Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

मैनेजमेंट शिक्षा का प्रवेश द्वार

कैट यानी कॉमन एडमिशन टेस्ट

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

* भारत में कॉमन एडमिशन टेस्ट (कैट) पहली बार किस वर्ष आयोजित हुई? - 1984

* कैट परीक्षा प्रारंभ में किस उद्देश्य के लिए शुरू की गई थी? - मैनेजमेंट/एमबीए प्रवेश के लिए

Advertisement

* कैट को सबसे पहले किस संस्थान ने लागू किया था? – आईआईएम ने

Advertisement

* कैट परीक्षा मुख्यतः किस क्षेत्र में प्रवेश के लिए होती है? - मैनेजमेंट/बिजनेस स्टडी

* एमबीबीएस, बीटेक या पीजीडीएम/पीजीपी में कौनसा कार्यक्रम कैट स्कोर स्वीकार करता है? - पीजीडीएम/पीजीपी

* कैट परीक्षा का संचालन किस संस्था द्वारा किया जाता है? - आईआईएमएस

* कैट परीक्षा की मौजूदा संरचना में कितने सेक्शन होते हैं? - 3

* जनरल साइंस, डेटा इंटरप्रिटेशन और लॉजिकल रीजनिंग, सोशल साइंस तथा करेंट अफेयर्स में कौन सा विषय कैट के तीन मुख्य सेक्शनों में शामिल हैं? - डेटा इंटरप्रिटेशन और लॉजिकल रीजनिंग

* कैट स्कोर का उपयोग आईआईएमएस के अलावा कितने मान्यताप्राप्त संस्थान करते हैं ? - 200 से ज्यादा

* कैट की परीक्षा किस फॉर्मेट में आयोजित होती है? - कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी)

* कैट परीक्षा की कुल कितनी अवधि होती है? - 150 मिनट

* कैट की परीक्षा में वीएआरसी का अर्थ क्या है? - वर्बल एबलिटी एंड रीडिंग कंप्रिहेंशन

* कैट परीक्षा में मार्किंग पैटर्न आमतौर पर कैसा होता है? - 3 सही - 1 गलत

* कैट स्कोर कितने दिन वैध रहता है? - 1 साल

* कैट परीक्षा में आवेदन के लिए शैक्षिणक योग्यता क्या होनी चाहिए? - ग्रेजुएशन

अंतरिक्ष में गर्म खून की पहली जीव

अंतरिक्ष में जाने वाली गर्म खून की पहली जीव लाइका नाम की एक कुतिया थी। इसे सोवियत संघ द्वारा नवम्बर 1957 में स्पुतनिक-2 कृत्रिम उपग्रह द्वारा अंतरिक्ष में यह जांचने के लिए भेजा गया था कि इंसान अंतरिक्ष यान में बैठकर जा सकता है या नहीं। दुनिया का प्रथम कृत्रिम उपग्रह भी सोवियत संघ द्वारा ही 4 अक्तूबर 1957 को अंतरिक्ष में भेजा गया था। इसका नाम स्पुतनिक-1 था।             -इ.रि.सें.

Advertisement
×