Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

पर्व में मनमोहक ट्रेडिशनल ड्रेस

नवरात्रों के अवसर पर अक्सर आपको पूजा-पाठ के लिए या जागरण आदि में जाना ही होता है। डांडिया के उत्सव में भी जा सकती हैं। ऐसे में आप कुछ इस तरह से ड्रेस वियर करें ताकि लुक आकर्षक के साथ...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

नवरात्रों के अवसर पर अक्सर आपको पूजा-पाठ के लिए या जागरण आदि में जाना ही होता है। डांडिया के उत्सव में भी जा सकती हैं। ऐसे में आप कुछ इस तरह से ड्रेस वियर करें ताकि लुक आकर्षक के साथ ट्रेडिशनल भी नजर आए। त्योहारों के समय वैसे भी ट्रेडिशनल ही अच्छा लगता है। आप लाइट वेटेड व डिफरेंट कैरी करना चाहती हैं तो जानिये ऐसी ट्रेडिशनल ड्रेस के बारे में :

लाइट वेटेड लहंगा

Advertisement

नवरात्रों के दिनों मे यदि आप डांडिया नाइट या फिर माता के जागरण में जा रही हैं तो ऐसे अवसर पर लाइट वेटेड लहंगों को भी कैरी कर सकती हैं। क्योंकि ये लाइट वेटेड लहंगे पहने हुए सुंदर और कंफर्टेबल लगते हैं। लहंगों में आजकल गोटा पत्ती लहंगे ट्रेंड में हैं क्योंकि इनका लुक ही फेस्टिव लगता है। पहनने में तो हल्के-फुल्के हैं ही।आप कलरफुल लहंगे,मिरर वर्क लहंगे,पटोला प्रिंट लहंगे या फिर नवरात्रि स्पेशल लहंगों को कैरी कर सकती हैं।

अनारकली सूट

यदि आपका मन सूट पहनने का है तो आप अनारकली सूट पहन सकती हैं। क्योंकि इनमें काफी घेरा होता है जिससे ये ट्रेडिशनल लुक देते हैं, साथ ही किसी लहंगे से कम नजर नहीं आते हैं। जॉर्जट,नेट और सिल्क फैब्रिक में ये सूट काफी सुंदर लगते हैं। इनको हैवी लुक देने के लिए नेक और स्लिव्स में हैवी बॉर्डर होता है। साथ ही दुपट्टा भी हैवी लुक में दिया जाता है। इनमें कलर कंट्रास्ट और खूब सारे पैटर्न मार्केट में मिल जाएंगे।

साड़ी

साड़ी के बिना कोई भी त्योहार अधूरा है। नवरात्रों के दिनों में आपको रोज कुछ न कुछ अलग पहनकर जाना होता है तो क्यों न एक दिन साड़ी भी पहनी जाए। साड़ी में आप पटोला सिल्क,बार्डर वाली साड़ी,जॉर्जट साड़ी विद हैवी ब्लाउज आदि किसी को भी कैरी कर सकती हैं। साड़ी में आपका लुक गरिमामय नजर आता है। परंपरागत भारतीय पहनावा साड़ी सुंदरता में चार चांद लगा देती है।

श्रग ड्रेस

त्योहारों पर आप श्रग वाली ड्रेस भी कैरी कर सकती हैं। क्योंकि इनका लुक ट्रेडिशनल नजर आता है। इनमें ज्यादातर कलर भी ब्राइट होते हैं जैसे येलो,ग्रीन,रेड आदि। जो फेस्टिवल के दिनों में पहने जाएं तो खूब फबते हैं। श्रग ड्रेस में नीचे लाइट सी धोती या फिर स्कर्ट होती है उसके ऊपर कट स्लीव्स ब्लाउज और ऊपर से श्रग होता है। इनमें आप प्रिंटेड या फिर एम्ब्रायडरी वाली ड्रेस ले सकती हैं। ये आपकी पर्सनैलिटी को मनमोहक बनाती हैं।

Advertisement
×