Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

सही कपड़ों के चुनाव से स्लिम-ट्रिम लुक

महिलाओं के लिए अपनी हाइट और फीचर्स के मुताबिक कपड़ों का चुनाव बहुत महत्वपूर्ण है। अगर किसी महिला को अपनी लंबाई कम महसूस होती हो तो हाई-वेस्ट बॉटम्स, वर्टिकल स्ट्राइप्स के साथ ही मोनोक्रोम आउटफिट्स बेहतर लुक प्रदान कर सकते...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

महिलाओं के लिए अपनी हाइट और फीचर्स के मुताबिक कपड़ों का चुनाव बहुत महत्वपूर्ण है। अगर किसी महिला को अपनी लंबाई कम महसूस होती हो तो हाई-वेस्ट बॉटम्स, वर्टिकल स्ट्राइप्स के साथ ही मोनोक्रोम आउटफिट्स बेहतर लुक प्रदान कर सकते हैं। उसके साथ ही ज्वेलरी लंबी चुनें।

सही रंग, सही फिट और सही डिज़ाइन अपनाकर महिलाएं स्लिम और ग्रेसफुल के अलावा लंबी भी नज़र आ सकती हैं, बेशक कद-काठी एवरेज से कम हो। जानिए आपके लिए सबसे परफेक्ट स्टाइल कौन-से हैं, खासकर शादी और पार्टी जैसे मौकों पर।

मोनोक्रोम—एक रंग में परफेक्ट पहनावा

मोनोक्रोम आउटफिट पटीट गर्ल्स यानी जरा कम कद-काठी की महिलाओं के लिए बहुत ही उपयुक्त है। एक ही रंग का स्वेटर, पैंट, जैकेट या दुपट्टा पहनने से शरीर लंबा दिखता है और भारीपन भी कम लगता है। सर्दियों में ब्लैक, ग्रे, क्रीम, बेज, ब्राउन, नेवी और पेस्टल टोन बेहद आकर्षक दिखते हैं। मोनोक्रोम में वूलन को-ऑर्ड सेट, लाइट निट स्वेटर या एक-सा कलर पैलेट वाला इंडो–वेस्टर्न पहनावा सबसे स्लिमिंग प्रभाव देता है।

हाई-वेस्ट जीन्स व बॉटम

हाई-वेस्ट स्ट्रेट जीन्स, बूटकट जीन्स, वूलन जेगिंग्स और सिगरेट पैंट पटीट महिलाओं पर बेहतर दिखते हैं। हाई-वेस्ट पैरों को लंबा दिखाता है और पेट का भारीपन भी छिपाता है। मॉम–फिट जीन्स भी पहन सकती हैं, लेकिन बेहद चौड़ी पैंट या लो-वेस्ट बॉटम से बचें—ये हाइट को कम दिखाते हैं। सर्दियों में गहरे रंग की जीन्स स्लिम लुक देती है।

टॉप की लंबाई और डिज़ाइन

छोटी हाइट में टॉप की लंबाई बहुत फर्क डालती है। हिप-लेंथ टॉप, स्वेटर या जैकेट सबसे संतुलित दिखते हैं। बहुत लंबा टॉप हाइट काट देता है, और बहुत छोटा टॉप बॉडी को भारी दिखाता है। रैप-स्टाइल और अंगरखा पैटर्न वाली कुर्ती या टॉप पटीट गर्ल्स पर खासतौर पर अच्छी लगती है, क्योंकि इनमें बनी तिरछी लाइनें शरीर को स्लिम और लंबा दिखाती हैं। मिडी ड्रेस पहनते समय पतली सी बेल्ट जोड़ें—यह बॉडी को शेप में रखती है।

वर्टिकल प्रिंट्स और लंबी लाइनें

ऊपर से नीचे गिरती सीधी लाइनों वाले पैटर्न भी पटीट हाइट वाली लड़कियों के लिए बेहतर होते हैं। वर्टिकल स्ट्राइप स्वेटर, स्ट्रेट, लॉन्ग लाइन श्रग, वर्टिकल कढ़ाई और सीधी सिलाई वाली जैकेट हाइट को बढ़ाती है। हॉरिजॉन्टल और बड़े बोल्ड डिज़ाइन से बचें—ये शरीर को चौड़ा दिखाते हैं।

