मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Explainer: जलभराव और दूषित जल आपूर्ति, रोहतक की सबसे बड़ी नागरिक चुनौती

Rohtak Infrastructure: पिछले दो दशकों में हरियाणा के दो दिग्गज नेता मनोहर लाल खट्टर और भूपेंद्र सिंह हुड्डा लगातार दो-दो कार्यकाल तक मुख्यमंत्री रहे, इसके बावजूद रोहतक निवासी आज भी स्वच्छ पेयजल और उचित सीवरेज प्रणाली जैसी बुनियादी सुविधाओं से...
विधायक भारत भूषण बत्रा हरियाणा विधानसभा में रोहतक के नागरिक बुनियादी ढांचे से जुड़ा मुद्दा उठाते हुए। फाइल फोटो
Advertisement

Rohtak Infrastructure: पिछले दो दशकों में हरियाणा के दो दिग्गज नेता मनोहर लाल खट्टर और भूपेंद्र सिंह हुड्डा लगातार दो-दो कार्यकाल तक मुख्यमंत्री रहे, इसके बावजूद रोहतक निवासी आज भी स्वच्छ पेयजल और उचित सीवरेज प्रणाली जैसी बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं।

रोहतक से कांग्रेस विधायक भारत भूषण बत्रा ने एक बार फिर इस मुद्दे को उठाते हुए राज्य सरकार से 443 करोड़ रुपये की पानी और जलनिकासी संबंधी परियोजनाओं के अनुमानों को मंजूरी देने और जल्द से जल्द राशि जारी करने की मांग की।

Advertisement

रोहतक निवासी किन नागरिक समस्याओं से जूझ रहे हैं?

रोहतक के कई इलाकों में पेयजल की कमी और दूषित पानी की आपूर्ति गंभीर समस्या बनी हुई है। जगह-जगह सीवरेज का पानी बहता रहता है और जर्जर पाइपलाइनों के कारण गंदा पानी पीने के पानी में मिल जाता है। इसके अलावा, निचले क्षेत्रों में बरसात के मौसम में पानी भर जाता है क्योंकि वर्षा जल की निकासी के लिए की गई व्यवस्थाएं अपर्याप्त साबित हो रही हैं।

पानी की कमी, खराब सीवरेज और वर्षा जल निकासी व्यवस्था के पीछे क्या कारण हैं?

मौजूदा वाटरवर्क्स की पानी भंडारण क्षमता रोहतक की वर्तमान आबादी को पूरा करने में सक्षम नहीं है। सीवर पाइपलाइनें काफी पुरानी हो चुकी हैं और अपना उद्देश्य पूरा नहीं कर पा रही हैं। साथ ही, सीवरेज और स्टॉर्म वाटर डिस्पोजल पॉइंट्स पर कई घर और अन्य इमारतें बना दी गई हैं।

विधायक ने क्या मांग उठाई है?

रोहतक विधायक भारत भूषण बत्रा ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी व लोक निर्माण (भंडारण एवं सड़कें) मंत्री रणबीर गंगवा को पत्र लिखकर पानी की आपूर्ति और सीवरेज प्रणाली के पूर्ण सुधार की मांग की है। उन्होंने पत्र में कहा है कि लगभग 443 करोड़ रुपये की पेयजल और जलनिकासी परियोजनाएं राज्य प्राधिकरणों की मंजूरी का इंतजार कर रही हैं। विधायक ने उनसे आग्रह किया है कि अनुमान शीघ्र मंजूर कर धनराशि स्वीकृत की जाए ताकि ये परियोजनाएं जनहित में समय पर पूरी हो सकें।

परियोजना अनुमानों की स्थिति क्या है?

रोहतक शहर में पानी की आपूर्ति को बढ़ाने के लिए चार परियोजनाओं के 256.17 करोड़ रुपये के नए अनुमान संबंधित मुख्यालय में मंजूरी का इंतजार कर रहे हैं। इसी तरह, रोहतक की जलनिकासी प्रणाली को मजबूत करने के लिए सात परियोजनाओं के 187.07 करोड़ रुपये के नए अनुमान भी लंबित हैं।

क्या पत्रों का कोई असर हुआ है?

हरियाणा के जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी (PHE) और लोक निर्माण (भंडारण एवं सड़कें) मंत्री रणबीर गंगवा ने पीएचई आयुक्त और सचिव को तत्काल आवश्यक कार्रवाई करने और इस संबंध में कार्रवाई रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए हैं।

विधायक का क्या रुख है?

रोहतक विधायक का कहना है कि वे व्यक्तिगत रूप से मुख्यमंत्री से मिलेंगे और उनसे जरूरी मंजूरी व धनराशि की स्वीकृति प्रक्रिया को जल्द पूरा करने का अनुरोध करेंगे।

Advertisement
Tags :
Explainerharyana newsHindi NewsMLA Bharat Bhushan BatraRohtak development modelRohtak infrastructureRohtak Newsरोहतक बुनियादी ढांचारोहतक विकास माडलरोहतक समाचारविधायक भारत भूषण बत्राहरियाणा समाचारहिंदी समाचार
Show comments