Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

वैज्ञानिक के रूप में कैरियर संवारें

एसीएसआईआर का आईडीडीपी प्रोग्राम

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

एसीएसआईआर का आईडीडीपी प्रोग्राम विज्ञान एवं इंजीनियरिंग स्नातकों के लिए विश्वस्तरीय शोध का द्वार खोलता है। इसके लिए आपको सीएसआईआर नेट, गेट क्लीयर करना या बी.टेक में 8 सीजीपीए से अधिक अंक लेने होंगे। रिसर्चर को आकर्षक फेलोशिप और अन्य सुविधाएं मिलती हैं वहीं असिस्टेंट प्रोफेसर नियुक्त हो जाएं तो अच्छा वेतन भी।

यदि आप विज्ञान या इंजीनियरिंग स्नातक हैं और शोध के क्षेत्र में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं तो एसीएसआईआर (अकादमी ऑफ साइंटिफिक एंड इनोवेटिव रिसर्च) द्वारा प्रस्तुत आईडीडीपी (इंटीग्रेटेड ड्यूल डिग्री प्रोग्राम) (एमटेक.+ पीएच.डी.) आपके लिए एक शानदार अवसर है। यह कार्यक्रम सीएसआईआर यानी काउंसिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च की देश की बेहतरीन प्रयोगशालाओं जैसे सीएसआईआर, सीएसआईओ (सेंट्रल साइंटिफिक इंस्ट्रूमेंट्स ऑर्गेनाइजेशन) में गहन शोध का अवसर प्रदान करता है।

कोर्स की प्रकृति

आईडीडीपीए एक एकीकृत एमटेक.+ पीएच.डी. कार्यक्रम है जो उच्चस्तरीय शोध और तकनीकी विकास पर केंद्रित है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यार्थियों को न केवल अत्याधुनिक उपकरणों और लैब्स में काम करने का अवसर मिलता है बल्कि उन्हें वैज्ञानिकों और शोधकर्ताओं के साथ वास्तविक परियोजनाओं पर कार्य करने का अनुभव भी प्राप्त होता है। कुछ लैब्स के जरिये विदेशों की लैब्स में भी कार्य करने का अवसर प्राप्त होता है।

पात्रता मानदंड

एसीएसआईआर के आईडीडीपी प्रोग्राम में प्रवेश हेतु प्रतिशत आधारित योग्यता के साथ ही निम्नलिखित मानदंड लागू होते हैं : सीएसआईआर यूजीसी नेट (जेआरएफ) क्वालिफाइड उम्मीदवार/गेट क्वालिफाइड उम्मीदवार/ बी.टेक./ बीएस में सीजीपीए 8.0 या इससे से अधिक होना चाहिए। (इस तरह का प्रावधान कुछ लैब्स में प्रवेश हेतु उपलब्ध है।)।

सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा का महत्व

संयुक्त सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा वर्ष में दो बार,पांच विज्ञान विषयों में आयोजित की जाती है: रसायन विज्ञान,पृथ्वी विज्ञान,जीव विज्ञान,गणितीय विज्ञान, भौतिक विज्ञान। यह परीक्षा जेआरएफ और असिस्टेंट प्रोफेसरशिप के लिए पात्रता निर्धारित करती है। इसमें सफल उम्मीदवारों को सीएसआईआर प्रयोगशालाओं में उच्च शोध अवसर प्राप्त होते हैं।

फेलोशिप और वेतन संरचना

एसीएसआईआर के आईडीडीपी प्रोग्राम में प्रवेश के बाद यदि उम्मीदवार के पास सीएसआईआर यूजीसी नेट जूनियर रिसर्च फेलोशिप की योग्यता है तो उसे आकर्षक फेलोशिप और अन्य सुविधाएं मिलती हैं। जेआरएफ के अंतर्गत रुपये 31,000 +एचआरए पहले 2 वर्ष तक। एसआरएफ यानी सीनियर रिसर्च फेलोशिप के अंतर्गत रुपए 35000+एचआरए 2 वर्ष बाद शर्तों के अधीन बढ़ोतरी। लेक्चररशिप/असिस्टेंट प्रोफेसर रुपए 37,000-रुपए 67,000 नियुक्ति के बाद संस्थागत नीतियों पर आधारित। इस प्रकार आईडीडीपी प्रोग्राम के अंतर्गत सीएसआईआर यूजीसी नेट पास उम्मीदवारों को न केवल विश्वस्तरीय शोध के अवसर मिलते हैं बल्कि आर्थिक रूप से भी सशक्त बनाया जाता है।

प्रवेश प्रक्रिया और सत्र

आईडीडीपी कोर्स में प्रवेश वर्ष में दो बार होता है- ग्रीष्मकालीन सत्र (जुलाई-अगस्त) और शीतकालीन सत्र (दिसंबर-जनवरी)। आगामी प्रवेश सत्र की प्रक्रिया दिसंबर-जनवरी में होगी। समाचार पत्रों में प्रवेश संबंधी विज्ञापन प्रकाशित होता है। जो देश में ऐसी लैब्स और संस्थानों में प्रवेश की जानकारी देता है। इसके अतिरिक्त सीएसआईओ की आधिकारिक वेबसाइट से जानकारी प्राप्त की जा सकती है। अभ्यर्थियों को एसीएसआईआर की वेबसाइट पर आवेदन करना होता है। चयन प्रक्रिया में शैक्षणिक प्रदर्शन, राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा (सीएसआईआर यूजीसी नेट /गेट) के स्कोर और साक्षात्कार शामिल हैं।

कैरियर की संभावनाएं

एसीएसआईआर आईडीडीपी प्रोग्राम पूरा करने के बाद कैरियर की कई संभावनाएं हैं जैसे सीएसआईआरए डीआरडीओ, इसरो, बीएआरसी जैसी शीर्ष राष्ट्रीय प्रयोगशालाओं में वैज्ञानिक के रूप में शोध करने के अवसर मिलते हैं। विश्वविद्यालयों और आईआईटी,एनआईटी में असिस्टेंट प्रोफेसरशिप करने के मौके उपलब्ध रहते हैं। उच्चस्तरीय औद्योगिक अनुसंधान एवं विकास में योगदान दे सकते हैं। अपने शोध को उद्योग या स्टार्टअप में बदल सकते हैं। यह आईडीडीपी प्रोग्राम विज्ञान एवं इंजी. स्नातकों के लिए विश्वस्तरीय शोध का द्वार खोलता है। यदि आप सीएसआईआर नेट, गेट पास हैं या बी.टेक में 8 सीजीपीए से अधिक अंक हैं तो यह अवसर आपके लिए स्वर्णिम भविष्य की दिशा में पहला कदम है। इस कार्यक्रम के जरिये आपको अत्याधुनिक वैज्ञानिक शोध करने का मौका मिलेगा व आकर्षक सीएसआईआर नेट फेलोशिप, उत्कृष्ट वेतन और उज्ज्वल कैरियर संभावनाएं भी प्राप्त होंगी।

 

Advertisement
×