मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

युवा उम्मीदवारों का पसंदीदा है बैंकिंग का सदाबहार कैरियर

युवा उम्मीदवारों के बीच बैंकिंग क्षेत्र में कैरिअर बनाने की मांग बढ़ रही है। वजह है बैंकों और इनसे संबंधित वित्तीय संगठनों की तेज ग्रोथ व स्थिरता। इस क्षेत्र में ढेरों अवसरों व बेहतरीन वेतन के साथ-साथ अन्य सुविधाएं भी...
Advertisement

युवा उम्मीदवारों के बीच बैंकिंग क्षेत्र में कैरिअर बनाने की मांग बढ़ रही है। वजह है बैंकों और इनसे संबंधित वित्तीय संगठनों की तेज ग्रोथ व स्थिरता। इस क्षेत्र में ढेरों अवसरों व बेहतरीन वेतन के साथ-साथ अन्य सुविधाएं भी मौजूद हैं। बैंक हर साल वैकेंसीज निकालते हैं। सालाना करीब 50 लाख उम्मीदवार परीक्षाओं के लिए आवेदन करते हैं। बैंकिंग सेवाओं के लिए वाणिज्यिक बैंकर्स, वित्तीय लेखाकार, शाखा प्रबंधक, ऑडिटर्स, मैनेजर्स, पीओ और क्लर्क आदि की आवश्यकता होती है।

बैंकिंग भारत में सबसे तेज़ी से बढ़ते उद्योगों में से एक है। बैंकिंग क्षेत्र में कैरिअर सबसे ज़्यादा मांग वाले रोज़गार के अवसरों में से एक है क्योंकि यह बेहतर वित्तीय स्थिति, नौकरी की सुरक्षा, प्रोत्साहन और सेवानिवृत्ति के बाद के लाभों जैसे कई लाभ प्रदान करता है। युवा उम्मीदवारों के बीच बैंकिंग क्षेत्र में कैरिअर बनाने की मांग बढ़ रही है। सालाना 50 लाख से ज़्यादा उम्मीदवार विभिन्न परीक्षाओं के लिए आवेदन करते हैं। लगभग 30 लाख उम्मीदवार हर साल एसबीआई पीओ और एसबीआई क्लर्क परीक्षाओं के लिए आवेदन करते हैं। बैंकिंग क्षेत्र में युवाओं के लिए ढेरों अवसरों व बेहतरीन वेतन के साथ-साथ अन्य सुविधाएं और लाभ भी उपलब्ध हैं।

Advertisement

भारत में कई सरकारी तथा निजी वाणिज्यिक बैंक हैं। वहीं सहकारी बैंक होते हैं जो ग्रामीण लोगों के लिए काम करते हैं। जैसे राज्य सहकारी बैंक, केंद्रीय सहकारी बैंक और प्राथमिक कृषि ऋण समितियां। निवेश बैंक और विशेष बैंक अपने ग्राहकों को वित्तीय मदद, विदेशी मुद्रा, इक्विटी की बिक्री, विदेशी व्यापार आदि जैसी सहायता प्रदान करते है। हमारे यहां लोकप्रिय बैंकों में आरबीआई,एसबीआई, बैंक आफ इण्डिया, आईसीआईसीआई, एचडीएफसी , पंजाब नेशनल बैंक , बैंक आफ बड़ौदा तथा सेंट्रल बैंक आफ इण्डिया हैं। कुछ ऐसी कंपनियां भी हैं जो बैंकिंग व्यवसाय में संलग्न हैं जैसे जेपी मॉर्गन ,गोल्डमैन सास ,विश्व बैंक ,अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष ,मॉर्गन स्टेनली,अमेरिकन एक्सप्रेस आदि।

बैंकिंग में उपलब्ध हैं ढेर सारे अवसर

बैंकों और वित्तीय संस्थानों के संचालन के लिए एक बड़ी टॉस्क फोर्स चाहिये। इसीलिए हमारे यहां साल-दर-साल बैंकिंग के क्षेत्र में भर्तियां चलती ही रहती हैं। इन सेवाओं के लिए वाणिज्यिक बैंकर्स, ऋण अधिकारी , निवेश बैंकर, वित्तीय लेखाकार, शाखा प्रबंधक, क्रेडिट विश्लेषक, रिलेशन मैनेजर्स,बजट एनालिस्ट्स,ऑडिटर्स, बैंक मैनेजर्स,प्राबेशनरी आफिसर्स, कैशियर्स, काउण्टर्स,लोन आफिसर्स, लीगल मैनेजर्स, पोर्टफोलियो मैनेजर्स, पब्लिक रिलेशंस आफिर्स और क्लर्क आदि की आवश्यकता होती है।

आकर्षक वेतन एवं भत्ते

पिछले द्विपक्षीय समझौते के अनुसार, क्लर्क का कुल वेतन लगभग 32,000 से 33,000 रुपये है। मेट्रो शाखाओं या शहर की शाखाओं में, उम्मीदवारों को अतिरिक्त भत्ते मिलते हैं। पीओ तथा अन्य अधिकारियों को लगभग एक लाख रुपए प्रतिमाह तक वेतन मिलता है।

