Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

सधे मेकअप से लाएं चेहरे पर उत्सवी चमक

दिवाली के मौके पर हर किसी की चाह होती है कि उसका लुक बेहतरीन हो। ऐसे में चेहरे का ग्लो व मेकअप भी ऐसा होना चाहिए कि जो देखे, वह तारीफ किए बिना न रह पाए। पहले फेस क्लींजिंग, हाइड्रेट...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

दिवाली के मौके पर हर किसी की चाह होती है कि उसका लुक बेहतरीन हो। ऐसे में चेहरे का ग्लो व मेकअप भी ऐसा होना चाहिए कि जो देखे, वह तारीफ किए बिना न रह पाए। पहले फेस क्लींजिंग, हाइड्रेट करें। फिर स्किनटोन के मुताबिक फाउंडेशन लगाएं। वहीं शार्प -डिफाइंड आईब्रो व स्लीक पोनीटेल फबती है। लेकिन ‘ओवरडु’ से बचें।

दिवाली का पर्व हमारी आस्था से जुड़ा है। इस दिन घरों में रोशनी व सब जगह जगमगाहट ही दिखाई देती है। सप्ताह भर पहले से लोगों के घर मिठाइयों का आदान-प्रदान शुरू हो जाता है। घरों की सजावट शुरू हो जाती है। ऐसे में आपके चेहरे का ग्लो व मेकअप भी ऐसा होना चाहिए कि जो देखे, वह तारीफ किए बिना न रह पाए।

दीपावली पर आपका लुक और मेकअप फेस्टिव लुक लिए होना चाहिए। त्योहार की चमक आपके चेहरे पर दिखाई देनी चाहिए। इसके लिए मेकअप करते समय हर स्टेप को सोच-समझकर करना जरूरी है। जानिये त्योहारों के मौके पर दीपावली मेकअप लुक यानी सजने-संवरने के बारे में मेकअप एक्सपर्ट भारती तनेजा क्या कहती हैं-

त्वचा को ऐसे करें तैयार

सबसे पहली बात मेकअप तभी अच्छा लगता है जब त्वचा मेकअप के लिए तैयार हो। इसके लिए सबसे पहले चेहरे को अच्छे से क्लींज करें व फिर गुलाब जल की मिस्ट से हाइड्रेट करें। हल्का मॉइश्चराइजर और फिर सिलिकॉन बेस्ड प्राइमर लगाएं ताकि त्वचा स्मूद हो और बेस लंबे समय तक टिका रहे।

स्किनटोन के मुताबिक फाउंडेशन

बेस मेकअप फाउंडेशन हमेशा स्किनटोन के अनुसार ही इस्तेमाल करें। फेस्टिव मौकों पर लॉन्ग-स्टे, मीडियम-टू-फुल कवरेज फाउंडेशन सबसे बेहतर रहता है। कंसीलर से आंखों के नीचे के डार्क सर्कल और दाग धब्बे छुपाएं। लूज़ पाउडर से बेस को सेट करें ताकि पसीने या गर्मी से भी मेकअप न हटे।

ऐसे उभारें आंखों का सौंदर्य

दिवाली लुक में आंखें सबसे ज्यादा उभरकर आनी चाहिए। इसके लिए सुनहरे या कॉपर शिमरी आईशैडो को पलकों पर लगाएं। आउटर कॉर्नर पर गहरे ब्राउन या मरून शेड से डेप्थ दें। काले जेल आईलाइनर से बोल्ड विंग बनाएं और काजल से वॉटरलाइन को डिफाइन करें। मस्कारा के दो कोट लगाकर पलकें गाढ़ी और लंबी दिखाएं। एक कोट मस्कारा लगाने के बाद आई लैश कर्लर से पलकों को कर्ल कर लें फिर दूसरा कोट लगाएं।

शार्प और डिफाइंड आईब्रो

आईब्रो को नेचुरल शेप में आईब्रो पेंसिल या आईब्रो पाउडर से फिल करें। ज्यादा ओवरड्रॉ न करें। शार्प और डिफाइंड आईब्रो चेहरे को फेस्टिव लिफ्ट देती हैं। अगर आपके आइब्रो शेप में नहीं हैं तो परमानेंट भी बनवा सकती हैं।

चीक्स पीच या कोरल ब्लश

चीक्स पीच या कोरल ब्लश रोशनी में ताज़गी लाता है। चिकबोन्स पर दिन में पिंक व रात को शैम्पेन हाइलाइटर लगाएं ताकि मोमबत्ती व दियों की रोशनी व डेकोरेटिव लाइट्स में गालों पर ग्लो आए।

होंठों के लिए शेड

दीपावली पर बोल्ड लिप्स सबसे ज्यादा आकर्षिक करते हैं। दीपावली मेकअप के लिए लाल, वाइन या डीप बेरी शेड चुनें। अगर आंखों का मेकअप हैवी है तो न्यूड ग्लॉस भी चुन सकते हैं। बस बैलेंस बनाए रखना जरूरी है। फिनिशिंग टच मेकअप सेटिंग स्प्रे से पूरे लुक को लॉक करें।

हाइलाइटर व हेयरस्टाइल

चाहें तो कॉलरबोन और शोल्डर्स पर हल्का हाइलाइटर लगाकर फेस्टिव ग्लैम बढ़ाएं। हेयरस्टाइल और बिंदी सॉफ्ट कर्ल्स, जुड़ा या स्लीक पोनीटेल सभी दीपावली ड्रेसेज के साथ अच्छे लगते हैं। आखिरी टच के लिए छोटी सी बिंदी फेस्टिव ऑरा को पूरा करती है।

ओवरडू से बचें

दीपावली मेकअप में ओवरडू से बचें। ध्यान ग्लो और शाइन पर होना चाहिए न कि भारी लेयरिंग पर। रोशनी और सॉफ्ट ग्लैम का बैलेंस बनाएं। मेकअप का मकसद सिर्फ सुंदर दिखना नहीं बल्कि उस रोशनी को अपने भीतर महसूस करना है। याद रखिए असली ग्लो आपकी मुस्कान व आत्मविश्वास से

आता है।

Advertisement
×