Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

शानदार कैरियर का सपना करें पूरा

मई में अवसर
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

सरकारी क्षेत्र में शानदार कैरियर निर्माण का सपना पूरा करना हो तो इस महीने केंद्र सरकार के कई विभागों व संगठनों में वैकेंसीज विज्ञापित की गयी हैं। वहीं बीपीएसएससी में भी रेंज ऑफिसर के पद रिक्त पदों का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इसके अलावा एनबीआरआई लखनऊ में भी नौकरी का अवसर है जिसमें शैक्षणिक योग्यता 10वीं के साथ आईटीआई प्रमाणपत्र चाहिये।

कुमार गौरव अजीतेन्दु

Advertisement

मई के इस महीने की शुरुआत में गर्मियों का मौसम आगे बढ़ रहा है। साथ ही मौका है अपने कैरियर की उड़ान को भी नयी गरमाहट देने का। अवसरों की कोई कमी नहीं है। जानिये विभिन्न विभागों

व संगठनों में कुछ ऐसे ही शानदार मौकों के बारे में।

एनबीआरआई लखनऊ में नौकरी

केंद्रीय वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद के राष्ट्रीय वनस्पति अनुसंधान संस्थान, लखनऊ ने जूनियर सचिवालय सहायक, तकनीकी सहायक और तकनीशियन के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना निकाली है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के अंतर्गत 30 पदों पर नियुक्तियां होंगी।

आवेदन प्रक्रिया तीन मई से आरंभ हो चुकी है, जो दो जून शाम छः बजे तक जारी रहेगी। तकनीशियन पद के लिए उम्मीदवार को कम से कम 55 फीसदी अंकों के साथ कक्षा 10वीं पास होना चाहिए, साथ ही आईटीआई प्रमाणपत्र भी जरूरी है। इसके अतिरिक्त, विज्ञान विषय के साथ 10+2 55 फीसदी अंकों के साथ और 2 वर्ष का प्रशिक्षु अनुभव अथवा विज्ञान विषय के साथ कक्षा 10वीं उत्तीर्ण होने पर 55 फीसदी अंक और संबंधित ट्रेड में 3 वर्षों का अनुभव भी होना चाहिए। विस्तृत अधिसूचना के लिए संस्थान की वेबसाइट nbri.res.in पर विजिट करें।

बिहार में रेंज ऑफिसर पदों पर बहाली

बिहार पुलिस सब-ऑर्डिनेट सर्विसेज कमीशन (बीपीएसएससी) की ओर से रेंज ऑफिसर के 24 पदों पर भर्ती निकाली गई हैं। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 मई, 2025 से शुरू कर हो गई है जो 1 जून तक जारी रहेगी। इच्छुक युवा भर्ती के लिए BPSSC की ऑफिशियल वेबसाइट bpssc.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो उम्मीदवार के पास पशुपालन एवं पशुचिकित्सा विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, रसायन विज्ञान, भू विज्ञान, गणित, भौतिकी, जैव प्रौद्योगिकी और प्राणी शास्त्र या कृषि, वानिकी या इंजीनियरिंग में से किसी एक विषय में स्नातक डिग्री होनी जरूरी है। रेंज ऑफिसर पद के लिए उम्मीदवार की कम से कम आयु 21 वर्ष और ज्यादा से ज्यादा 37 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। वहीं, महिलाओं के लिए अधिकतम आयु 40 वर्ष रखी गई है। रिजर्व कैटेगरी के लिए ऊपरी उम्र में छूट नियमानुसार की जाएगी। उम्र की गणना 1 जनवरी 2025 के अनुसार होगी।

भारतीय राजमार्ग प्रबंधन कंपनी लिमिटेड

भारतीय राजमार्ग प्रबंधन कंपनी लिमिटेड ने इंजीनियर (आईटीएस) इ-1 पदों के लिए अधिसूचना निकाली है। संबंधित आभियांत्रिकी में स्नातक की डिग्री सहित आवश्यक शैक्षणिक योग्यता रखने वाले युवा इन पदों के लिए 2 जून, 2025 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं। चयन प्रक्रिया वर्ष 2025 के गेट स्कोर के आधार पर की जाएगी। आईएचएमसीएल चयन समिति द्वारा तय किए जाने वाले किसी भी तरीके से उचित संख्या तक साक्षात्कार के लिए उम्मीदवारों की संख्या को सीमित करने के लिए शॉर्ट लिस्टिंग मानदंड अपना सकता है। कुल पदों की संख्या 49 है। आयु सीमा 21 वर्ष से कम और 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

इसरो में वैज्ञानिक बनने का अवसर

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन यानी इसरो ने इलेक्ट्रॉनिक्स, मैकेनिकल और कंप्यूटर साइंस के विषयों में वैज्ञानिक/इंजीनियर की भर्ती के लिए पात्र उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन मंगाए हैं। पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट isro.gov.in पर 19 मई, 2025 तक इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती अभियान में 63 रिक्तियों को भरना है, जिनमें से 22 वैज्ञानिक/इंजीनियर ‘एससी’ (इलेक्ट्रॉनिक्स) के लिए, 33 वैज्ञानिक/इंजीनियर ‘एससी’ (मैकेनिकल) के लिए और 8 वैज्ञानिक/इंजीनियर ‘एससी’ (कंप्यूटर साइंस) के होंगे। उम्मीदवारों के पास मान्य गेट स्कोरकार्ड होना जरूरी है। साथ ही उम्मीदवार ने संबंधित विषय (इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन, मैकेनिकल इंजीनियरिंग या कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग) में बीई/बी.टेक डिग्री न्यूनतम 65 फीसदी अंकों के साथ प्राप्त की हो।

वित्त मंत्रालय में शानदार मौके

केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने रजिस्ट्रार, असिस्टेंट रजिस्ट्रार और रिकवरी ऑफिसर समेत कई पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है जिसके अनुसार, वित्त मंत्रालय में रिक्त 53 पदों पर योग्य उम्मीदवारों का चयन होगा। वित्त मंत्रालय भर्ती के इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने इन पदों पर आवेदन के लिए अंतिम तिथि 7 जून, 2021 तक निर्धारित की है। इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स इन पदों के लिए मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट finmin.nic.in के जरिए ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं। इस भर्ती के जरिये 53 पदों पर नियुक्ति दी जाएगी। अधिसूचना के अनुसार विभिन्न पदों के लिए आवेदक की उम्र 56 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। इन पदों पर नियुक्त होने वाले उम्मीदवार को हर महीने 67,700 रुपये से 2,09,200 रुपये तक का वेतनमान मिलेगा। ज्यादा जानकारी के लिए आधिकारिक अधिसूचना अवश्य देख लें।

Advertisement
×