Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

मौसम के साथ बदलें मेकअप के ढंग

मौसम के मुताबिक फैशन बदलता है तो सजने-संवरने में चेंज आता है। सर्दी की शुरुआत के इन दिनों में अगर आप किसी पार्टी में जा रही हैं तो मेकअप फैलने की चिंता नहीं, वॉटरप्रूफ मेकअप करने की जरूरत नहीं। इसके...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

मौसम के मुताबिक फैशन बदलता है तो सजने-संवरने में चेंज आता है। सर्दी की शुरुआत के इन दिनों में अगर आप किसी पार्टी में जा रही हैं तो मेकअप फैलने की चिंता नहीं, वॉटरप्रूफ मेकअप करने की जरूरत नहीं। इसके अलावा मॉयश्चराइजिंग, प्राइमर व फाउंडेशन के इस्तेमाल का तरीका मौसम के मुताबिक अपनाना होगा।

अक्सर हम जब मेकअप करते हैं तो एक गलती करते हैं- वह है कि हम मौसम को ध्यान में नहीं रखते हैं। इसके कारण मेकअप उतना आकर्षक नजर नहीं आता है। मौसम पहले से बदल चुका है। इस सीज़न में आपको बर्थडे या एनिवर्सरी पार्टी में जाना हो या फिर किसी शादी समारोह में, आप मेकअप में जो भी प्रोडक्ट इस्तेमाल करेंगी, मेकअप फैलेगा नहीं। खास बात यह है कि इन दिनों आपको वॉटरप्रूफ मेकअप करने की भी आवश्यकता नहीं है। जानिए आपको मौसम के बदले मिजाज को देखते हुए किस तरह से मेकअप करना चाहिए।

फेस की मॉयश्चराइजिंग

इस मौसम में यदि आप मेकअप करने से पहले चेहरे को मॉयश्चराइजिंग नहीं करेंगी तो आपका मेकअप उतना अट्रैक्टिव नजर नहीं आएगा। तो आपको सबसे पहले चेहरे को अच्छी तरह से धोना है। फिर फेस पर सही तरह से मॉयश्चराइजिंग करना है। अगर आपकी ऑयली स्किन है तो आपको बिना ऑयल वाले मॉयश्चराइजर का इस्तेमाल करना चाहिये। खास बात यह कि जब आप इसका इस्तेमाल चेहरे पर करते हैं तो मेकअप के बाद आपकी स्किन ड्राई नजर नहीं आती है।

प्राइमर का इस्तेमाल

जब आप त्वचा को मॉयश्चराइजिंग करें तो उसे बाद चेहरे पर प्राइमर का इस्तेमाल करना है। प्राइमर लगाने पर आपकी त्वचा मुलायम हो जाती है। जब आप प्राइमर को लगाएं तो इसके लिए पूरे चेहरे पर उगंलियों की सहायता से प्राइमर को लगा लें जिससे चेहरे की त्वचा एकसार नजर आने लगे। अगर आपकी स्किन डल है तो टिंटेड प्राइमर का इस्तेमाल करना चाहिये।

फाउंडेशन लगाएं

चेहरे पर प्राइमर लगाने के बाद आपको फाउंडेशन का इस्तेमाल करना है। ध्यान रखें कि सर्दियों में आपको बहुत ज्यादा हैवी फाउंडेशन का इस्तेमाल नहीं करना है। नॉर्मल फाउंडेशन का इस्तेमाल करें, साथ ही स्किन टोन से मिलता हुआ फाउंडेशन लगाएं। जिससे आपके मेकअप को एक परफेक्ट लुक मिल सके। पूरे चेहरे पर उंगलियों की सहायता से फाउंडेशन लगाएं। ध्यान रखें कि फाउंडेशन पूरे चेहरे पर अच्छी तरह फैल जाए।

लिक्विड हाइलाइटर

जब आपका मेकअप बेस पूरी तरह से बन जाए तो उसके बाद लिक्विड हाइलाइटर का इस्तेमाल करें। इसे आप फाउंडेशन या सीसी क्रीम में भी मिक्स करके इस्तेमाल कर सकती हैं। असल में, इसे जब चेहरे पर आप लगाती हैं तो आपके चेहरे को नेचुरल लुक मिलता है। ऐसा नहीं लगता है कि आपने हाइलाइटर का इस्तेमाल अलग से किया है।

आंखों का मेकअप

आंखों पर आप मौसम को ध्यान में रखते हुए थोड़े रंगों का इस्तेमाल भी कर सकती हैं। साथ ही किसी पार्टी में जा रही हैं तो ग्लिटरी आईज लुक भी दे सकती है। आंखों पर आप पहले आईशैडो लगाएं, फिर लाइनर और फिर मस्कारा का इस्तेमाल करें। आपकी आंखें बेहद सुंदर नजर आएंगी। आइलाइनर को आप स्टाइलिश लुक देते हुए भी लगा सकती हैं।

लिपस्टिक के लाइट रंग

जब आप आंखों का मेकअप डार्क करें तो ध्यान रखें कि लिपस्टिक में थोड़े लाइट रंगों का इस्तेमाल भी कर सकती हैं। वैसे आजकल लिपस्टिक में थोड़े से डार्क रंग भी सुंदर नजर आते हैं। पार्टी में तो वैसे भी लिपस्टिक में रेड,वाइन,डार्क पिंक,ब्राउन आदि कलर्स सुंदर नजर आते हैं। यदि आपको ग्लॉसी लुक वाली लिपस्टिक लगानी है तो पिंक और पीच सुंदर नजर आते हैं।

 

Advertisement
×