मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

क्रिप्टो एनालिस्ट के रूप में करिअर

क्रिप्टो एनालिस्ट
Advertisement

नरेंद्र कुमार

भारत में क्रिप्टो एनालिस्ट बनना एक उभरता हुआ कॅरिअर विकल्प है, खासकर जब देश और दुनिया डिजिटल एसेट्स, ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी और वेब 3.0 की ओर तेजी से बढ़ रहा हो।

Advertisement

क्या है क्रिप्टो एनालिस्ट?

क्रिप्टो एनालिस्ट वह व्यक्ति होता है जो क्रिप्टो करंसी जिसे बीटक्वाइन, इथेरम आदि के मूल्य में उतार-चढ़ाव मार्केट ट्रेंड्स और ब्लॉकचेन डेटा का विश्लेषण करता है। क्रिप्टो एनालिस्ट का कार्य अपने निवेशकों को डेटा आधारित सलाह देना होता है और उनके द्वारा लिए जा रहे रिस्क को आंकलन करना होता है। इसके साथ ही क्रिप्टो एनालिस्ट पोर्टफोलियो मैनेजमेंट सहयोग करता है। क्रिप्टो एनालिस्ट आमतौर पर डेफाई, एनएफटी, स्मार्ट कॉन्ट्रैक्ट्स और नये लांच होने वाले टोकंस का विश्लेषण भी करता है। हालांकि भारत में क्रिप्टो करंसी को अभी कोई कानूनी दर्जा नहीं हासिल, लेकिन इसे वर्चुअल डिजिटल एसेट के रूप में महत्ता दी गई है। सरकार ने इस पर टैक्स भी लागू किया। इसे 30 प्रतिशत कैपिटल गेन टैक्स और एक प्रतिशत टीडीएस। इससे यह पता चलता है कि सरकार इसकी निगरानी कर रही है। लेकिन पूरी तरह से इसे बैन नहीं किया गया। इसलिए क्रिप्टो एनालिस्ट के रूप में करिअर बनाना पूरी तरह से सुरक्षित है।

ग्रोथ की संभावनाएं

क्रिप्टो और ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी अभी अपने प्रारंभिक चरण में हैं। लेकिन जैसे-जैसे वेब 3.0 को अपनाया जायेगा, वैसे-वैसे लोगों में डिजिटल करंसी को लेकर भरोसा बढ़ेगा। इसके साथ ही इस क्षेत्र में निवेशकों की संख्या भी बढ़ेगी और बाजार में दूसरे क्षेत्रों की तरह इस क्षेत्र में भी क्रिप्टो स्टार्टअप और एक्सचेंज बड़ी संख्या में खुलेंगे। तब क्रिप्टो एनालिस्ट की मांग आज के मुकाबले कहीं ज्यादा होगी। यही नहीं कोई क्रिप्टो एनालिस्ट आगे चलकर अपनी भूमिका में नया बदलाव भी कर सकता है। जैसे क्रिप्टो एनालिस्ट भविष्य में ब्लॉकचेन स्ट्रेटेजिस्ट, क्रिप्टो इंवेस्टमेंट कंसलटेंट, वेब 3.0 रिसर्चर, टोकन इकोनॉमिक एनालिस्ट और डेरिवेटिव्स और फ्यूचर स्पेशलिस्ट के रूप में भी अपने रोल्स को भी ग्रो कर सकता है।

कहां से करें पढ़ाई?

भारत में फिलहाल बहुत कम ऐसे विश्वविद्यालय हैं, जो क्रिप्टो या ब्लॉकचेन में डिग्री देते हैं। लेकिन कई संस्थान हैं, जो सर्टिफिकेट कोर्स उपलब्ध करवा रहे हैं। भारत में प्रमुख क्रिप्टो संस्थान या प्लेटफॉर्म जहां से जरूरी पढ़ाई की जा सके, वे इस तरह हैं :-

ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी में शार्ट टर्म कोर्स (आईआईटी, कानपुर)

