Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

टेक्नोलॉजी-आईटी में पूरे करें जॉब के ख्वाब

  कीर्तिशेखर उद्योग जगत में अघोषित रूप से चौथी क्रांति हो रही है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आने के बाद बिना शोर शराबा नौकरियों की दुनिया में तेजी से बदलाव हो रहे हैं। भविष्य के स्मार्ट कैरियर नये सिरे से सेट हो...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

कीर्तिशेखर

Advertisement

उद्योग जगत में अघोषित रूप से चौथी क्रांति हो रही है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आने के बाद बिना शोर शराबा नौकरियों की दुनिया में तेजी से बदलाव हो रहे हैं। भविष्य के स्मार्ट कैरियर नये सिरे से सेट हो रहे हैं।

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) और मशीन लर्निंग के इस जमाने में टेक्नोलॉजी और आईटी क्षेत्र वाइट कॉलर जॉब के सबसे बड़े हब अगले कई सालों तक बने रहेंगे। एआई और मशीन लर्निंग से जुड़े स्किल्स की मांग तेजी से बढ़ रही है। यह क्षेत्र ऑटोमेशन, डेटा साइंस और कई इंडस्ट्रीज में भविष्य की संभावनाओं को समेटे हुए है। साइबर सिक्योरिटी और क्लाउड कंप्यूटिंग टेक्नोलॉजी और आईटी क्षेत्र की दो सबसे लोकप्रिय शाखाएं हैं जो डिजिटलाइजेशन बढ़ने के साथ साथ बड़े पैमाने पर नौकरी देने वाले क्षेत्र में तब्दील होंगी। बड़े पैमाने पर स्किल्ड प्रोफेशनल्स की मांग बढ़ेगी।

ऐसे बनाएं इस क्षेत्र में कैरियर

टेक्नोलॉजी और आईटी क्षेत्र में कैरियर बनाने के लिए गणित और विज्ञान विषयों में अच्छी पकड़ बनाएं। स्नातक डिग्री- बी.टेक, बीसीए, बीएससी इन कंप्यूटर साइंस जैसे कोर्सेस से आप बहुत आसानी से आईटी और टेक्नोलॉजी की दुनिया में एंट्री कर सकते हैं। प्रोग्रामिंग लैंग्वेज यानी पाइथन, जावा, सी++, जावास्क्रिप्ट जैसी प्रमुख लैंग्वेज सीखें। वहीं डाटा साइंस, मशीन लर्निंग और एआई में ऑनलाइन कोर्स या डिप्लोमा कर सकते हैं।

प्रैक्टिकल एक्सपीरियंस

इंटर्नशिप करें- अपने कॉलेज के दौरान इंटर्नशिप्स करें, इससे आपको इंडस्ट्री का अनुभव मिलेगा और नेटवर्क बनाने में मदद मिलेगी। वहीं जितने ज्यादा प्रोजेक्ट्स पर काम करेंगे, उतनी ही आपकी प्रैक्टिकल स्किल्स बढ़ेंगी।

विशेषज्ञता

क्लाउड कंप्यूटिंग- एडब्ल्यूएस, एज्योर और गूगल क्लाउड जैसी सेवाओं का ज्ञान होना आजकल काफी आवश्यक है। क्लाउड इंजीनियर के रूप में कैरियर बनाना भी एक अच्छा विकल्प है। वहीं साइबर सिक्योरिटी की मांग भी बढ़ रही है। इसमें स्पेशलाइजेशन कर कैरियर बनाया जा सकता है। नेटवर्किंग का ज्ञान और डेवऑप्स स्किल्स भी कई आईटी जॉब्स में काम आती हैं।

नेटवर्किंग और कम्युनिकेशन स्किल्स

लिंक्डइन प्रोफाइल- एक अच्छा लिंक्डइन प्रोफाइल बनाएं, जहां आप अपनी स्किल्स, प्रोजेक्ट्स और उपलब्धियों को दर्शा सकते हैं। वहीं कॉन्फ्रेंस, वेबिनार्स और मीटअप्स में हिस्सा लें, जहां आपको इंडस्ट्री के विशेषज्ञों से जुड़ने का मौका मिलेगा। टेक्निकल नॉलेज के साथ-साथ अच्छा कम्युनिकेशन होना भी जरूरी है।

