नये बदलावों से चमकाएं घर का कोना-कोना
घर को आकर्षक बनाने की प्रक्रिया में कुछ हिस्से या कोने खाली व अनुपयोगी रह जाते हैं। उनकी नीरसता खटकती है लेकिन सजावट का तरीका सूझता नहीं। खाली दीवारें, गैलरी और स्टेयर्स के नीचे- ऐसी ही कुछ जगहें इनमें शामिल हैं। ऐसे में पेंटिंग, जिम, मल्टीटास्किंग रूम या फिर छोटी सी बैठक के रूप में इनको बेहतर लुक और थीम दे सकते हैं।
अमूमन हम सभी की कोशिश रहती है कि घर का हरेक कोना आकर्षक बनाएं। लेकिन कई बार न चाहते हुए भी कुछ कॉर्नर या कुछ जगह छूट ही जाती हैं। जहां इंटीरियर के लिहाज से कोई फर्नीचर फिट नहीं बैठता। कई बार यह समझ नहीं आता कि क्या किया जाए। ऐसे में वह कॉर्नर खाली रह जाता है और अजीब-सा लगता है। लेकिन कुछ अलग फर्नीचर, सजावटी चीजों का कॉम्बिनेशन करके ऐसे खाली कॉर्नर में भी रंग भर सकते हैं। कुछ तरीके अपनाकर उसे परिवार के छोटे-बड़े सदस्यों के उपयोग योग्य बेहतर प्लेटफॉर्म बना सकते हैं।
Advertisementशो-केस या शेल्फ सजाएं
घर के खाली कॉर्नर में आप शो-केस, शेल्फ या साइड कॉर्नर स्टैंड रख सकते हैं। इस शो-केस को कलात्मक वस्तुएं, स्टेच्यू, फोटोफ्रेम, सजावटी इंडोर प्लांट्स जैसी चीजों से सजा सकते हैं। ये शेल्फ स्पेस, इंटीरियर और अपनी पसंद के हिसाब से अलग-अलग डिजाइन के ले सकते हैं। ज्यादा न सही, तो एक टेबल या केबिनेट पर आप अपने टेस्ट का बड़ा स्टेच्यू भी रख सकते हैं। यह आपके खाली कॉर्नर को आकर्षक लुक दे सकते हैं। आप चाहें तो केबिनेट में जरूरी सामान भी रख सकते हैं।
पेंटिंग्स से दीवारों को नया लुक
दीवारों पर लगी पेंटिंग्स खाली कॉर्नर को रचनात्मक रंग से भर देती हैं। घर की दीवारों पर अपनी पसंद के मुताबिक पेंटिंग लगाकर आकर्षक बना सकती हैं। अलग-अलग शैलियों में बनी ये पेंटिंग्स भारतीय-पाश्चात्य कला का उदाहरण हो सकती हैं जिनसे न केवल सूनी दीवारों में नई जान आएगी, बल्कि वे आपकी कलात्मक अभिरूचि की भी परिचायक होंगी।
रखें इंडोर प्लांट
अगर आपकी रुचि गार्डनिंग में है, तो घर के खाली कॉर्नर को आप छोटे-बड़े आकर्षक गमलों में इंडोर प्लांट लगाकर सजा सकते हैं। उनमें भी आप रंग-बिरंगी पत्तियों वाले इंडोर प्लांट लगाएं। ये पौधे न केवल घर की खूबसूरती बढ़ाते हैं बल्कि ऑक्सीजन का संचार कर वातावरण शुद्ध बनाए रखने में मदद करते हैं। इंडोर प्लांट्स को ज्यादा देखरेख की भी जरूरत नहीं। रोजाना की धूप और पानी के बिना ये पौधे अंदर ही पनपते हैं।
दें एथनिक टच
अगर आपकी रुचि एथनिक फर्नीचर में है, तो आप अपनी पसंद के हिसाब से इस कॉर्नर को अलग एथनिक लुक भी दे सकते हैं। इंटीरियर में इसके लिए लो-फ्लोर कलरफुल फर्नीचर या कार्विंग फर्नीचर रख सकते हैं। जिनसे मेल खाते कलरफुल कुशन, कार्पेट, वॉल हैंगिंग, कठपुतलियों, लटकन जैसी चीजों से कॉर्नर को आकर्षक बना सकते हैं।
बनाएं डाइनिंग रूम
