का एक बड़ा हिस्सा अब शादियों पर जमकर पैसा खर्च कर रहा है। नई-नई वेन्यू, रस्में, ज्यादा मेहमान और वेडिंग प्लानर आदि पर खर्च की एक होड़ है। ऐसे खर्चीले आयोजन सीमित आय वर्ग के लिए मुश्किल खड़ी करते हैं। मांगलिक समारोह में फिजूलखर्च न करके धन का कहीं अन्यत्र सदुपयोग करना बेहतर विकल्प है।

दीपिका अरोड़ा

Advertisement

परिवर्तित परिवेश को दिखावे का युग कहना कदापि अनुचित न होगा। पुरातन भारतीय जन जीवन का अभिन्न अंग रही सादगी बदलाव की इस बयार में जैसे कहीं सिमटने लगी है। भौतिकवाद के प्रदर्शन की अंधी होड़ ही तो है, जो नैसर्गिक प्रसन्नता तक कृत्रिम साधनों में तलाशती फिरती है। सनातन संस्कृति के अनुसार, सोलह संस्कारों में से एक ‘विवाह संस्कार’ की ही बात लें; दो परिवारों को जोड़ने की यह पुनीत रस्म भी भला कहां सामयिक परिवर्तन के स्पर्श से अछूती रह पाई!

शादियों पर जमकर खर्च करने का चलन

कभी सादे समारोह में दुल्हन को भावभीनी विदाई देने में यक़ीन रखने वाले भारतीय समाज का एक बड़ा हिस्सा अब शादियों पर जमकर पैसा लुटाने में गर्व अनुभव करता है। इसी के दृष्टिगत किया गया एक अध्ययन, देश में औसत शादी का खर्च 36-37 लाख रुपये पर पहुंचने का ख़ुलासा करता है। भारत में विवाह उद्योग का बढ़ता बाज़ार देखें तो 130 बिलियन डॉलर के साथ फूड और ग्रॉसरी के बाद यह दूसरे नंबर पर है। निवेश बैंकिंग और पूंजी बाज़ार फर्म जेफ़रीज की रिपोर्ट के तहत, भारतीय विवाह बाज़ार अमेरिकी बाज़ार से दोगुना है। एक शादी पर अनुमानित औसत व्यय लगभग 15,000 डॉलर या 12.5 लाख रुपये आंका गया। एक औसत भारतीय जोड़ा शादी पर शिक्षा (प्री-प्राइमरी से स्नातक तक) की तुलना में लगभग दोगुना ख़र्च करता है। करीब 20 लाख से लेकर 36-37 लाख रुपये तक की लग्ज़री शादियों में औसत से कहीं अधिक खर्च होता है। वेडिंग फर्म वेडमीगुड द्वारा एक अध्ययन हेतु 3500 जोड़ों से बात करने पर उनमें से 9 फ़ीसदी ने अपने शादी समारोह पर 1 करोड़ रुपये से अधिक व्यय की बात स्वीकारी।

खर्च बढ़ने के प्रमुख कारण

शादियों में खर्च बढ़ने का प्रमुख कारण वर्ष-दर-वर्ष क़ीमतों में 10 फ़ीसदी इज़ाफ़ा होना है। शादी के वेन्यू से लेकर केटरिंग तक का खर्च तुलनात्मक रूप में पहले से काफी बढ़ा है। इन खर्चों को बढ़ाने में प्री-वेडिंग इवेंट अथवा डेस्टिनेशन वैडिंग के नाम पर नवनिर्मित रस्में भी पीछे नहीं। वहीं शादी को शाही टच देने की मंशा से लोग ख़ास वेडिंग प्लानर से लेकर इवेंट मैनेजमेंट एजेंसियों की मदद ले रहे हैं। जस्ट डायल की एक रिपोर्ट महानगरों में विवाह सेवाओं की मांग में 34% वृद्धि होने का तथ्य उजागर करती है।

ज्यादा मेहमान, ज्यादा खाना

कुछ लोगों ने तो मानो विवाह समारोह रैलियों में ही तब्दील कर डाले हों। मेलजोल के बड़े दायरे का रोब झाडऩे की मंशा से अधिकाधिक मेहमान बुलाए जाते हैं। भोजन के नाम पर इतने व्यंजन कि खाया कम जाता है, बर्बाद अधिक होता है। आमंत्रण में अपनत्व की भावना समाप्त होती जा रही है। रिश्ते व विवाह संस्कार जैसे मांगलिक कार्य भी भौतिक सोच के तराजू पर तोले जाने लगे हैं। नि:संदेह, इसे सामाजिक मूल्यों का पराभव कहेंगे।

असमानता को बढ़ावा

सम्पन्नता की प्रदर्शनकारी होड़ का सर्वाधिक खमियाजा भुगतते हैं, समाज के आमजन। सीमित आय में सुयोग्य वर-वधू ढूंढना अथवा विवाह करना कठिन जान पड़ता है। वैवाहिक रस्मों के नाम पर बढ़ते आडंबरों ने पहले से ही मौजूद अमीरी-ग़रीबी की खाई को और गहरा कर दिया है। सादे समारोह को प्राथमिकता देने वाले अनेक युवा हालांकि इस दिशा में अनुकरणीय पहल कर रहे हैं किंतु इसके लिए समाज के एक बड़े भाग को प्रगतिशील सोच विकसित करनी होगी।

धन का सदुपयोग करने का संकल्प

वास्तव में विवाह दो आत्माओं एवं दो परिवारों के सुखद मिलन से जुड़ा पवित्र संस्कार है, जिसे आत्मीय जनों के साथ मिलकर मानवीय व सामाजिक मूल्यों की मर्यादा का भान रखते हुए सादगीपूर्वक सम्पन्न करना चाहिए। खून-पसीने की कमाई मिथ्या प्रदर्शन पर लुटा देने में भला क्या समझदारी? मांगलिक समारोह में सुनियोजित ढंग से धन का सदुपयोग करने का संकल्प विकसित किया जाए तो समाज को दिशा-ज्ञान देने में यह एक सराहनीय उदाहरण साबित हो सकता है। फिजूलखर्च न करके बचतों का उपयोग भावी नवदंपति का भविष्य संवारने के लिए किया जा सकता है, वहीं बचत के कुछ हिस्से को खर्च कर सामाजिक उत्थान का कार्य भी किया जा सकता है। क्षणिक भौतिक तुष्टि से कहीं अधिक प्रभावी है हृदय की गहराइयों से निकली शुभाशीष, जो चिरस्थाई प्रसन्नता देने सहित सराहनीय उदाहरण बनकर सामाजिक-आर्थिक खाई पाटने में भी सहायक बनेगी।

Advertisement
×