सर्टिफिकेशन्स

ऑनलाइन कोर्सेस जैसे कोर्सेरा, उडेमी और एडीएक्स जैसे प्लेटफार्म्स पर स्पेशलाइजेशन कोर्स कर सकते हैं। सर्टिफिकेशन- सिस्को, माइक्रोसॉफ्ट व गूगल जैसी कंपनियों के द्वारा दी गई सर्टिफिकेशन भी कर सकते हैं, जो सीवी में एक मजबूत पक्ष जोड़ते हैं।

जॉब्स और कैरियर अपॉर्चुनिटी

जैसे-जैसे आप अपने स्किल्स और अनुभव में सुधार करते हैं, टेक्नोलॉजी सेक्टर में विभिन्न जॉब्स के लिए अप्लाई करें जैसे कि सॉफ्टवेयर डेवलपर, वेब डेवलपर, नेटवर्क इंजीनियर, साइबर सिक्योरिटी एनालिस्ट आदि। फ्रीलांसिंग और स्टार्टअप्स के माध्यम से भी टेक इंडस्ट्री में जगह बना सकते हैं। वहीं स्किल्स अपग्रेड करते रहें।

महत्वपूर्ण प्रवेश परीक्षाएं

जेईई मेन्स- बी.टेक और बी.ई. के लिए इस परीक्षा का आयोजन एनटीए (नेशनल टेस्टिंग एजेंसी) करती है। जेईई मेन्स क्वालिफाई करने वाले छात्र एनआईटी, आईआईआईटी और अन्य सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए पात्र होते हैं। जेईई एडवांस्ड- आईआईटी में प्रवेश के लिए जेईई एडवांस्ड परीक्षा उत्तीर्ण करनी होती है। जेईई मेन्स क्वालिफाई करने के बाद ही यह परीक्षा दी जा सकती है। बिटसैट- बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस, पिलानी के विभिन्न कैंपस में बी.टेक और अन्य कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए बिटसैट परीक्षा आयोजित की जाती है। वीआईटीईईई- वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी द्वारा आयोजित इस परीक्षा के माध्यम से वीआईटी में बी.टेक में प्रवेश मिल सकता है। गेट- ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग के जरिए एम.टेक, एम.ई. और पीएचडी प्रोग्राम के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसे प्रमुख संस्थानों में प्रवेश के साथ-साथ पीएसयू नौकरियों के लिए भी मान्यता प्राप्त है। सीयूईटी- कुछ विश्वविद्यालयों के स्नातक और स्नातकोत्तर कोर्सेज में प्रवेश के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट का आयोजन होता है।

प्रमुख अध्ययन संस्थान

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी - आईआईटी बॉम्बे, दिल्ली, मद्रास, कानपुर और खड़गपुर प्रमुख कैम्पस हैं, जो उच्च स्तरीय बी.टेक और एम.टेक कार्यक्रमों के लिए प्रसिद्ध हैं। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी - एनआईटी त्रिची, सुरथकल, वारंगल और राउरकेला जैसे संस्थानों में इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए अत्यधिक मान्यता प्राप्त है। बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस, पिलानी अपने गुणवत्ता वाले शिक्षण और रिसर्च प्रोग्राम्स के लिए प्रसिद्ध है। विशेष रूप से आईटी और कंप्यूटर साइंस के लिए, आईआईआईटी हैदराबाद, बैंगलोर और दिल्ली अत्यंत प्रतिष्ठित माने जाते हैं। दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी - यह संस्थान दिल्ली स्थित है और कंप्यूटर साइंस तथा आईटी में उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान करता है। -इ. रि.सें.

Advertisement
×