Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

बॉलीवुड हीरोइनों के पसंदीदा साड़ी स्टाइल

बॉलीवुड फिल्मों में बेशक हीरोइनें साड़ी में कम दिखाई दें लेकिन ज्यादातर तारिकाओं को किसी इवेंट या रैंप पर यह भारतीय परिधान पहनकर आना अच्छा लगता है। निजी जीवन में भी उन्हें साड़ी पहनना अच्छा लगता है। निस्संदेह कई...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

बॉलीवुड फिल्मों में बेशक हीरोइनें साड़ी में कम दिखाई दें लेकिन ज्यादातर तारिकाओं को किसी इवेंट या रैंप पर यह भारतीय परिधान पहनकर आना अच्छा लगता है। निजी जीवन में भी उन्हें साड़ी पहनना अच्छा लगता है। निस्संदेह कई हीरोइनें खास डिजाइनर व फैब्रिक की साड़ियों को ही पसंद करती हैं।

नये दौर की ज्यादातर हीरोइनें अपने फिल्मी परिधान में साड़ी को न के बराबर सिलेक्ट करती हैं। दूसरी ओर सांसद हेमा हो या कंगना जैसी कई तारिकाएं-इन्हें किसी इवेंट या रैंप पर साड़ी पहनकर आना अच्छा लगता है। कंगना कहती हैं,‘कभी मैंने अपनी शुरुआती फिल्मों गैंगस्टर, क्वीन आदि में बहुत पारंपरिक साड़ी पहनी थी। मुझे लगता है साड़ी मेरे लुक के साथ मेल खाती है।’ जानिये उन कुछ तारिकाओं के बारे में जो कई मौकों पर साड़ी में दिखाई पड़ जाती हैं-

Advertisement

श्रद्धा कपूर को लुभाती है साड़ी

Advertisement

अभिनेत्री श्रद्धा कपूर पर भी साड़ी बहुत अच्छी लगती है। मगर फिल्मों में वह न के बराबर इस ड्रेस में दिखाई पड़ती हैं। उनके हेयर ड्रेसर और ब्यूटी विशेषज्ञ का भी कहना है कि उनके ग्लैमरस लुक के साथ साड़ी मेल खाती है। श्रद्धा बताती हैं,‘साड़ी पहनने पर मेरा मराठी कन्या का लुक खिलकर सामने आ जाता है। पर मराठी महिलाओं के साड़ी पहनने का अंदाज बिल्कुल जुदा होता है। जबकि फिल्मों में साड़ी को बेहद ग्लैमरस ढंग से पहना जाता है।’

जाह्नवी को साड़ियों की समझ

नये दौर की तारिकाओं में जाह्नवी कपूर ने भी साड़ी के साथ अच्छा रिश्ता जोड़ लिया है। अपनी फिल्मों में वह अक्सर साड़ी में नजर आती हैं। ज्वैलरी कंपनी के एक विज्ञापन में वे मनीष मल्होत्रा की डिजाइन की गयी स्वर्ण जड़ित साड़ी में नजर आयी थीं।

अनीत को भी पसंद

अमृतसर में जन्मी अनीत पड्डा नये दौर की तारिका हैं। अपनी पहली सफल फिल्म ‘सैयारा’ में वह भले ही साड़ी में नजर न आई,लेकिन अपने निजी जीवन में साड़ी पहनना उन्हें अच्छा लगता है। वह बताती हैं,‘ मैं भारी-भरकम नहीं पर हल्की-फुल्की कॉटन और सिल्क साड़ी को सहजता से कैरी कर लेती हूं। वैसे भी ज्यादातर विज्ञापन फिल्मों में साड़ी में ही दिखाई पड़ी हूं।’

अनन्या पांडे की च्वाइस

फिल्म केसरी-2 में भाव प्रवण अभिनय कर चुकी अनन्या को लाल और काला रंग काफी पसंद है। लिहाजा अब तक वह पांच बार लाल और काले रंग की साड़ी अपनी फिल्मों में पहन चुकी हैं। अनन्या बताती हैं,‘साड़ी मेरा पसंदीदा परिधान है। इसे पहनकर चलने फिरने में मुझे कोई दिक्कत नहीं होती। लाल रंग की साड़ी में आना बहुत पसंद करती हूं। नक्काशी वाली साड़ी मुझे बहुत पसंद है।’

