मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

हरियाणवी धरोहर, आधुनिकता का मिश्रण और छा गया ‘मां का जाया’

निर्माता-निर्देशक हरविंदर मलिक के गीत ने मचाई धूम
Advertisement

सोशल मीडिया में हर तरह का कंटेंट है, लेकिन अगर सांस्कारिक चीजों पर बेहतर काम किया जाए तो लोग हाथोंहाथ लेते हैं। यह कहना है निर्माता-निर्देशक हरविंदर मलिक का, जिनके नये गीत ‘मां का जाया’ ने इस बार राखी पर धूम मचा दी। ‘दैनिक ट्रिब्यून’ से विशेष बातचीत में मलिक ने कहा कि हरियाणा की धरोहर और आधुनिकता के मिश्रण के कारण इस गीत को सभी वर्ग ने हाथोंहाथ लिया।

हरियाणा के तीज त्योहार को पुनर्जीवित करने की सोच और कोशिश के तहत निर्माता-निर्देशक हरविंदर मलिक ने गीतकार इंदु दहिया और गायिका और एंकर सोनल दहिया के साथ इस राखी पर नए गीत के रूप में ‘मां का जाया’ के रूप में खास पेशकश की। इसमें इंदु दहिया के भावनात्मक बोल और उन पर सोनल दहिया का स्वर और अभिनय ने हरियाणवी कला और संस्कृति के लिए नयी धरोहर देने का काम किया।

Advertisement

बताया गया कि स्वस्तिका इंटरटेनमेंट्स के नए चैनल एंडी रिकॉर्ड्स और सोनल दहिया के फोक चबूतरा चैनल पर एक साथ रिलीज हुए इस गीत के फिल्मांकन में हरविंदर मलिक का विशेष फोकस रहा, क्योंकि उन्होंने गांव के जोहड़, वहां बनी सीढ़ियां, बुर्जों और कुएं के साथ-साथ पुराने पीपल और बरगद का भी बड़े कलात्मक ढंग से प्रयोग किया। गीत की गायिका और मुख्य नायिका सोनल के साथ परंपरागत हरियाणवी घढ़वा बजाती रमा और डफली बजाती सिया ने भी गाने को खूबसूरत बनाने में अहम भूमिका निभायी। बताया गया कि राखी के दिन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आया यह गीत हरियाणवियों के दिल को छू गया। अनूप शर्मा का संगीत भी भावुक रहा।

नेक काम के लिए हो सोशल मीडिया

निर्माता निर्देशक हरविंदर मलिक ने कहा कि अच्छी चीजों पर कमेंट भी अच्छे आते हैं। उन्होंने कहा कि इस गीत पर लाखों व्यूज आए हैं और हजारों बेहतरीन कमेंट। उन्होंने कहा, ‘सोशल मीडिया का सदुपयोग अच्छे कामों को आगे बढ़ाने के लिए भी किया जाना चाहिए। ऐसी चीजों पर हर कोई साथ देता है।’

Advertisement
Tags :
Harvinder Malik