आईआईआईटी हैदराबाद, यहां से ब्लॉकचेन सर्टिफिकेट कोर्स किया जा सकता है। इसके अलावा क्रिप्टो और ब्लॉकचेन में सर्टिफिकेट कोर्स नेसकॉम और आईबीएम भी कराते हैं। साथ ही कोरसेरा ईवीएक्स और यूडेमी, ग्लोबल यूनिवर्सिटी के साथ ऑनलाइन कोर्स किया जा सकता है। इसके लिए जरूरी शैक्षणिक योग्यता स्नातक होना है। आप किसी भी क्षेत्र से स्नातक हों चाहे वाणिज्य, चाहे कंप्यूटर साइंस, चाहे गणित या फाइनेंस आप ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी कोर्स करने के योग्य होते हैं। मगर क्रिप्टो एनालिस्ट बनने के लिए कुछ जरूरी स्किल्स भी होनी चाहिए।

क्रिप्टो मार्केट की समझ

ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी की जानकारी : डेटा एनालेटिक्स, टेक्निकल और फंडामेंटल एनालिस्ट में माहिर होना, ट्रेड एनालिस्ट और एनालिस्ट मैनेजमेंट में सक्षम होना और क्रिप्टो वॉलेट तथा एक्सचेंज फर्म की जानकारी होना भी वह जरूरी स्किल्स हैं।

नौकरी के अवसर

क्रिप्टो एनालिस्ट के रूप में आपको क्वाइन डीसीएक्स, वजीरएक्स, क्वाइन स्विच कुबेर, बिनासे और ओकेएक्स जैसे क्रिप्टो एक्सचेंज में नौकरी पाने के भरपूर अवसर हैं। इसके साथ ही क्रिप्टो रिसर्च फर्म जैसे- मेसारी, जेन एनालिसिस तथा ग्लासनॉट जैसी क्रिप्टो रिसर्च फर्मों मंे नौकरी मिल सकती है। ये कंपनियां विदेशी हैं, लेकिन भारत में अपनी शाखाएं खोल रही हैं। इसके अलावा ब्लॉकचेन स्टार्टअप और वेब 3.0 कंपनियां, फिनटेक कंपनियां, हेज फंड्स, निवेश सलाह एजेंसियां तथा फ्रीलांस और रिमोर्ट वर्क भी किया जा सकता है।

अनुमानित वेतन

ब्लॉकचेन एनालिस्ट या क्रिप्टो एनालिस्ट को शुरुआती लेबल पर 4 लाख रुपये से 8 लाख रुपये प्रतिवर्ष की नौकरी आराम से मिल जाती है, जो कि निजी एक्सचेंज या स्टार्टअप में होती हैं। इसके अलावा 2 से 4 साल के अनुभव पर 10 लाख रुपये से 18 लाख रुपये का सालाना पैकेज आराम से मिल जाता है। 5 साल और उससे ज्यादा का अनुभव होने के बाद और इस फील्ड में विशेषज्ञता हासिल हो जाने के बाद 30 लाख रुपये से 40 लाख रुपये सालाना तक की नौकरी आसानी से मिल जाती है। इसके साथ ही अगर आप फ्रीलांस रूप में काम करना चाहते हैं तो 25 हजार रुपये से 2 लाख रुपये तक महीने में बड़े आराम से कमा सकते हैं।

कैसे करें शुरुआत

सबसे पहले ग्रेजुएशन पूरी करें, जो फाइनेंस में, कंप्यूटर साइंस में या मैथ्स में हो तो बेहतर होगा। इसके बाद ब्लॉकचेन और क्रिप्टो के बेसिक कोर्स करें। क्वाइन मार्केट कैप, ट्रेडिंग व्यू, बिनासे एकेडमी जैसे वेबसाइट से क्रिप्टो एनालिस्ट के गुर सीखें। क्रिप्टो एक्सचेंज प्लेटफार्म पर वर्चुअल ट्रेडिंग से प्रैक्टिस करें। पाइथन/एक्ससेल, से डाटा एनालिसिस सीखें।Û लिंक्डइन पर अपना मजबूत प्रोफाइल बनाएं और ब्लॉग लिखें। इंटर्नशिप या एंट्री लेबल पॉजीशन से शुरुआत करें। तीन से पांच साल में विशेषज्ञ बनकर वेब 3.0 कंपनियों मंे प्रवेश करें।

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा सेंट्रल बैंक, डिजिटल करंसी यानी सीबीडीसी की शुरुआत कर चुकी है। इसलिए क्रिप्टो एनालिस्ट बनना भारत में एक भविष्यनिस्ट और लाभदायक करिअर विकल्प है। इसमें लगातार सीखते रहना और क्रिप्टो मार्केट की गति को समझना ही आगे बढ़ने का आसान रास्ता है। इ.रि.सें.

Advertisement