Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

ब्रेक के बाद कैरियर में वापसी का इरादा

नरेंद्र कुमार काफी दिनों तक काम से दूर रहने के बाद पुनः कैरियर में वापस लौटना चुनौतीपूर्ण होता है, चाहे आप दो साल के बाद वापसी कर रहे हों या 20 साल के बाद। लंबे ब्रेक के बाद काम पर...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

नरेंद्र कुमार

काफी दिनों तक काम से दूर रहने के बाद पुनः कैरियर में वापस लौटना चुनौतीपूर्ण होता है, चाहे आप दो साल के बाद वापसी कर रहे हों या 20 साल के बाद। लंबे ब्रेक के बाद काम पर वापस आना कैरियर की शुरुआत जैसी चुनौती होती है बल्कि कई बार उससे भी ज्यादा। इसलिए एक ब्रेक के बाद कैरियर में वापसी के पहले खुद से कुछ सवाल पूछने चाहिए और जवाब खुद ही देने व खोजने चाहिए।

Advertisement

दूसरी पारी के लक्ष्य और उम्मीदें

जब आप इसके पहले कैरियर में थे, तब आपकी अपने कैरियर से क्या उम्मीदें थीं? अब लंबे समय के बाद फिर वापसी कर रहे हैं, तो अब आपका टारगेट क्या है? इस बारे में किसी और को नहीं, खुद आपको सोचना है और व्यावहारिक होकर सोचना है। क्या आप कैरियर की इस दूसरी पारी में व्यक्तिगत संतुष्टि के लिए लौट रहे हैं या फिर आपके कुछ अधूरे रह गये लक्ष्य हैं, जिन्हें दूसरी पारी में पूरा करना चाहते हैं? किसी भी वजह से कैरियर में वापसी करनी हो, लेकिन यह तो मानकर ही चलना पड़ेगा कि लंबे अंतराल ने आपके लिए नये किस्म की बौद्धिक चुनौतियां पैदा की हैं, उनसे दो चार होने के लिए आपको कमर कसनी होगी। नई जरूरतों के लिए सीखने के नये अवसरों को सकारात्मकता से लेना होगा। मगर असली बाधा होगी कि आपकी वेतन, सुविधाओं से संबंधित उम्मीदें क्या हैं?

Advertisement

अपने अंतराल को याद रखें

आप अगर कई सालों बाद कैरियर में वापसी कर रहे हैं, तो इस अंतराल में बहुत कुछ घटा है, बहुत चीजों से आप पिछड़ गये हैं, अब आपको बहुत कुछ सीखना है। साथ ही स्थिति यह है कि अब आपके जूनियर, सीनियर हो चुके हैं। इस हकीकत को आप अगर याद रखेंगे तो नये सिरे से अपनी भूमिका को सही से पहचान सकते हैं। लेकिन आपके पास एक प्लस प्वाइंट भी है। ब्रेक लेने के बाद जो कुछ नयी कुशलताएं सीखी हैं, वो अब आपके पास एक्स्ट्रा करिकुलर सर्टिफिकेट जैसी हैं। इस सर्टिफिकेट से भले नौकरी न मिले, लेकिन प्रमोशन जरूर मिलता है या पोजीशन पाने में यह मददगार होता है। लेकिन इन्हें नयी शुरुआत के लिए अतिरिक्त कुशलता न मान बैठें। कई बार इम्प्लॉयर इसे भटकाव मान सकता है। लेकिन कुछ क्षेत्र ऐसे हैं, जहां ये पुराना अनुभव हर हाल में मजबूती बनता है।

खुद को स्किल में अपडेट करना

जब हम कैरियर में पुनः वापसी करते हैं तो इस अंतराल में चीजें बहुत आगे बढ़ चुकी होती हैं। अगर हमने वापसी के पहले आगे बढ़ गई चीजों के मौजूदा स्तर पर खुद को अपडेट नहीं किया तो वापसी मुश्किल होगी। इसलिए जब कैरियर में पुनः वापसी के बारे में सोच रहे हों, तो उसके पहले ही अपनी कुशलताओं को मौजूदा कामकाज के स्तर की कुशलताओं में तब्दील करें, तभी वापसी संभव होगी। आजकल कई ऐसे इंस्टीट्यूट हैं या लिंक्ड इन जैसे पाठ्यक्रम मौजूद हैं, जो आपको स्किल में अपडेट कर देंगे।

नेटवर्क की मौजूदगी

क्या आपका प्रोफेशनल नेटवर्क, कैरियर से दूर हो जाने के बाद भी बरकरार रहा है या वह भी खत्म हो चुका है। अगर वह अब न रहा हो तो आपको इसे फिर से जीवित करना होगा। वह भी कैरियर में फिर से वापसी के पहले ही। क्योंकि एक बार कैरियर में वापस आ गये तो फिर इन सब चीजों के लिए समय नहीं मिलेगा। यह तभी होगा, जब आपके पास पहले से ही प्रोफेशनल नेटवर्क होगा, क्योंकि भले इस इंटरनेट के दौर में सब कुछ ऑनलाइन हो गया हो, लेकिन नौकरी में बहुत बड़ी भूमिका आपके निजी संपर्कों की होती है।

बहरहाल दोबारा से कैरियर में वापसी के पहले अपनी रुचि का जिक्र उन लोगों के बीच करिये, जहां से आपको काम मिल सकता है। पूर्व सहकर्मियों, पड़ोसियों, दोस्तों, परिचितों, अपने कॉलेज या ग्रेजुएट दोस्तों से, अगर अध्यापन के क्षेत्र में रहे हों तो अपने पूर्व छात्रों यानी जिन जिनको जानते हैं, उन सब तक यह खबर पहुंचा दें कि आप दोबारा से नौकरी ढूंढ़ रहे हैं। ऐसा करेंगे तो बहुत सारे लोग आपकी मदद कर रहे होंगे। वहीं आप ऑनलाइन सोशल मीडिया में भी सक्रिय हों। आपका रिज्यूमे संशोधित व अपडेट हो। नई शुरुआत के पहले साक्षात्कार देने का भी अभ्यास कर लें।

-इ.रि.सें.

Advertisement
×