Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

तुरंत जॉब पाएं एआई शॉर्ट टर्म कोर्स से

हर क्षेत्र में कामयाबी के लिए एआई टूल्स या सॉफ्टवेयर के जरिये काम करने में महारत लगभग जरूरी हो गयी है। ऐसे में एआई से जुड़े कम अवधि के कोर्स बड़े उपयोगी हैं। इन्हें पास करके जल्द नयी नौकरी भी...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

हर क्षेत्र में कामयाबी के लिए एआई टूल्स या सॉफ्टवेयर के जरिये काम करने में महारत लगभग जरूरी हो गयी है। ऐसे में एआई से जुड़े कम अवधि के कोर्स बड़े उपयोगी हैं। इन्हें पास करके जल्द नयी नौकरी भी मिल सकती है, फ्रीलांसिंग भी कर सकते हैं। वहीं यदि कोई पहले से जॉब में है तो वह तरक्की की सीढ़ियां चढ़ सकता है।

हर दौर किसी न किसी खास स्किल या कुशलता की मांग पैदा होती है, जैसे 90 के दशक में भारत में कंप्यूटर की। आज यही स्थिति एआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस को लेकर है। कोई ऐसा जॉब क्षेत्र नहीं है, जहां एआई एक्सपर्ट की जरूरत न हो। एआई का सभी क्षेत्रों में दखल हो गया है। अगर आपको तुरंत स्मार्ट जॉब चाहिए, तो फटाफट एआई से रिलेटेड कोई शॉर्ट टर्म कोर्स कर लीजिए। आज शॉर्ट टर्म एआई कोर्स से जॉब मिल रही है। चाहे आप 12वीं तक ही पढ़े हों या ग्रेजुएट हों, अगर आपको तुरंत जॉब चाहिए तो इनमें से कोई एआई शॉर्ट टर्म कोर्स आपकी मदद कर सकता है। अगर आप पहले से जॉब कर रहे हैं और आपको अपनी जॉब को लेकर किसी तरह की असुरक्षा है, तो भी यह कोर्स आपके लिए बहुत मददगार होंगे। जानिये इन जॉब्स के बारे में...

फ्रेशर्स के लिए एआई + एमएल

फ्रेशर्स के लिए यह कोर्स तीन से नौ महीने की अवधि का है। लेकिन आमतौर पर ऐसे कोर्स 6 महीने की अवधि के लिए डिजाइन हुए हैं। इस कोर्स के लिए न्यूनतम क्वालीफिकेशन 12वीं पास है। साइंस या आर्ट की कोई बंदिश नहीं है। बस आपके पास कंप्यूटर का बुनियादी नॉलेज हो। लेकिन, अगर आप ग्रेजुएट हैं और मैथ्स या साइंस की पृष्ठभूमि से हैं, तो यह बैकग्राउंड आपके लिए आर्ट साइड वालों के मुकाबले ज्यादा मददगार होगी। आप बिना साइंस के स्टूडेंट होते हुए भी एआई+मशीन लर्निंग का शुरुआती कोर्स कर सकते हैं। बस आपमें लॉजिकल थिकिंग होना जरूरी है और अंग्रेजी का बेसिक ज्ञान भी। टेक्निकल क्षेत्र वाली बैकग्राउंड है, तब तो आप इस क्षेत्र में दौड़ेंगे। लेकिन अगर नॉन टेक्निकल क्षेत्र हैं, तो भी मेहनत करके भरपूर पकड़ बना सकते हैं। कोर्स करने के तुरंत बाद आपको 4 से 6 लाख रुपये सालाना पैकेज की जॉब मिल जायेगी। इस पर 1 लाख से 2.5 लाख रुपये तक का खर्च आयेगा। ऑनलाइन कोर्स तो 20 हजार से 60 हजार रुपये में कोर्स कर सकते हैं।

