Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

शांति और रोमांच का न्यू ईयर डेस्टिनेशन

पुड्डुचेरी

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

यूरोपियन गलियों, शांत बीचों और सादगी भरे उत्सवों के बीच पुड्डुचेरी नया साल मनाने का एक अनोखा अनुभव देता है। यहां शोर नहीं, सुकून मिलता है; भीड़ नहीं, संस्कृति मिलती है—इसलिए गोवा के बाद यह सबसे पसंदीदा न्यू ईयर डेस्टिनेशन बन गया है।

कोई शहर छोटा हो या बड़ा, या चाहे कोई कस्बा या गांव ही क्यों न हो—हर जगह की अपनी एक निजी पहचान, एक निजी विशेषता होती है, जो हर दूसरी जगह से अलग होती है।

इसी तरह पुड्डुचेरी आज भारत के उन गिने-चुने न्यू ईयर डेस्टिनेशन में है, जहां शोर और उन्माद की जगह शांति, सादगी और सुसंस्कृत उत्सव का वातावरण मिलता है। फ्रेंच वास्तुशिल्प से सजी गलियां, सुरक्षित और सौम्य बीच, साफ-सुथरी सड़कें और कैफ़े कल्चर के बीच नया साल मनाने का आनंद यहां बेहद सौंदर्यपूर्ण और सभ्य अनुभव बन जाता है। यही कारण है कि पुड्डुचेरी को गोवा के बाद लोग सबसे ज्यादा न्यू ईयर डेस्टिनेशन मानते हैं।्

Advertisement

Advertisement

क्यों मिला रुतबा

पुड्डुचेरी को अगर न्यू ईयर ईव सेलिब्रेशन की पहली तीन जगहों में से एक माना जाता है, तो इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि पुड्डुचेरी जैसी दूसरी जगह भारत में कोई नहीं है, जहां आप यूरोपियन सड़कें, पीले रंग की औपनिवेशिक इमारतें, खूबसूरत खिड़कियां, शांत गलियां और भारतीय तटीय जीवन सब एक ही फ्रेम में देख सकें। न्यू ईयर ईव पर ये फ्रेंच क्वार्टर हजारों लाइटों से जगमगा उठते हैं। स्ट्रीट कैफ़े, पेस्ट्री शॉप्स और ओशन फ्रंट रेस्तरां खास थीम नाइट्स रखते हैं। यहां की बीच पार्टियां बिल्कुल गोवा जैसी होती हैं, लेकिन इनकी खूबसूरती यह होती है कि ये भीड़-भड़क्का वाली जगह नहीं होतीं। पुड्डुचेरी के रॉक बीच, पैराडाइज़ बीच, सेरिनिटी बीच और ऑरोविले बीच पर नए साल की रात छोटी लेकिन ऊर्जावान पार्टियां सम्पन्न होती हैं। यहां का फायरवर्क भले गोवा जितना भव्य न हो, मगर सुरक्षा और पारिवारिक माहौल बिल्कुल ए-क्लास मिलता है।

सोलो ट्रैवल फ्रेंडली

पुड्डुचेरी में रात में सड़कों पर चलना अपेक्षाकृत सुरक्षित माना जाता है। शायद यही वजह है कि पुड्डुचेरी अकेले घूमने जाना पसंद करने वाली महिला यात्रियों की पसंदीदा जगह है। यहां के कैफ़े और बीच पर हमेशा पुलिस पेट्रोलिंग करती रहती है, जिससे न्यू ईयर ईव का माहौल पूरी तरह नियंत्रित रहता है। खासकर ऑरोविले बीच नए साल की सुबह में बेहद आध्यात्मिक अनुभव प्रदान करता है। जो लोग शोर और भीड़ से दूर नए साल की एक हर्षपूर्ण शुरुआत करना चाहते हैं, उनके लिए ऑरोविले बीच किसी उपहार से कम नहीं है। यहां मेडिटेशन, योग, शांत वॉक और मातृमंदिर की सूर्योदय झलक नया साल बेहद खास बना देती है।

किफायती ठहराव और भोजन

गोवा की तुलना में पुड्डुचेरी में न्यू ईयर वीक के दौरान होटल और भोजन बहुत कम खर्च में सम्पन्न हो जाते हैं। यहां अच्छे गेस्टहाउस में भी 1200 से 2500 रुपये प्रति रात कमरे मिल जाते हैं और मिड-रेंज होटल 2800 से 4500 रुपये में उपलब्ध हो जाते हैं। यहां कैफ़े में भोजन आमतौर पर 250 से 400 रुपये प्रति आइटम है। वहीं सी-फूड की थाली 350 रुपये से 800 रुपये में उपलब्ध है।

