मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Explainer: हरियाणा का विंटर एक्शन प्लान- क्या NCR की सांसें इस बार होंगी साफ?

Haryana Winter Action Plan: HSPCB ने विशेष रूप से गुरुग्राम और फरीदाबाद पर फोकस करते हुए प्लान तैयार किया है
सांकेतिक फाइल फोटो। ट्रिब्यून
Advertisement

Haryana Winter Action Plan: जैसे-जैसे सर्दियां नज़दीक आ रही हैं, हरियाणा विशेषकर गुरुग्राम और फरीदाबाद जैसे NCR जिले प्रदूषण के खतरनाक स्तर के लिए तैयार हो रहे हैं। बढ़ते AQI के चलते जीवन लगभग ठहर सा जाता है। ऐसे में राज्य सरकार ने विंटर एक्शन प्लान 2025-26 तैयार किया है, ताकि सर्दियों के महीनों में वायु गुणवत्ता को नियंत्रित किया जा सके।

क्या है विंटर एक्शन प्लान 2025-26?

हरियाणा ने इस महीने विंटर एक्शन प्लान 2025-26 लागू किया है। यह योजना अगले कुछ महीनों में वायु प्रदूषण में संभावित तेज़ वृद्धि से निपटने की विस्तृत रणनीति है। इसे हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (HSPCB) ने विशेष रूप से गुरुग्राम और फरीदाबाद पर फोकस करते हुए तैयार किया है। ये दोनों शहर हर साल सर्दियों में दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों की सूची में आते हैं। इसके पीछे मुख्य कारण हैं,  पराली जलाना, निर्माण कार्य, वाहन उत्सर्जन और औद्योगिक प्रदूषण।

Advertisement

पराली जलाने से निपटने के लिए क्या प्रावधान हैं?

किसानों के लिए प्रोत्साहन योजनाएं

गुरुग्राम और फरीदाबाद के लिए विशेष निर्देश क्या हैं?

धूल नियंत्रण के लिए भी बड़े कदम उठाए गए हैं

गुरुग्राम में स्प्रिंकलर्स की संख्या 8 से बढ़ाकर 40 की जा रही है, और 29 नई रोड स्वीपिंग मशीनें जोड़ी गई हैं, जिससे कुल संख्या 54 हो जाएगी। 850 से अधिक एंटी-स्मॉग गन्स निर्माण स्थलों पर लगाई जाएंगी। फरीदाबाद में स्प्रिंकलर्स 25 से बढ़ाकर 38, और 15 नई स्वीपर्स जोड़ी जाएंगी। यहां लगभग 190 एंटी-स्मॉग गन्स पहले से बड़े प्रोजेक्ट्स पर कार्यरत हैं। दोनों शहरों में “लो-इमिशन ज़ोन” (कम प्रदूषण क्षेत्र) का भी परीक्षण किया जाएगा, जहां उच्च प्रदूषण वाले वाहनों का प्रवेश सीमित होगा। राज्यभर में अब तक 22 अधिकृत स्क्रैपिंग सेंटर्स कार्यरत हैं, और 9,700 स्क्रैप सर्टिफिकेट जारी किए जा चुके हैं, ताकि वाहन मालिकों को नए वाहन खरीदने पर टैक्स रिबेट मिल सके।

Advertisement
Tags :
ExplainerGurugram NewsHaryana's Winter Action PlanHindi NewsPollution in NCRSmog Control Planएक्सप्लेनरएनसीआर में प्रदूषणगुरुग्राम समाचारस्माग नियंत्रण योजनाहरियाणा का विंटर एक्शन प्लानहिंदी समाचार
Show comments