डाटा साइंस विद एआई

6 से 9 महीने के अवधि वाले इस शॉर्ट टर्म कोर्स में आप डेटा एनालिसिस, पांडा लाइब्रेरी, स्किकिट-लर्न, टेन्सर कर सकते हैं। अगर आप ग्रेजुएट हैं तो यह कोर्स करने के बाद आपको डाटा साइंटिस्ट, एआई डाटा एनालिस्ट और बिजनेस एनालिस्ट की नौकरी आसानी से मिल जायेगी। यह कोर्स जो संस्थान कराते हैं, उनमें आईआईटी-एम, सीसीई+अपग्रेड सिंपली लर्न हैं। इन्हें जॉब गारंटी प्रोग्राम कहा जाता है। कोर्स की लागत 1.5 से 3 लाख रुपये है। ऑनलाइन में 50 हजार से 1 लाख रुपये में कोर्स हो जाता है।

प्रोम्ट इंजीनियरिंग

प्रोम्ट इंजीनियरिंग के दायरे में लार्ज लैंग्वेज मॉडल जैसे चैटजीपीटी और जेमिनी आदि आते हैं। प्रोम्ट इंजीनियरिंग के लिए शॉर्ट टर्म कोर्स 2 से 3 महीने के मौजूद हैं। इस कोर्स में आप सीखेंगे कि एआई को क्रिएटिव और सही दिशा में कैसे निर्देश दें। चैटजीपीटी से आउटपुट कैसे बनवाएं। ये कोर्स करके आपको एआई प्रोम्ट इंजीनियर, कंटेंट स्पेशलिस्ट (एआई टूल), एआई चैटबॉट डेवलपर आदि के क्षेत्र में जॉब मिल जाती है। यह कोर्स मुफ्त या मामूली चार्ज में उपलब्ध है। आपकी पृष्ठभूमि आर्ट, साइंस, कॉमर्स- कुछ भी हो सकती है। कोडिंग आने की कोई बाध्यता नहीं है। इसके बाद 3 से 5 लाख रुपये सालाना के पैकेज वाली जॉब मिल जाती हैं।

एआई पॉवर्ड आटोमेशन

यह भी एक से दो महीने का बिल्कुल शार्ट टर्म कोर्स है। इसमें आप जॉपियर मैट (इंटेग्रोमैट), एयर टेबल+एआई इंटेगरेशन सीख सकते हैं। यह शार्ट टर्म कोर्स घर से काम करने वालों और फ्रीलांसर के लिए बहुत अच्छा है। इस कोर्स को करने के लिए आपमें जिस स्किल की जरूरत होती है, वह ये है कि आपको गूगल शीट, यू-ट्यूब और जीमेल को टैकल करने की अच्छी प्रैक्टिस होनी चाहिए। यह पाठ्यक्रम आपको एआई आटॉमेशन एग्जीक्यूटिव, एआई बीए तथा फ्रीलांस आटोमेशन एक्सपर्ट के तौरपर आसानी से जॉब दिलवा देता है।

नेचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग

इस शार्ट टर्म कोर्स की अवधि तीन से चार महीने की है और इसके लिए मिनिमम क्लीफिकेशन, बीटेक, बीसीए या बीए इंग्लिश जरूरी है। इस अल्प अवधि पाठ्यक्रम के लिए अगर आपकी पृष्ठभूमि मैथ्स, इंग्लिश या प्रोग्रामिंग की है, तो वह मददगार साबित होती है। पाइथन, टेक्स्ट हैंडल और थोड़ी बहुत कोर्डिंग की समझ भी जरूरी है। ये कोर्स करने के बाद आपको एनएलटी इंजीनियर, एआई ट्रांसलेटर और संेटीमेंट एनालिस्ट जैसी जॉब मिल सकती है। ये कोर्स करने के लिए मददगार और अनुकूल संस्थान है। आईआईटी मद्रास एआई कोर्स, फास्ट डॉट एआई, डीप लर्निंग डॉट एआई (कोरसेरा)। इस शार्ट टर्म कोर्स करने के बाद 6 से 8 लाख रुपये सालाना पैकेज आसानी मिल जाता है और अगर पहले से किसी जॉब में हैं तो प्रमोशन होना गारंटी है।                                                                                                                                                                                -इ.रि.सें.

Advertisement
×