योग्यताएं

वैसे तो क्लर्क और पीओ की परीक्षाओं के लिए किसी भी विषय में स्नातक डिग्री का होना पर्याप्त है लेकिन आगे बढ़ने तथा स्पर्द्धात्मक रूप से तैयार करने के लिए अतिरिक्त योग्यता भी जरूरी है। इनमें बैंकिंग और वित्त में स्नातक,बैंकिंग/लेखा में बीबीए,वित्त और लेखा में स्नातक, सांख्यिकी और व्यवसाय में स्नातक,बैंकिंग और बीमा में स्नातक (बीबीआई), की योग्यता उपयोगी होती हैं। आईटी अधिकारी, मानव संसाधन, राजभाषा अधिकारी के लिए कुछ विशेष योग्यताएं आवश्यक हैं, जैसे कि एमटेक, एमबीए (एचआर), एमसीए। विभिन्न बैंक परीक्षाओं में आवेदन करने के लिए, उम्मीदवारों को एसबीआई, आरबीआई, आईबीपीएस, नाबार्ड आदि जैसी विभिन्न परीक्षा आयोजित करने वाली संस्थाओं द्वारा निर्धारित आवश्यक पात्रता मानदंडों को पूरा करना होगा। आवेदन करने हेतु शैक्षणिक योग्यता स्नातक है। बैंक पीओ की नौकरियों के लिए आवश्यक आयु सीमा 20 से 30 वर्ष है। बैंक क्लर्क के लिए आयु सीमा 20 से 28 वर्ष है व एसओ के लिए आयु 20 से 30 वर्ष है।

आवश्यक कौशल

बैंकिंग क्षेत्र में कैरियर बनाने वाले युवाओं के पास समुचित शैक्षिक योग्यता के साथ-साथ कुछ अतिरिक्त कौशल का होना जरूरी है। इसमें ग्राहक से व्यवहार सबसे महत्वपूर्ण है। ग्राहकों से डील करने के लिए उत्कृष्ट संचार कौशल और धैर्य होना आवश्यक है। आपके पास विश्लेषणात्मक कौशल होना चाहिए जैसे डेटा विश्लेषण और पूर्वानुमान लगाने, योजना बनाने, प्राथमिकता देने, रैंक करने और वित्तीय समस्याओं को पहचानने की क्षमता।

बैंकिंग के लिए भर्ती परीक्षाएं

बैंकों में नियुक्ति के लिए युवाओं को आईबीपीएस अर्थात बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान की जैसी परीक्षाओं में उत्तीर्ण होना होगा। आईबीपीएस पिछले पन्द्रह सालों से बैंकिंग की परीक्षासं आयोजित कर रहा है। इनमें आईबीपीएस पीओ,आईबीपीएस एसओ,आई बीपीएस आरआरबी,आईबीपीएस क्लर्क,एसबीआई पीओ,एसबीआई क्लर्क आदि की परीक्षाएं शामिल हैं।

ऐसे करें परीक्षाओं की तैयारी

बैंक परीक्षाओं में तीन चरण होते हैं- प्रारंभिक, मुख्य और साक्षात्कार। उम्मीदवारों को 12वीं के बाद बैंक की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए क्योंकि आजकल प्रतिस्पर्धा बहुत अधिक है। प्रारंभिक में, सामान्य तीन खंड होते हैं- क्वांट, अंग्रेजी और रीजनिंग। उम्मीदवारों को पहले विभिन्न वर्गों के लिए महत्वपूर्ण विषयों की जांच करनी चाहिए और यह भी कि उन विषयों का कितना वेटेज है। जीके भी तैयार करना चाहिए। करंट अफेयर्स और जनरल जागरूकता के अलावा, बैंकिंग जागरूकता सबसे महत्वपूर्ण है। साक्षात्कार में भी बैंकिंग जागरूकता से प्रश्न पूछे जाते हैं। उम्मीदवारों को प्री की तैयारी पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए क्योंकि प्रतिस्पर्धा अधिक है। तैयारी धीरे-धीरे शुरू करें, पहले विषयों के कॉन्सेप्ट्स को क्लियर करें। उम्मीदवारों को विषयों के कॉन्सेप्ट्स ऑनलाइन संसाधनों या कोचिंग से क्लियर करने चाहिए। रीजनिंग में, पज़ल्स पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि 50 से 60 प्रतिशत प्रश्न इसी विषय से पूछे जाते हैं। अंग्रेजी के लिए, उम्मीदवारों को अखबार पढ़ने चाहिए। शब्दों को नोट करना चाहिए और उनके अर्थ खोजने चाहिए।

उम्मीदवारों को मॉक टेस्ट ज़रूर देने चाहिए। शुरुआत में, उम्मीदवारों को कम अंक मिल सकते हैं, लेकिन उन्हें निराश नहीं होना चाहिए। धीरे-धीरे, अंक बढ़ेंगे, लेकिन उम्मीदवारों को उम्मीद नहीं छोड़नी चाहिए। उम्मीदवारों को मॉक टेस्ट का विश्लेषण भी करना चाहिए। डर को दूर करने के लिए उम्मीदवारों को विभिन्न प्रकार की परीक्षाओं में शामिल होना चाहिए। ये सभी मुख्य परीक्षा में भी मददगार साबित होंगे। आईबीपीएस का पाठ्यक्रम पूरा करने के लिए एक वर्ष पर्याप्त है। साक्षात्कार में किसी भी विषय पर प्रश्न पूछे जा सकते हैं। उम्मीदवारों का व्यक्तित्व, उनका व्यवहार, योग्यता सभी का मूल्यांकन किया जाता है।

तैयारी के लिए प्रमुख संस्थान

इस समय पूरे देश में कई ऐसे संस्थान हैं जो बैंकिंग परीक्षाओं की तैयारियां करवाते है। इनमें शामिल हैं :आईबीटी, सीड , आईबीपीएस, विद्या गुरु व महेंद्रा। इनके देश के बड़े व छोटे शहरों में केंद्र हैं। इसके अलावा कैरियर लॉन्चर भी एक अच्छा कोचिंग संस्थान है। इसके अलावा आप अपने शहर के किसी अच्छे प्रशिक्षण संस्थान से भी कोचिंग प्राप्त कर सकते हैं।

Advertisement