अगर यह कार्नर आपकी रसोई के पास है और आपकी फैमिली बड़ी नहीं है तो इस खाली कॉर्नर को डाइनिंग रूम में बदल सकते हैं। राउंड, स्क्वेयर शेप की छोटी-सी डाइनिंग टेबल रखकर आकर्षक लगने के साथ उपयोगी भी रहेगी। आप क्रॉकरी अलमारी बनवा सकते हैं। अमूमन हमारे पास रोजमर्रा काम आने वाले बर्तनों से इतर महंगी क्रॉकरी होती है जिन्हें संभालना कई बार परेशानी का सबब बन जाता है। उस खाली कॉर्नर का इससे बेहतर उपयोग और क्या हो सकता है।
दें छोटी बैठक का रूप
घर का यह कॉर्नर अगर थोड़ा बड़ा है तो आप इसे छोटी-सी बैठक में बदल सकते हैं। इसके लिए स्पेस और बजट के हिसाब से आप सोफा और टेबल या फिर आरामकुर्सी लगा सकते हैं। ताकि यहां बैठकर आप इत्मीनान के कुछ पल गुजार सकें और रिलेक्स हो सकें। अपनी छोटी-सी बैठक में आप टीवी या म्यूजिक प्लेयर भी सेट कर सकते हैं। या फिर अलमारी लगा सकते हैं जिसमें अपनी पसंद की किताबें, पत्र-पत्रिकाएं रख सकते हैं। इस एरिया में बैठकर घर के छोटे-मोटे कर सकते हैं जैसे- सब्जी काटना, कपड़े तह लगाना।
मल्टीटास्किंग एरिया
जरूरी नहीं कि घर में अलग स्टडी रूम या वर्क एरिया हो। तो क्यों न घर के खाली कॉर्नर को वर्क एरिया में तब्दील कर मल्टीटास्किंग एरिया में कंवर्ट कर लें। इसके लिए स्पेस के हिसाब से स्टडी टेबल और कंफर्टेबल कुर्सी रखें। टेबल के ऊपर हैंगिंग लैंप लगा सकते हैं जो लाइट तो देगा ही, आकर्षण का केंद्र भी बनेगा। साइट में छोटा-सा रैक या अलमारी भी आरेंज कर सकते हैं जिसमें लैपटॉप या मोबाइल चार्जर, स्टेशनरी, किताबों जैसा जरूरी सामान आसानी से रख सकते हैं। इस मल्टीटास्किंग एरिया का बच्चे भी उपयोग कर सकेंगे।
आर्ट-स्टेशन
अगर आपकी रुचि पेंटिंग करने में है तो इस कॉर्नर का बेहतर उपयोग कर सकते हैं। इसके लिए कैनवास स्टैंड, छोटी अलमारी या टेबल रख सकते हैं। जिसमें जरूरी सामान आसानी से रखा जा सकता है और इस कॉर्नर को आर्ट-स्टेशन का रूप दिया जा सकता है। यही नहीं, यहां आप अपनी हॉबीज को भी आसानी से अंजाम दे सकते हैं।
बच्चों का इंडोर प्ले-ग्राउंड
वैसे तो बच्चों के लिए आउटडोर गेम्स को ही प्रेफ्रेंस देनी चाहिए। लेकिन घर पर आप खाली कॉर्नर को इंडोर प्ले-ग्राउंड में कन्वर्ट कर सकते हैं। ताकि वो सिर्फ मोबाइल या लैपटॉप से ही चिपके न रहें। इसके लिए एक अलमारी में छोटी-छोटी बास्केट या बॉक्स में उनकी उम्र और पसंद के हिसाब से गेम्स रखनी चाहिए। वॉल टू वॉल कार्पेट बिछा देना चाहिए ताकि वे बैठ कर खेल सकें।
बनाएं एक्सरसाइज कॉर्नर
हेल्थ-कॉन्शियस होने के बावजूद बाहर जाने के लिए टाइम नहीं निकाल पाते हैं, तो घर के इस खाली कॉर्नर को एक्सरसाइज कॉर्नर में बदल सकते हैं। वॉल टू वॉल कार्पेट बिछाकर अपनी सहूलियत के हिसाब से योगासन, ज़ुम्बा, कार्डियो, वेट लिफ्टिंग जैसी एक्सरसाइज आसानी से कर सकते हैं। साइकिल, बाइक या जिमिंग उपकरण भी रख सकते हैं।