Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Floral Prints पहनावा जो लाये फूलों जैसी रंगत

फ्लोरल डिजाइनों में प्रकृति जैसी सुंदरता
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
ड्रेस में फ्लोरल फैशन
Advertisement

बदलते मौसम में ड्रेस हो, साड़ी हो या फिर सलवार सूट - फ्लोरल डिजाइन व पैटर्न वाले पहनावे में प्रकृति की सुंदरता का अहसास होता है। वहीं आपकी पर्सनल च्वाइस भी झलकती है। फूलों वाले डिजाइन मूड बेहतर बनाने के साथ ही रंग-रूप में प्रभावी निखार लाते हैं।

निधि गोयल

Advertisement

फ्लोरल प्रिंट की ड्रेस आजकल काफी ट्रेंड में है। यदि आपको फैशन में कुछ स्टाइलिश पहनना है और वैसे भी मौसम पहले से चेंज हो गया है तो ऐसे में फ्लोरल प्रिंट की ड्रेस को अपने वार्डरोब में शामिल कर सकती हैं। क्योंकि फ्लोरल प्रिंट में ड्रेस इस मौसम में बेहद सुंदर नजर आएगी। फ्लोरल प्रिंट में चाहे टॉप हो या फिर साड़ी, सभी बेहद खिलती हुई नजर आती हैं। इनमें बहुत सारे प्रिंट और कलर आपको मिल जाएंगे। इसके बाद आप अपनी पसंद को ध्यान में रखते हुए इन्हें कैरी कर सकती हैं। जानिए इन ड्रेस के बारे में जो आजकल फ्लोरल प्रिंट में चलन में हैं-

साड़ी

यदि आपका कुछ डिफरेंट पहनने का मन है और आप किसी ऐसी जगह जा रही हैं जहां दोपहर के वक्त यानी दिन का फंक्शन है तो बेहतर रहेगा कि आप फ्लोरल प्रिंट में साड़ी पहनें। साड़ी आपकी पर्सनैलिटी को तो उभारेगी ही, साथ ही इस आउटफिट में आप बहुत आकर्षक नजर आएंगी। साड़ी में खासकर बेस प्रिंट लाइट होता है और उसके ऊपर जो फ्लोरल प्रिंट होता है वह डार्क कलर में होता है जिससे यह प्रिंट बेहद सुंदर नजर आता है। इन साड़ी का फैब्रिक अक्सर जॉर्जट में होता है तो यह साड़ी आपकी पर्सनैलिटी को और भी उभार देती है। साथ ही आप ब्लाउज इनके साथ कट स्लिव्स बनवाएं जिससे आप बेहद मॉर्डन नजर आएंगी।

वन पीस

वन पीस चाहे आप लॉन्ग पहने या फिर शॉर्ट- सभी में फ्लोरल प्रिंट बेहद सुंदर नजर आता है। फ्लोरल वन पीस को अगर आप शॉर्ट में पहन रही हैं तो फॉर्क स्टाइल में पहनें और यदि लॉन्ग में पहन रही हैं तो अनारकली स्टाइल में। तभी इनका लुक ज्यादा सुंदर लगेगा। इनमें जितना घेर होगा उतना ही यह प्रिंट सुंदर लगेगा। साथ ही इनका फैब्रिक भी जॉर्जट या फिर कॉटन में होता है जिनमे ज्यादा घेर भी सुंदर लगता है। फ्लोरल प्रिंट थोड़े डार्क कलर में सुंदर लगते हैं साथ ही इनका बेस कलर लाइट ही सुंदर लगता है।

टॉप या शर्ट

अगर आपका मन जींस टॉप या शर्ट पहनने का है तो इन्हें आप फ्लोरल प्रिंट में पहनें। यह पहने हुए बेहद आकर्षक नजर आते हैं। इनमें प्रिंट्स भी काफी अट्रैक्टिव होते हैं। टॉप में क्रॉप बेहद स्टाइलिश नजर आते हैं। अगर आप जींस के साथ शर्ट पहनना चाहती हैं तो वह भी आप फ्लोरल प्रिंट में जींस के अंदर दबा कर यानी टकइन करके पहन सकती हैं। जिससे आपका लुक बेहद स्टाइलिश और मॉडर्न नजर आएगा। फ्लोरल प्रिंट में टॉप और शर्ट की तो आपको बहुत सारी वैरायटी और पैटर्न मार्केट में मिल जाएंगे, वहीं ऑनलाइन भी खरीद सकती हैं।

सलवार सूट और दुपट्टे

आजकल सलवार सूट भी खूब स्टाइलिश हो गए हैं। सलवार में भी कई तरह के नए-नए डिजाइन बन रहे हैं जिससे आपका सूट स्टाइलिश नजर आता है। और अगर आपने इनमें प्रिंट्स डिफरेंट ले लिए तो आपके सूट तो औरों में बिल्कुल डिफ्रेंट लुक का प्रदर्शन करेंगे। तो सलवार सूट में आप फ्लोरल प्रिंट ट्राई करें, इनमें आप निश्चित तौर पर ज्यादा खूबसूरत लगेंगे। इनमें बहुत सारे प्रिंट्स आपको मार्केट में मिल जाएंगे, वहीं किसी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से भी पर्चेज किये जा सकते हैं। इसी तरह अगर आप सिर्फ दुपट्टा फ्लोरल प्रिंट में लेना चाहती हैं तो प्लेन पेंट सूट के साथ फ्लोरल प्रिंट के दुपट्टे मैचिंग में लें। ऐसा कॉम्बिनेशन बनाने से आपके सूट की लुक ही चेंज हो जाएगी।

Advertisement
×