Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

खामोशी से कैरियर की दिशा ताक रही आलिया

पहले शादी, फिर बेटी का ‘आगमन’-अभिनेत्री आलिया भट्ट के जीवन में खुशी और व्यस्तता की ये दो खास वजहें हैं। वहीं इसका एक पक्ष कैरियर में ठहराव भी है। यूं तो शादी के बाद यह दौर हरेक अदाकारा के जीवन...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

पहले शादी, फिर बेटी का ‘आगमन’-अभिनेत्री आलिया भट्ट के जीवन में खुशी और व्यस्तता की ये दो खास वजहें हैं। वहीं इसका एक पक्ष कैरियर में ठहराव भी है। यूं तो शादी के बाद यह दौर हरेक अदाकारा के जीवन में आता है। शायद ही कोई फिल्म उनके हाथ में हो। घर-गृहस्थी में रमी, खामोश सी हैं लेकिन फिर सक्रिय हाेने का इरादा भी है। यानी नजर कैरियर की दिशा पर भी है।

असीम चक्रवर्ती

यह एक कटु सच है कि इस समय आलिया भट्ट अपने कैरियर के मद्धम गति के दौर से गुजर रही है। वैसे भी ज्यादातर आलोचक मानते हैं कि बॉलीवुड में आलिया भट्ट का वह रुतबा अब शायद ही वापस लौटे। आलिया अब एक बेटी की मां भी हैं। वैसे शादी के बाद हीरोइन की स्थिति हमेशा बदलती है। मगर आलिया को कैरियर के मामले में झटका कुछ जोरदार ही लगा है। खास तौर से अपनी फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ के बाद वह इस समय लगभग घर पर बैठ चुकी हैं। उनकी ताजा गतिविधियों पर एक नजर-

Advertisement

फिल्मी पारी का हाल

हम इस सच को झुठला नहीं सकते हैं कि बॉलीवुड हीरोइन के मामले में काफी तंगहाली के दौर से गुजर रहा है। जहां कंगना अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत कर चुकी हैं,वही दीपिका का चार्म भी अब ऐसा नहीं रहा है। बॉलीवुड की नई क्रेज कियारा आडवाणी की फिल्मी पारी भी कोई खास रफ्तार नहीं ले पा रही है। विडंबना देखिए कि तमाम सरपरस्ती के बावजूद आलिया भट्ट के दस साल का फिल्मी ग्राफ भी एकदम नीचे आ चुका है। ताजा हाल यह है कि उनकी फिल्मी झोली लगभग खाली है। एक अमेरिकन फिल्म ‘हार्ट ऑफ स्टोन’ के अलावा उनके पास शायद ही कोई फिल्म हो। अब यह दीगर बात है कि बतौर प्रोड्यूसर उनकी फिल्म ‘जिगरा’ की शुटिंग शुरू हुई है। इससे अलावा कुछ भी नहीं।

ठहराव की वजह

वैसे रणबीर कपूर से अफेयर के बाद से ही आलिया के कैरियर में ठहराव आ गया था। उसके बाद शादी, और फिर बेटी के आगमन के चलते आलिया ने अपने कैरियर की लगाम काफी ढीली छोड़ दी। जिसे अब नये सिरे से पकड़ना उनके लिए असंभव न हो तो बेहद मुश्किल जरूर है। पर अब भी आलिया दोहराती हैं कि वे बॉलीवुड में लगातार सक्रिय रहना चाहती हैं। शायद बहुत कम लोगों को पता हो कि उन्होंने बहुत खामोशी से 2022 में फिल्म ‘डार्लिंग’ का निर्माण किया था। यह बड़ी फ्लॉप थी। मगर फिल्म प्रोडक्शन में आलिया की रुचि बदस्तूर कायम है।

मेच्योर होना अच्छी बात है

इसमें कोई शक नहीं कि ‘स्टूडेंट ऑफ द इयर’ की आलिया अब काफी मेच्योर हो चुकी हैं। उनके मुताबिक उन्होंने अपने पापा का सेलबडम देखा है,इसलिए स्टार का जीवन उनके लिए कोई नई बात नहीं है। वह कहती हैं,‘वैसे भी हर बात का एक अच्छा औेर बुरा पक्ष होता हैं। इस पेशे में एक तरफ जहां मुझे प्रचुर मान-सम्मान मिला है। वहीं मेरे जीवन में ऐसी कई बातें हैं,जो कहीं खो गई हैं।’ जैसे कि अब उन्हें इस बात का अफसोस होता है कि रास्ते में वह बेधड़क चल नहीं पाती हैं। स्ट्रीट फूड का लुत्फ उठा नहीं पाती हैं। वह कहती हैं कि सेलेब लाइफ का खराब पक्ष यह है कि कई मौकों पर आप चाह कर भी सच नहीं कह पाते हैं। वह मुस्कराते हुए कहती हैं,‘आई एम वेरी हैप्पी विथ दिस लाइफ...सारा जीवन इस इंडस्ट्री में ही रहना चाहती हूं।’

अपनी अलग दुनिया

इन दिनों अपनी दुनिया बसा कर आलिया बहुत खुश हैं। वैसे वह बिना किसी लाग-लपेट के कहती हैं,‘ एक्टिंग कैरियर में आने के बाद से ही मैं काफी स्वतंत्र ढंग से रह रही हूं। आज मेरा अपना अलग परिवार है। पर इसका यह मतलब हरगिज नहीं है कि मैं अपने आत्मीय जनों से दूर हो चुकी हूं।’

क्या वह घर की हो चुकी हैं

आलिया एक बेहतरीन अभिनेत्री हैं। दूसरी ओर उन्होंने साफ तौर पर कह दिया था कि शादी के बाद वह घर पर रहकर आराम से कुछ चुनींदा काम करना चाहती हैं। दरअसल काम की तमाम व्यस्तता के बीच आलिया को शुरू से ही घर पर रहकर अपने निजी जीवन का आनंद लेना बहुत पसंद है। ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ ने उन्हें एक मुकम्मल पहचान दी थी। मगर उन्होंने उस मौके को कैश नहीं किया। फिर भी वह इस बात से साफ इंकार करती हैं कि शादी के बाद वह घर की हो चुकी हैं। अपनी कई नयी इंडोर्समेंट को लेकर उन्होंने यह साबित भी किया है। वहीं उनके पति रणबीर भी शुरू से ज्यादा काम करने की बजाय घर में रहना पसंद करते हैं। यानी यह कपल अब घर का ज्यादा बन चुका है।

Advertisement
×