कृति सैनन ने खूब पहनी

अभिनेत्री कृति सैनन कई फिल्मों में साड़ी में झूमती हुई दिखाई पड़ी। साड़ी के चयन के मामले में वह भी दूसरी नायिकाओं की तरह मनीष मल्होत्रा,नीता लुल्ला,सब्यसाची,रॉकी एस.जैसे दिग्गज के डिजाइन को ही पसंद करती है। शौकिया तौर पर कांजीवरम और ढाकाई साड़ी भी उन्हें खूब भाती है।

कैटरीना का पसंदीदा परिधान

कभी कैटरीना का साड़ी प्रेम उनके कई फैन को बहुत चौंकाता था। अब तो विवाह के बाद से कई मौकों पर इस परिधान में वह दिखाई पड़ती हैं। पहली बार ऑन स्क्रीन उन्होंने फिल्म राजनीति में साड़ी को बहुत अच्छी तरह से संभाला था। इसके बाद अपनी आखिरी रिलीज फिल्म ‘भारत’ सहित कई फिल्मों में उन्होंने इस परिधान को अच्छी तरह कैरी किया। सिल्क से ज्यादा जार्जेट या शिफॉन साड़ी पर हैवी सिकूइन कढ़ाई किया हुआ डिजाइन कैटरीना को पसंद है।

लाजवाब विद्या

अभिनेत्री विद्या बालन भले ही कम फिल्में कर रही हों,पर कभी वह साड़ी सुंदरी के तौर पर प्रतिष्ठित थी। अपने कैरियर के शुरुआती दौर में सब्यसाची से उनका पहला परिचय हुआ था, इसके बाद से किसी और की साड़ी उनके मन को नहीं भाती।

साड़ी सुंदरी रानी मुखर्जी

साड़ी रूपसी के तौर पर रानी मुखर्जी भी काफी लोकप्रिय हैं। डिजाइनर साड़ी के अलावा हर प्रदेश की साड़ी उनके वार्डरोब में है। वैसे डिजाइनर साड़ी के लिए अक्सर डिजाइनर सब्यसाची के स्टोर में पहुंच जाती हैं। ब्लैक फिल्म करने के दौरान सब्यसाची से उनका पहला परिचय हुआ था। चांद बाली हेयररिंग्स,माथे पर छोटी-सी बिंदी,स्मोकी आइज और पेल लिप्स आज भी साड़ी में उनका यह मेकअप होता है।

करीना भी कम नहीं

साड़ी को कैरी करने में करीना भी काफी आगे रही हैं। वह फिल्मों फिल्मों में हरे ,गुलाबी और लाल रंग की शिफॉन या जार्जेट साड़ी पहनना पसंद करती है। साथ में मेल खाता ज्वेलरी सेट और हेयर स्टाइल।

दीपिका की पसंद साड़ी व बिंदी

इन दिनों बहुत कम फिल्में कर रही अभिनेत्री दीपिका पादुकोन शुरू से ही तरह-तरह के परिधान कैरी करती हैं। वैसे वे भारतीय परिधान की प्रबल पक्षधर है। साड़ी पहनना उन्हें बहुत पसंद है। हाल फिलहाल वह कई सभा-समारोह मे वह साड़ी में दिखाई पड़ी है। वैसे साड़ी के डिजाइनर को लेकर वह बहुत सजग रहती हैं। मनीष मल्होत्रा, शांतनु- निखिल और तरूण तहलियानी के अलावा दूसरे डिजाइनर की साड़ी भी वह पहनती हैं। कोई भी हल्का रंग साड़ी में चलता है, विशेष रूप से सफेद रंग। सिल्वर ब्रोकेड करासेट के साथ सफेद सिल्क,शिफॉन या जार्जेट के उपर कढ़ाई की हुई साड़ी उनकी फेवरेट है। साड़ी पहनने पर माथे पर बिंदी भी लगाती हैं दीपिका। उनके मुताबिक भारतीयों को साड़ी के साथ बिंदी अवश्य लगानी चाहिए।

Advertisement
×