मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

जल्द आएगी अनोखी Love Story, गणेश आचार्य बनाएंगे फिल्म 'सिर्फ तुम', 

Unique love story: मशहूर फिल्ममेकर दीपक शिवदासानी ने लिखी है कहानी
Advertisement

मुंबई, 14 जनवरी (ट्रिन्यू)

Unique love story: विधि आचार्य के V2S प्रोडक्शन ने गणेश आचार्य की आगामी फिल्म "सिर्फ तुम" की घोषणा कर फिल्म इंडस्ट्री में उत्साह का माहौल बना दिया है। यह एक अनोखी प्रेम कहानी होगी, जिसे मशहूर फिल्ममेकर दीपक शिवदासानी ने लिखा है। वही इसका निर्देशन भी करेंगे।

Advertisement

दीपक शिवदासानी अपने निर्देशन की खूबसूरत शैली के लिए जाने जाते हैं और उन्होंने "बागी", "गोपी किशन", "भाई" और "कृष्णा" जैसी सुपरहिट फिल्में दी हैं।

अप्रैल 2025 से शुरू होगी शूटिंग

फिल्म "सिर्फ तुम" की शूटिंग अप्रैल 2025 के पहले सप्ताह में शुरू होने जा रही है। इसे ऑस्ट्रेलिया के खूबसूरत लोकेशंस और सिडनी की पृष्ठभूमि में फिल्माया जाएगा, जो इसकी प्रेम कहानी को और भी खास बनाएगा।

एक अनोखी लव स्टोरी

"सिर्फ तुम" फिल्म का पहला पोस्टर पहले ही जारी किया जा चुका है, जिसमें एक लड़के और लड़की का स्केच दिखाया गया है। दोनों एक कलम पकड़े हुए नजर आते हैं, जो रचनात्मकता और भावनाओं से भरी कहानी की झलक देता है।

कलाकारों पर सस्पेंस बरकरार

फिल्म के कलाकारों का अभी खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन इंडस्ट्री और फैंस के बीच यह जानने की उत्सुकता बढ़ गई है कि इस अनूठी कहानी को कौन से कलाकार जीवंत करेंगे।

दीपक शिवदासानी और गणेश आचार्य का कोलैबोरेशन

गणेश आचार्य और दीपक शिवदासानी की जोड़ी से दर्शकों को उम्मीद है कि वे इस फिल्म को एक खास सिनेमाई अनुभव में बदल देंगे। फिल्म के एग्जीक्यूटिव प्रड्यूसर के रूप में सौंदर्य आचार्य भी इस प्रोजेक्ट में अहम भूमिका निभा रही हैं।

फैंस के लिए रोमांचक सफर का इंतजार

"सिर्फ तुम" के पोस्टर और इसकी अनोखी कहानी की चर्चा पहले से ही इंडस्ट्री में गर्म है। यह देखना दिलचस्प होगा कि गणेश आचार्य और दीपक शिवदासानी का यह कोलैबोरेशन दर्शकों के दिलों पर किस तरह से असर डालता है।

Advertisement
Show comments