हल्का फैब्रिक और सटल डिज़ाइन

बहुत मोटे, भारी फैब्रिक या लाउड प्रिंट्स एवरेज से कम कद की महिलाओं पर भारी लगते हैं। इसलिए सर्दियों में सॉफ्ट वूल, लाइट निट, क्रेप ब्लैंड और स्मूद वॉर्म फैब्रिक चुनें। कुर्ती पर बड़े मोटिफ या भारी पैचवर्क की जगह सटल, लाइनर कढ़ाई अधिक सुंदर लगती है।

हील्स, नी लेंथ और स्लिम फुटवेयर

फुटवेयर पटीट गर्ल्स की हाइट पर सीधा असर डालता है। हील्स पैरों को लंबा करती हैं, जबकि नी लेंथ बूट सर्दियों में हाइट बढ़ाने का सबसे आसान तरीका हैं। वेज-सोल स्नीकर्स भी लंबाई देते हैं और आरामदायक होते हैं। एंकल बूट्स से बचें—ये हाइट को दिखाते हैं।

ज्वेलरी चुनें लंबी और हल्की

लंबी चेन, पतला पेंडेंट, लंबे ईयररिंग और हल्का ब्रेसलेट पटीट हेवी गर्ल्स के लिए बेस्ट हैं। भारी नेकलेस, चोकर या चौड़ी ज्वेलरी गर्दन को छोटी और बॉडी हेवी दिखाती है। इंडो-वेस्टर्न में मिरर ज्वेलरी तभी चुनें जब डिज़ाइन मिनिमल हो।

हेयरस्टाइल

हाई पोनीटेल चेहरा और गर्दन दोनों को लंबा दिखाती है। टॉप बन या हाई बन छोटे कद पर बहुत आकर्षक लगता है। लेयर कट चेहरे को स्लिम दिखाता है। बहुत भरी हुई कर्ल्स या लो बन सर्दियों में कम अपनाएं।

कुर्ती, श्रग और इंडो–वेस्टर्न स्टाइल

सीधी वी लेंथ कुर्ती पटीट हेवी गर्ल्स के लिए उपयुक्त है। इसके ऊपर लांग लाइन श्रग या वूलन कार्डिगन पहनें—इससे सीधी वर्टिकल लाइन बनती है और शरीर लंबा दिखता है। फारसी सलवार सामान्य सलवार से अधिक स्लिम दिखती है। मिडी ड्रेस + बेल्ट + लम्बा श्रग सर्दियों का एक परफेक्ट, हाइट बढ़ाने वाला कॉम्बिनेशन है।

साड़ी ऐसे पहनें...

पतली बॉर्डर, हाई वैस्ट प्लीट्स, हल्के फैब्रिक (जॉर्जेट, शिफॉन, क्रेप) और वी नैक ब्लाउज़ पटीट महिला पर सबसे फाइन और लंबा लुक देते हैं। पल्लू को वर्टिकल में रखें ताकि सीधी लाइन बने और बॉडी लंबी लगे।

लहंगा और ब्राइडल स्टाइल

हल्के रंग जैसे आइवरी, पाउडर ब्लू, पेस्टल पिंक, लैवेंडर और मिंट पटीट ब्राइड्स पर संतुलित लगते हैं। ए लाइन या स्ट्रेट कट लहंगा लंबाई बढ़ाता है।

अनारकली—रॉयल लेकिन स्लिमिंग

6–8 मीटर फ्लेयर, एंकल तक लंबाई, 3/4 स्लीव्स और वर्टिकल कढ़ाई पटीट गर्ल्स पर सबसे ग्रेसफुल लगती है। वाइन, नेवी, एमराल्ड, पेस्टल शेड अनारकली को और खूबसूरत बनाते हैं।

विंटर जैकेट का चुनाव

हिप-लेंथ पफर जैकेट, फिटेड लेदर जैकेट और लो लेंथ कार्डिगन पटीट गर्ल्स पर सबसे अच्छे दिखते हैं। ओवरसाइज जैकेट या एंकल लेंथ कोट से बचें। मोनोक्रोम इनर + हल्की जैकेट हमेशा लंबा लुक देते हैं।

Advertisement
×