यही कारण है कि बजट ट्रैवलर, कॉलेज ग्रुप और युवा जोड़े गोवा की बजाय पुड्डुचेरी को चुनते हैं। न्यू ईयर ईव में पुड्डुचेरी में बहुत सी खासियतें मिलती हैं—मसलन बीच पर मिडनाइट सेलिब्रेशन की सुविधा। यहां रॉक बीच के पास कसिनो स्क्वायर और प्रोमेनेड पर रात 11 बजे से भीड़ जुटनी शुरू होती है। काउंटडाउन, म्यूजिक, स्ट्रीट फूड और छोटे-छोटे फायरवर्क उत्साह बढ़ाते हैं।

यहां के यूरोपियन स्टाइल कैफ़े न्यू ईयर ईव को ज्यादातर थीम-आधारित नाइट्स रखते हैं—डीजे नाइट्स, कॉस्ट्यूम पार्टी, वाइन एंड डाइन इवेंट, मोमबत्ती की रोशनी में डिनर आदि इनमें प्रमुख हैं। विशेष रूप से जिन जगहों की नाइट्स मशहूर हैं—ले डुप्लेक्स, द प्रोमेनेड, ले कैफ़े, कोरोमंडल कैफ़े, वे ऑफ बुद्धा, आर्टिका कैफ़े तथा बेकर्स स्ट्रीट।

ऑरोविले की गतिविधियां

यहां के ऑरोविले बीच की गतिविधियां पर्यटकों में लोकप्रियता और सम्मान पाती हैं। न्यू ईयर ईव से पहले और बाद में यहां साइलेंट काउंटडाउन, बोनफायर, मेडिटेशन, सांस्कृतिक संगीत सभाएं और योगा वर्कशॉप पर्यटकों को खूब आकर्षित करती हैं। यहां शांति और उत्सव का अद्भुत मिश्रण मिलता है।

वॉटर स्पोर्ट्स और बीच डे–फन यहां की खूबियों में से हैं। न्यू ईयर ईव के दौरान सेरिनिटी और पैराडाइज़ बीच पर सर्फिंग, कायकिंग, जेट-स्की की अच्छी सुविधाएं मिलती हैं।

पुड्डुचेरी कैसे पहुंचें

अगर आप हवाई मार्ग से जा रहे हैं, तो सर्वाधिक सुविधाजनक हवाई अड्डा चेन्नई का अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा है। यहां से पुड्डुचेरी 150 किमी दूर है और ढाई से तीन घंटे में टैक्सी या बस से आसानी से पहुंचा जा सकता है। दूसरा विकल्प—बेंगलुरु से पुड्डुचेरी की सीमित संख्या में फ्लाइट—भी उपलब्ध रहती हैं।

रेलमार्ग से आने पर पुड्डुचेरी रेलवे स्टेशन दक्षिण भारत के सभी प्रमुख शहरों—चेन्नई, बेंगलुरु, तिरुपति आदि—से जुड़ा हुआ है। उत्तर भारत से आने वाले यात्री आमतौर पर सर्किट चेन्नई से बेंगलुरु तक आते हैं और यहां से बस या कैब से पुड्डुचेरी पहुंचते हैं।

सड़क मार्ग से पुड्डुचेरी जाना सबसे खूबसूरत अनुभव होता है, खासकर ईस्ट कोस्ट रोड से। चेन्नई से 3 घंटे, बेंगलुरु से 6 घंटे और तिरुचिरापल्ली से 4 घंटे में शॉर्ट मार्ग से पुड्डुचेरी पहुंच सकते हैं। तमिलनाडु की गवर्नमेंट बसें, मिनी बसें, वोल्वो बसें और प्राइवेट कैब उपलब्ध रहती हैं।

खास टिप्स

अगर नए साल की शाम का जश्न पुड्डुचेरी में मनाने की योजना बनाएं, तो 25 दिसंबर से करीब दो हफ्ते पहले होटल बुक कर लें, क्योंकि 25 से 31 के बीच आमतौर पर होटल फुल हो जाते हैं।

- 2–3 सप्ताह पहले बुकिंग हो जाए, तो बेहतर है।

- फ्रेंच क्वार्टर में होटल महंगे होते हैं, इसलिए बजट कम हो तो वाइट टाउन से थोड़ी दूरी पर मिशन स्ट्रीट, हेरिटेज टाउन या ऑरोविले रोड पर होटल चुनें।

- पुड्डुचेरी का अनुभव दोपहिया वाहन से दोगुना हो जाता है। स्कूटी एक दिन के लिए 350 से 500 रुपये में और साइकिल 100–200 रुपये में मिल जाती है।

- कुछ समुद्र तटों पर रात 11 बजे के बाद पुलिस पानी में उतरने की अनुमति नहीं देती क्योंकि लहरें तेज होती हैं।

- कैफ़े में पहले से सीट रिज़र्व कर लें, तो बेहतर रहता है। इ.रि.सें.

Advertisement
×