Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

बचपन की मासूमियत का साथी

टेडी बियर्स डे
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

छोटे बच्चे टेडी बियर के साथ जब खेलते हैं तो उसके साथ किसी खिलौने के रूप में व्यवहार नहीं करते बल्कि ऐसा बर्ताव करते हैं, मानो वह उनका हमउम्र साथी हो। यह भाव बच्चों को सुरक्षा व साथ का संबल देता है। बच्चे अकसर अपने टेडी बियर से किसी दूसरे साथी की तरह ही बातें करते हैं। यह उनमें तनाव कम करने में मददगार है। टेडी बियर बच्चों को रिश्तों में कोमलता और मासूमियत से रूबरू भी कराता है।

टेडी बियर्स डे का महत्व हमें इस बात से समझना चाहिए कि टेडी बियर बच्चों का महज एक खिलौनाभर नहीं है बल्कि इसके पीछे कई भावनात्मक और सांस्कृतिक परतें मौजूद होती हैं। खास तौर पर जब हम अपना बचपन गुजार चुके होते हैं, उसके बाद बचपन की मासूम यादों के रूप में बचे टेडी बियर हमारे बचपन की संवेदनाओं और मासूमियत का जीवंत तोहफा होते हैं। हम सब जानते और देखते हैं कि छोटे बच्चे टेडी बियर के साथ जब खेलते हैं तो वह उसके साथ किसी खिलौने के रूप में व्यवहार नहीं करते बल्कि ऐसा व्यवहार करते हैं, मानो वह उनका एक हमउम्र साथी हो। वास्तव में यह भावना बच्चों को सुरक्षा देती है और साथ ही साथ, साथ का संबल भी देती है।

मन की बात कहने का जरिया

मनोविज्ञान में माना जाता है कि बच्चे अकसर अपने टेडी बियर से किसी दूसरे साथी की तरह ही बातें करते हैं, उससे अपनी बातें शेयर करते हैं और उसकी तरफ से भी अपने लिए जवाब देकर बहुत कुछ सीखते हैं। इसलिए टेडी बियर खिलौनों से ऊपर की चीज होती है। शायद यही वजह है कि जो भी उपहार में टेडी बियर देता है, वह प्यार और अपनापन जताने के लिए ही देता है। यह गैर हाड़-मांस का बच्चों का दोस्त टेडी बियर उन्हें रिश्तों में कोमलता, मिठास और मासूमियत से रूबरू कराता है। टेडी बियर को मनोवैज्ञानिक बच्चों के तनाव को घटाने वाला साथी या खिलौना करार देते हैं।

बच्चों को तोहफे की तरह मिला टेडी

अमेरिका और यूरोप के कई देशों में हुई इस संबंध में अनेक साइकोलॉजिकल स्टडीज बताती हैं कि बच्चों का अपना तनाव और उनमें अकेलेपन की जो गहन भावना होती है, वह टेडी जैसे सॉफ्ट टॉय को गले लगाने से कम होती है। वैसे शायद आपको पता ही हो टेडी बियर का नाम अमेरिका के राष्ट्रपति थियोडोर रुजवेल्ट की एक घटना से जुड़ा है। दरअसल उन्होंने एक शिकार के दौरान एक भालू को मारने से इंकार कर दिया था। बाद के सालों में जब वह राष्ट्रपति बन गये, तब अमेरिका में उनकी इंसानियत और करुणा की यह घटना एक ऐसे खिलौने के रूप में दुनियाभर के बच्चों को तोहफे के जैसे मिली, जो प्यार और दुलार की भावना से ओतप्रोत था। इसलिए टेडी बियर चाहे जहां इस्तेमाल किया जाता हो, वह प्यार और करुणाभरे दोस्त के रूप में ही जाना जाता है। वैसे आज टेडी बियर बच्चों के खिलौनों के रूप में दुनिया के सबसे बड़े उद्योगों में से एक है और यह बच्चों को दिये जाने वाले तोहफे का सबसे बड़ा हिस्सा है। त्योहारों, वैलेंटाइन डे, बच्चों के जन्मदिन और ऐसे ही कई मौकों पर अब पूरी दुनिया में उन्हें टेडी बियर गिफ्ट किये जाने का चलन है।

ग्लोबल गिफ्टिंग का चलन

वैसे भारत में टेडी बियर डे को विशेष रूप से 10 फरवरी के रूप में देखा और जाना जाता है। मगर आजकल ग्लोबल कल्चर और ग्लोबल गिफ्टिंग ट्रेंड के कारण भारत में भी बड़े प्यार से 9 सितंबर को नेशनल टेडी बियर डे सेलिब्रेट किया जाता है। इसके पीछे बड़ा कारण सोशल मीडिया है। सोशल मीडिया के कारण आज दुनियाभर के शहरी बच्चों की परवरिश और उनकी संवेदनाएं लगभग एक जैसी ही हो रही हैं। इसलिए अमेरिका में भले यह चाइल्ड हुड नॉस्टेल्जिया हो, पर भारत में भी अब बच्चे और हाल में युवा हुए युवाओं को भी इस दिन से खास लगाव है। -इ.रि.सें.

Advertisement
×