Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

बदलते मौसम के अनुकूल पहनावा

फैशन

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

मौसम के अनुसार पहनावे में बदलाव जरूरी है। इन दिनों न तो पूरी सर्दी है और न ही पूरी गर्मी। लेकिन कई बार हल्की ठंड जरूर महसूस होती है। ऐसे में वूलन तो नहीं पहने जा सकते लेकिन ड्रेस में कुछ बदलाव कर सकते हैं। मसलन फुल स्लीव कुर्ती व कुछ मोटा फैब्रिक।

मौसम का मिज़ाज इन दिनों कुछ बदला-बदला सा है। कभी रात को ठंड लगती है तो कभी दिन में गर्मी महसूस होती है। ऐसे में ज़रूरी है कि आप अपने वार्डरोब में हल्के-फुल्के फुल स्लीव्स वाले कपड़े शामिल करें। अगर अब तक आपने ऐसे कपड़े नहीं रखे हैं तो अब इन्हें ज़रूर एड कर लें क्योंकि कब इनकी ज़रूरत पड़ जाए, कहा नहीं जा सकता। यूं भी सर्दियां शुरू होने में अब कुछ ही दिन बाकी हैं। आजकल की हल्की ठंड में स्वस्थ रहने के लिए कपड़ों में कुछ बदलाव तो जरूरी है ही। जानिये कुछ ऐसे आउटफिट्स के बारे में जिन्हें आप इस बदलते मौसम के अनुसार आसानी से कैरी कर सकती हैं।

फुल स्लीव्स टी-शर्ट और जींस

चाहे युवतियां हों या महिलाएं, सभी चाहती हैं कि वर्कप्लेस के लिए उनका लुक सिंपल भी लगे और स्टाइलिश भी। ऐसे में फुल स्लीव्स टी-शर्ट के साथ जींस एक परफेक्ट कॉम्बिनेशन है। मार्केट में इन टी-शर्ट्स के कई डिज़ाइन, प्रिंट्स और कलर्स उपलब्ध हैं। दिन के समय हल्के रंग की टी-शर्ट और शाम के लिए डार्क शेड्स बेहतरीन विकल्प साबित हो सकते हैं।

कुर्ती और पैंट

अधिकांश महिलाएं और युवतियां कुर्ती पहनना पसंद करती हैं। इस मौसम में आप फुल स्लीव्स कुर्ती के साथ मोटे फैब्रिक की पैंट कैरी कर सकती हैं। पहले जहां अस्तर वाली कुर्तियां गर्मी के कारण नहीं पहनी जाती थीं अब आप इन्हें आराम से पहन सकती हैं। फुल स्लीव्स आपको ठंड से बचाएंगी और आपके लुक को भी ग्रेसफुल बनाएंगी।

फुल स्लीव्स ब्लाउज विद साड़ी

आपको किसी गेट टू गेदर या पार्टी में साड़ी पहन कर जाना है और आपको समझ नहीं आ रहा है क्या कैरी करके जाएं। तो साड़ी के साथ फुल स्लीव्स ब्लाउज कैरी करें। इसमें आप स्टाइलिश भी नजर आएंगी। साथ ही आपको साड़ी पहनने में दिक्कत भी नहीं आएगी। दरअसल, फुल स्लीव्स ब्लाउज पहना हुआ भी गरिमामय नजर आता है। स्लीव्स की फिंटिंग बस प्रॉपर तरीके से होनी चाहिए।

जंप सूट

दोस्तों के साथ पार्टी या आउटिंग में जा रहे हैं तो जंप सूट एक बेहतरीन ऑप्शन है। बस ध्यान रखें कि उसका फैब्रिक थोड़ा मोटा हो और वह फुल स्लीव्स वाला हो ताकि आपके हाथ-पैर कवर रहें। मार्केट में जंप सूट्स की कई स्टाइलिश वैरायटी और पैटर्न मिल जाते हैं जो आपको स्मार्ट और ट्रेंडी लुक दे सकते हैं।

शर्ट के साथ लॉन्ग स्कर्ट

अगर शाम को दोस्तों के साथ पार्टी में जाना हो तो एक कॉम्बो ट्राई कर सकती हैं जो है- फुल स्लीव्स शर्ट के साथ डेनिम लॉन्ग स्कर्ट । शर्ट को स्कर्ट में टक इन करें और सैटिन या वेलवेट फैब्रिक चुनें ताकि आपका लुक पार्टी वियर और ग्लैमरस लगे। यह स्टाइल न केवल फैशनेबल दिखेगा बल्कि आपको ठंड से भी बचाने में मददगार होगा।

 

Advertisement
×