Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

घरेलू फेस पैक बढ़ाएं चेहरे का नूर

चेहरे की त्वचा का स्वास्थ्य और चमक बढ़ाने के लिए बाजार में ढेरों कॉस्मेटिक प्रोडक्ट उपलब्ध हैं लेकिन घर में मौजूद प्राकृतिक उत्पादों के इस्तेमाल से भी चेहरा खिला-खिला रहता है। वहीं इनसे त्वचा पर कोई साइड इफेक्ट भी...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

चेहरे की त्वचा का स्वास्थ्य और चमक बढ़ाने के लिए बाजार में ढेरों कॉस्मेटिक प्रोडक्ट उपलब्ध हैं लेकिन घर में मौजूद प्राकृतिक उत्पादों के इस्तेमाल से भी चेहरा खिला-खिला रहता है। वहीं इनसे त्वचा पर कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होगा। चेहरे पर नूर लाने के लिए नींबू-शहद, हल्दी-दूध व एलोवेरा जेल-खीरे का रस से तैयार सौंदर्य उत्पाद खास तौर पर उपयोगी हैं।

यदि आपका चेहरा पहले की तरह उतना खिला-खिला सा नहीं नजर आ रहा है तो ऐसे में आपकी त्वचा को सही देखभाल की आवश्यकता है। क्योंकि त्वचा तभी रूखी और बेजान नजर आने लगती है जब हम उसकी सही से केयर नहीं करते हैं। आजकल मार्केट में त्वचा को स्वस्थ व आकर्षक बनाए रखने के लिए ढेरों प्रोडक्ट आते हैं। लेकिन उससे बेहतर ऑप्शन है कि आप घरेलू उत्पादों का इस्तेमाल करें। इससे त्वचा पर कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होगा और आपकी त्वचा चमकदार और पोषण से भरपूर नजर आएगी। जानिए घर पर इन फेस पैक को कैसे तैयार करें -

नींबू और शहद का असर

फेस पैक में सबसे बढ़िया विकल्प है कि आप नींबू और शहद का फेस पैक बनाकर चेहरे पर लगाएं। इसको लगाने से चेहरे की त्वचा की सफाई भी अच्छी तरह हो जाएगी। साथ ही शहद आपके मुंह की त्वचा को चमकदार भी बना देगा। इसके लिए आप सबसे पहले एक कटोरी लें जिसमें एक चम्मच शहद डालें और उसमें कुछ बूंदें नींबू की डालें। फिर इसे अच्छी तरह मिलाकर अपने चेहरे पर 10 से 15 मिनट तक लगा कर मुंह अच्छी तरह धो दें। आपकी त्वचा खिली-खिली नजर आएगी।

हल्दी और दूध के मिश्रण से

हल्दी त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद होती है। यदि आपकी स्किन पर कोई दिक्कतें मौजूद हैं तो हल्दी उन्हें ठीक करके त्वचा को क्लीन बनाती है। यदि दूध की बात की जाए तो कच्चा दूध नियमित रूप से लगाने से त्वचा चमकदार बन जाती है। बता दें कि जब इन दोनों का पैक तैयार करना हो तो इसके लिए आप एक कटोरी में एक चौथाई चम्मच हल्दी का लें और उसमें दूध मिला लें। फिर इस पैक को अच्छी तरह मिलाकर चेहरे पर 15 से 20 मिनट लगाकर छोड़ दें। इसके बाद चेहरे को धो दें।

बेसन और दही को मिलाकर

चेहरे को चमकदार बनाने के लिए जरूरी है कि आप वहां की त्वचा की सही तरह से देखभाल करें। इसके लिए घर के उत्पादों का भी आप इस्तेमाल कर सकती हैं। बेसन और दही का फेस पैक बनाने के लिए आप सबसे पहले बेसन का एक चम्मच लें। फिर उसमें दो चम्मच दही के मिला लें। इस पैक को आप चेहरे पर 10 से 15 मिनट के लिए लगाकर रखें, जब तक कि पैक सूख नहीं जाए। फिर अपना मुंह धो लें। इसके बाद आपकी त्वचा साफ सुथरी और चमकदार नजर आएगी। यह पैक त्वचा को एक्सफोलिएट करने और चमकदार बनाने में खास तौर पर मदद करता है।

एलोवेरा जेल और खीरे का रस

एलोवेरा चाहे आप चेहरे पर लगाएं या फिर बालों की त्वचा पर, आपकी त्वचा शाइन करने लगती है। साथ ही त्वचा पर से खुश्की खत्म हो जाती है। इससे चेहरे की त्वचा को एक मुलायम और चमकदार लुक मिलता है। इस पैक को बनाने के लिए एलोवेरा जेल और खीरे के रस को मिलाकर एक स्मूथ पेस्ट बना लें। इसे अपने चेहरे पर लगाएं और करीब 20 मिनट बाद धो लें। यह पैक त्वचा को मॉइश्चराइज करने और चमकदार बनाने में मदद करता है।

Advertisement
×